इन स्टार्स ने सुपरहिट फिल्मों को लात मारकर बीच समंदर में डुबा दी अपनी नैया, सलमान नहीं ये स्टार बनने वाला था चुलबुल पांडे

Bollywood celebs rejected Superhit Movies: रणदीप हुड्डा से लेकर इमरान खान और आलिया भट्ट तक हम यहां उन स्टार्स की लिस्ट पर नजर डालने वाले हैं, जिनके हाथ कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म लगने वाली थीं। पर खराब किस्मत और फैसलों ने ऐसा नहीं होने दिया। यहां हम इसपर नजर डालते हैं।

इन स्टार्स के हाथ से छूटीं सुपरहिट फिल्में
01 / 08

इन स्टार्स के हाथ से छूटीं सुपरहिट फिल्में

बॉलीवुड में टैलेंट के साथ ही किस्मत भी काफी मायने रखती हैं। यहां हम उन स्टार्स के नामों पर नजर डालने वाले हैं, जिनके हाथ से कई सुपरहिट फिल्में फिसल गईं। इसके पीछे कई कारण रहे पर इन फिल्मों को छोड़ना इन स्टार्स के लिए काफी खराब रहा है। सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग उनसे पहले 2 स्टार्स को ऑफर हुई थी। यहां हम इन स्टार्स के नाम पर नजर डालते हैं।और पढ़ें

रणदीप हुड्डा Randeep Hooda
02 / 08

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को फिल्म दबंग ऑफर होने वाली थी। डायरेक्टर अभिनव कश्यप सलमान से पहले उन्हें कास्ट करने वाले थे। पर अरबाज के साथ एक बातचीत के बाद सलमान को फिल्म में कास्ट कर लिया गया।

आलिया भट्ट Alia Bhatt
03 / 08

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को मैडडॉक यूनिवर्स की फिल्म मुंज्या ऑफर होने वाली थी। हालांकि स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव हुआ और ये रोल शरवरी वाघ को दे दिया गया।

ऋतिक रौशन Hrithik Roshan
04 / 08

ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan)

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रौशन को भी फिल्म बंटी और बबली ऑफर हुई थी। पर एक्टर ने इस मूवी को करने से मना कर दिया। क्योंकि वह चाहते थे कि यह फिल्म आदित्य चोपड़ा डायरेक्ट करें।

आमिर खान Aamir Khan
05 / 08

आमिर खान (Aamir Khan)

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को यश चोपड़ा ने फिल्म डर ऑफर की थी। पर आमिर चाहते थे कि वह सनी देओल के साथ बैठकर मूवी की कहानी सुने। पर ऐसा नहीं हुआ और फिल्म शाहरुख खान को मिल गई।

इरफान खान Irrfan Khan
06 / 08

इरफान खान (Irrfan Khan)

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान को फिल्म एयरलिफ्ट ऑफर हुई थी। पर उन्होंने डायरेक्टर को खुद कहा था कि वह उनकी जगह अक्षय कुमार को कास्ट कर लें। ताकी फिल्म को अच्छा कलेक्शन मिले।

इमरान खान Imran Khan
07 / 08

इमरान खान (Imran Khan)

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान को फिल्म वेक अप सिड ऑफर होने थी। अयान मुखर्जी ने उनकी फिल्म जाने तू जाने न देखी और डिसाइड किया कि वह इस फिल्म को उनकी जगह रणबीर कपूर को ऑफर करेंगे।

सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput
08 / 08

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म औरंगजेब ऑफर हुई थी। उन्हें इस मूवी की कहानी भी पसंद आई थीं, पर फिल्म के साथ उन्हें 3 मूवीज का कॉन्ट्रेक्ट भी साइन करना था। जिसे करने से उन्होंने मना कर दिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited