धक्के मारकर सीरियल से बाहर निकाले गए ये TV स्टार्स, हिना खान को तो बोल दिया था 'कल से मत आना..'
ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कुछ समय पहले ही हिना खान को शो से बाहर निकाले जाने पर रिएक्ट किया है। प्रोड्यूसर ने साफ बताया कि एक्ट्रेस की जिद के चलते उन्हें शो से निकाल दिया गया था। ऐसे टीवी के और भी सितारे हैं जिन्हें मेकर्स से दुश्मनी के चलते एक पल में ही चलते शो से बाहर कर दिया। आइए इन स्टार्स की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

शो ने निकाले गए ये TV स्टार्स
ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कुछ समय पहले ही हिना खान को शो से बाहर निकाले जाने पर रिएक्ट किया है। प्रोड्यूसर ने साफ बताया कि एक्ट्रेस की जिद के चलते उन्हें शो से निकाल दिया गया था। ऐसे टीवी के और भी सितारे हैं जिन्हें मेकर्स से दुश्मनी के चलते एक पल में ही चलते शो से बाहर कर दिया। आइए इन स्टार्स की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

पारस कलनावर (Paras Kalnawat)
टीवी एक्टर पारस कलनावर ने भी अनुपमा के मेकर्स को बिना बताए ही एक रियलिटी शो साइन कर लिया था, जिसके बाद मेकर्स ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक्टर को चलते शो से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया।

हिना खान (Hina Khan)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही ने बताया कि हिना खान ने कुछ लाइन्स बोलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें कल से सेट पर ना आने को कह दिया था। हालांकि एक्ट्रेस ने तब शो छोड़ने से इनकार किया और आती रहीं, हालांकि बाद में उन्हें बाहर कर दिया गया।

शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha)
टीवी एक्टर और कवि शैलेश लोढ़ा को हिट टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का रोल निभाने के लिए जाना जाता है, हालांकि मेकर्स से कुछ अनबन के बाद एक्टर को बाहर को रास्ता दिखा दिया था।

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)
टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को शो भाभी जी घर पर हैं में काफी पसंद किया जा रहा था, हालांकि मेकर्स से अनबन के बाद उन्हें चलते शो से बाहर निकाल दिया था, जिसका खुलासा खुद शिल्पा ने किया था।

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)
ऐश्वर्या शर्मा को भी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में दर्शक पसंद कर रहे थे हालांकि रियलिटी शो में एंट्री की वजह से मेकर्स उनसे नाराज हो गए थे और उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।

धीरज धूपर (Dheeraj Dhoper)
कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर को भी क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते मेकर्स ने चलते शो से ही बाहर कर दिया गया था। एक्टर को शो से बाहर करने का कारण ठीक तरह से सामने नहीं आया है।

आशिष महरोत्रा (Ashish Mehrotra)
अनुपमा फेम एक्टर आशीष मेहरोत्रा (Ashish Mehrotra) भी रियलिटी शो के चक्कर में अनुपमा से बाहर कर दिया गया है। एक्टर को चलते शो से मेकर्स ने बाहर कर दिया गया है।

भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले कैसा है WTC प्वाइंट्स टेबल का हाल

कसूरी मेथी के बिना अधूरी है ये 6 रेसिपी, डालते ही मिल जाता है देसी स्वाद, फटाफट नोट कर लें रेसिपी

स्मृति मंधाना का इंग्लैंड में धमाकेदार टी20 शतक, विराट-रोहित के क्लब में हुईं शामिल

डली थी 72 प्रकार की मिर्च, सबसे तीखी सब्जी का एक कौर खाते ही शख्स के साथ जो हुआ, देखकर कांप उठेंगे

19 साल के प्रिटोरियस ने डेब्यू पर ही तोड़ दिया 61 साल पुराना रिकॉर्ड

SA vs ZIM First Test Day 1 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे के खिलाफ की धमाकेदार शुरुआत, प्रीटोरियस और बॉश ने जड़े शानदार शतक

दिल्ली में मानसून को पहुंचने में इस वजह से हुई देरी, लेकिन अब भीगने को हो जाए तैयार, गर्मी को करें टाटा बाय-बाय

बेअदबी से जुड़े मामलों में कड़ी सजा के लिए सख्त कानून लाएगी पंजाब सरकार, CM मान का ऐलान

संविधान की प्रस्तावना अपरिवर्तनीय, आपातकाल के दौरान प्रास्तावना में जोड़े गए शब्द नासूर- जगदीप धनखड़

भोपाल सड़क हादसे में जान गवाने वाले बिजनेसमैन के परिवार को बड़ी राहत, 67.72 लाख का मिलेगा मुआवजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited