'घर के रहे ना घाट के' बॉलीवुड में शाहरुख खान बनने का सपना लेकर आए थे ये एक्टर, पहली फुर्सत में ले लिया यूटर्न

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री जितनी अच्छी बाहर से नजर आती है, उसके अंदर उतने ही कंटीले तार बिछे हुए हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान की तरह हर कोई यहां राज करने के सपने ही देखकर आता है। हालांकि काफी कम ही इसमें सफल हो पाते हैं। ऐसे कई बॉलीवुड एक्टर्स हैं जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के बाद न ही 'घर के रहे न घाट के'।

इन स्टार्स ने देखा शाहरुख बनने का सपना
01 / 08

इन स्टार्स ने देखा शाहरुख बनने का सपना

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान शोहरतों की बुलंदियों तक पहुंच चुके हैं। हर कोई अब एक्टर की तरह ही एक सफल करियर चाहता है। सभी एक्टर यहां राज करने के सपने ही देखकर आता है। हालांकि काफी कम ही इसमें सफल हो पाते हैं। ऐसे कई बॉलीवुड एक्टर्स हैं जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के बाद न ही अपना करियर हिट नहीं बना पाए।और पढ़ें

आफताब शिवदासानी Aftab Shivdasani
02 / 08

आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani)

बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ने भी शुरुआत में एक बड़ा स्टार बनने का ही सपना देखा था, हालांकि एक्टर ने एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देकर इसे चकनाचूर कर दिया।

राहुल रॉय Rahul Roy
03 / 08

राहुल रॉय (Rahul Roy)

बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय ने फिल्म आशिकी के साथ सुपरहिट एंट्री दी थी। हालांकि एक हिट मूवी देने के बाद एक्टर हवा के झोंके की तरह बॉलीवुड से गायब हो गए।

जैकी भगनानी Jackky Bhagnani
04 / 08

जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani)

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर जैकी भगनानी ने भी एक्टिंग करियर में अपनी किस्मत आजमाने की पूरी कोशिश की हालांकि वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए।

अध्ययन सुमन Adhyayan Suman
05 / 08

अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman)

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने भी बॉलीवुड में एक हिट करियर का सपना देखा था। हालांकि एक्टर कुछ फिल्मों में काम करने के बाद ही बॉलीवुड से आउट हो गए।

हर्षवर्धन कपूर Harshvardhan Kapoor
06 / 08

हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor)

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर का करियर भी फिल्मों में नहीं चल पाया। अब एक्टर पूरी तरह से इंडस्ट्री से बाहर होते दिख रहे हैं।

मिमोह चक्रवर्ती Mimoh Chakraborty
07 / 08

मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty)

बॉलीवुड एक्टर मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने भी बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश की थी, हालांकि एक्टर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और बाहर हो गए।

जायेद खान Zayed Khan
08 / 08

जायेद खान (Zayed Khan)

शाहरुख खान की सुपरहिट 'फिल्म मैं हूं न' से डेब्यू करने वाले जायेद खान का बॉलीवुड में करियर ज्यादा नहीं चल पाया। उन्होंने भी बड़ा स्टार बनने का सपना देखा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited