One-Night Stand कर चुके हैं रणवीर सिंह सहित ये बॉलीवुड स्टार्स, लाज शर्म छोड़कर खुलेआम किया था ऐलान

​विदेशी कल्चर में और फिल्मों में वन नाइट स्टैंड की स्टोरी दिखानी और वन नाइट स्टैंड करना बहुत आम बात है, लेकिन भारत में असल जिंदगी में ऐसा करना बड़ी बात है। वही कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो अक्सर अपनी निजी जिंदगी के कारण चर्चा में बने रहते हैं।

01 / 08
Share

One-Night Stand कर चुके हैं रणवीर सिंह सहित ये बॉलीवुड स्टार्स, लाज शर्म छोड़कर खुलेआम किया था ऐलान

विदेशी कल्चर में भले ही वन नाइट स्टैंड आम बात हो, लेकिन भारत में ये अभी भी आम बात नहीं है। फिल्मों में ऐसा अक्सर दिखाया जाता है, लेकिन रियल लाइफ में ऐसा करना बड़ी बात है। वही कुछ स्टार्स हैं जो रियल लाइफ में वन नाइट स्टैंड कर चुके हैं। इन स्टार्स ने खुद ही इस बात का खुलासा कुछ शोज और मीडिया इंटरव्यूज में किया था। आइए जानते हैं इस लिस्ट में रणवीर सिंह के अलावा कौन-कौन हैं जो वन नाइट स्टैंड कर चुके हैं। 1 ऐसा कपल भी है जिसे वन नाइट स्टैंड करने के बाद प्यार हो गया और वो अब खुशी-खुशी अपना जीवन बिता रहे हैं।

02 / 08
Share

इमरान हाशमी (emraan hashmi)

रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड के सुपरस्टार में से इमरान हाशमी भी 'वन नाईट स्टैंड' कर चुके हैं। एक्टर ने इस बात को एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था। इस बात को लेकर एक्टर खूब ज्यादा चर्चा में आ गए थे।

03 / 08
Share

सनी लियोनी ( sunny leone)

सनी लियोनी भी अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। रिपोर्ट के अनुसार सनी लियोनी भी शादी से पहले वन नाइट स्टैंड कर चुकी हैं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने ही किया था।

04 / 08
Share

रणवीर सिंह ( Ranveer Singh)

कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के साथ घर बसाने से पहले वन नाइट स्टैंड कर चुके हैं। बता दें इस बात का खुलासा एक्टर ने कॉफी विद करण में किया था।

05 / 08
Share

कृष्णा अभिषेक (krishna abhishek)

बॉलीवुड और टीवी एक्टर कृष्णा अभिषेक ने भी वन नाइट स्टैंड किया है। उन्होंने खुलासा किया था कि वन नाइट स्टैंड के बाद ही उन्हें कश्मीरा शाह से प्यार हुआ था।

06 / 08
Share

शर्लिन चोपड़ा (sherlyn chopra)

शर्लिन चोपड़ा अपनी बोल्ड फोटोज और अपने बयान को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने भी खुलासा किया था कि वो वन-नाइट स्टैंड कर चुकी हैं।

07 / 08
Share

आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur)

बॉलीवुड के डैशिंग स्टार आदित्य रॉय कपूर अपने रिलेशनशिप के कारण अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। आदित्य रॉय कपूर ने एक बार इस बारे में खुलकर बात कही थी। उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया है, लेकिन उन्हें वन-नाइट स्टैंड से कोई परेशानी नहीं है। उनके अनुसार वन-नाइट स्टैंड में कुछ भी गलत नहीं है।

08 / 08
Share

कश्मीरा शाह (kashmira shah)

टीवी स्टार कश्मीरा शाह ने कृष्णा अभिषेक के साथ वन नाइट स्टैंड किया था। बता दें इस वन नाइट स्टैंड के बाद इनकी प्रेम कहानी शुरू हो गई थी। अब ये कपल जुड़वां बेटों के माता-पिता हैं।