Bigg Boss में घुसकर रोना-धोना मचाने लगे ये 7 कंटेस्टेंट, बच्चों की तरह गिड़गिड़ाकर की बाहर निकलने की गुजारिश
Bigg Boss Contestants who are called cry babies: रियलिटी शो बिग बॉस के इतिहास में अभी तक ऐसे कई कंटेस्टेंट आए हैं, जिन्हें क्राय बेबीज यानी रोने धोने वाले बच्चों का टैग मिल चुका है। यहां इन पर एक नजर डालते हैं।
बिग बॉस में आकर खूब रोए ये स्टार्स
बिग बॉस के घर में हमें स्टार्स की रियल पर्सनैलिटी दिखाई देती हैं। बिग बॉस रियलटी शो के इतिहास में अभी तक ऐसे कई कंटेस्टेंट रहे हैं जिन्होंने पूरे सीजन में जमकर रोना धोना मचाया है। इन कंटेस्टेंट को क्राय बेबी भी कहा जाता रहा है। यहां ऐसे ही कंटेस्टेंट की इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
श्रीसंत (Sreesanth)
क्रिकेटर श्रीसंत भी बिग बॉस 12 में नजर आए थे। बिग बॉस के घर में उन्हें कई बार हमने जिद्द करते हुए देखा था। वह काफी रोना धोनी भी मचा चुके हैं।
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar)
दीपिका कक्कड़, बिग बॉस सीजन 12 की विनर हैं, सीजन के आखिर में उन्होंने काफी अच्छी गेम खेली। हालांकि सीजन की शुरुआत में उन्होंने काफी रोना धोना मचाया था।
आरती सिंह (Aarti Singh)
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट आरती सिंह को भी क्राय बेबी कहा जाता था। क्योंकि पूरे सीजन में ही वह काफी रोती रही थीं।
एमसी स्टैन (MC Stan)
एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 का खिताब अपने नाम किया था। रैपर को पूरे सीजन में कंटेस्टैंट्स ने ज्यादातर रोते हुए ही देखा था।
जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin)
टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन को भी बिग बॉस 14 में काफी रोते धोते देखा गया था। इस वजह से एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया गया था।
bj (8)
Starlink Vs Jio: स्पीड के मामले में कौन है बादशाह?
Nov 16, 2024
AI: ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गए हाथी, देखिए जब शेरनी भी पहुंच गई तो क्या हुआ
T20 में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी, टॉप पर है ये खिलाड़ी
होटल और मोटल में क्या अंतर होता है, नहीं जानते होंगे आप
UP में ले लो मालदीव का मजा, बरेली से सिर्फ 2 घंटे दूर मना आओ हनीमून, स्वर्ग से सुंदर है जगह
Bigg Boss 18 में शातिर दिमाग चला रहे इन सितारों का पढ़ाई में था ऐसा हाल, एक ने तो 10वीं में छोड़ दिया था स्कूल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited