पति के भाई को देवर कम दोस्त ज्यादा मनाती है बॉलीवुड की ये हसीनाएं, एक तो वेकेशन पर भी लेकर जाती है साथ

​भाभी और देवर के बीच का रिश्ता काफी ज्यादा अनोमल है। जब एक लड़की अपने मायके से अपने भाई को छोड़कर आती है तो उसको अपने ससुराल में देवर के रूप में भाई मिलता है। आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो अपने देवर को देवर कम और दोस्त ज्यादा मानती हैं।

पति के भाई को देवर कम दोस्त ज्यादा मनाती है बॉलीवुड की ये हसीनाएं एक तो वेकेशन पर भी लेकर जाती है साथ
01 / 07

पति के भाई को देवर कम दोस्त ज्यादा मनाती है बॉलीवुड की ये हसीनाएं, एक तो वेकेशन पर भी लेकर जाती है साथ

पति के घर में सिर्फ देवर ही एक ऐसा शख्स होता है जो तीन-तीन रिश्ता निभाता है। एक देवर,भाई, दोस्त। देवर भाई और दोस्‍त बनकर अपनी भाभी के लिए चीजों को आसना बना देता है। वहीं भाभी भी अपने देवर के लिए मां और बहन बन जाती है। आज हम आपको बॉलीवुड के बेस्ट भाभी और देवर की जोड़ी बताते वाले हैं। इन भाभी और देवर को देखकर सभी काफी ज्यादा तारीफ भी करते हैं। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन भाभी देवर का नाम शामिल है।

कैटरीना कैफ-सनी कौशल
02 / 07

कैटरीना कैफ-सनी कौशल

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संग सात फेरे लिए है। जिस कारण सनी कौशल (Sunny Kaushal) एक्ट्रेस के देवर बन गए हैं। दोनों के बीच अब काफी अच्छी बॉन्डिंग है। कैट सनी को लेकर वेकेशन पर भी जाती है।

मीरा राजपूत -ईशान खट्टर
03 / 07

मीरा राजपूत -ईशान खट्टर

इस लिस्ट में मीरा राजपूत और ईशान खट्टर का नाम भी शामिल है। बता दें दोनों के बीच देवर से ज्यादा दोस्त का रिश्ता है। साथ ही दोनों के बीच ज्यादा उम्र का अंतर नहीं है। मीरा राजपूत अपने देवर ईशान खट्टर से उम्र में एक साल ही बड़ी हैं।

विद्या बालन-आदित्य रॉय कपूर
04 / 07

विद्या बालन-आदित्य रॉय कपूर

विद्या बालन और आदित्य रॉय कपूर भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं है। विद्या बालन और आदित्य रॉय कपूर भी एक दूसरे के साथ दोस्ती वाली रिश्ता भी शेयर करते हैं। ये देवर-भाभी की जोड़ी अक्सर कई मौकों पर एक साथ स्पॉट होती है।

वरुण धवन-जाह्नवी देसाई
05 / 07

वरुण धवन-जाह्नवी देसाई

वरुण धवन और उनकी भाभी जाह्नवी देसाई के बीच भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है। वरुण अपनी भाभी से बेहद प्यार करते हैं। इन दोनों की उम्र में भी ज्यादा अंतर नहीं है।

अनिल कपूर-श्रीदेवी
06 / 07

अनिल कपूर-श्रीदेवी

इस लिस्ट में अनिल कपूर और श्रीदेवी का नाम शामिल है। भले ही एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन जब वो इस दुनिया में थी। तो एक्ट्रेस अपने देवर अनिल कपूर के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती थी।

रानी मुखर्जी-उदय चोपड़ा
07 / 07

रानी मुखर्जी-उदय चोपड़ा

रानी मुखर्जी और उदय चोपड़ा भी एक अच्छे भाभी देवर के साथ-साथ एक अच्छे दोस्त है। फैंस दोनों के बॉन्ड को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। रानी मुखर्जी ने उदय चोपड़ा के भाई फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा से संग शादी रचाई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited