अमीरियत के घमंड में चूर ये बॉलीवुड स्टार्स अपने बच्चों की झोली में डाल देते हैं करोड़ों के गिफ्ट, पैसे को समझते हैं हाथ का मैल
चाहे वो आम इंसान हो या बड़ा स्टार सभी अपने बच्चों को काफी प्यार करते हैं और हमेशा कुछ ना कुछ अपने बच्चों को गिफ्ट देना चाहते हैं। आज हम आपको ऐसी सितारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने बच्चों को लाखों-करोड़ों के गिफ्ट दिए हैं।
अमीरियत के घमंड में चूर ये बॉलीवुड स्टार्स अपने बच्चों की झोली में डाल देते हैं करोड़ों के गिफ्ट, पैसे को समझते हैं हाथ का मैल
हर माता-पिता चाहते हैं कि वो अपने बच्चों को गिफ्ट दें। हर माता-पिता सोचते हैं कि उनके बच्चों को कभी किसी चीज की कमी ना हो। वहीं सेलिब्रिटी भी अपने छोटे बच्चों को भी लाखों-करोड़ों के गिफ्ट देते हैं। सेलिब्रिटी कम उम्र से ही सेलिब्रिटी बन जाते हैं। हमेशा फैंस उनकी झलक देखन के लिए बेकरार रहते हैं। आज हम आपको ऐसे सेलिब्रिटी के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने बच्चों को लाखों-करोड़ो के गिफ्ट दिए है। चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन सेलिब्रिटी और उनके बच्चों का नाम शामिल है।
तैमूर अली खान को मिली थी 1.32 करोड़ की जीप
करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान को सभी बहुत पसंद करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार तैमूर के पहले जन्मदिन पर सैफ अली खान ने उन्हें जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी उपहार में दी थी। जिसकी कीमत 1.32 करोड़ है।
रानी मुखर्जी ने बेटी को दिए थे 2 बंगले
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने अपनी बेटी के जन्म के तुरंत बाद उसे दो बंगले गिफ्ट में दिए थे। मुंबई के जुहू में ये दोनों बंगले है। जिसकी कीमत करोड़ों में है।
कारों और बंगले की मालकिन हैं आराध्या
रिपोर्ट के अनुसुार आराध्या बच्चन को पहले बर्थडे पर मम्मी-पापा यानी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने एक लाल रंग की मिनी कूपर कार और एक ऑडी ए8 गिफ्ट में दी थी। इसके अलावा पोती को अमिताभ बच्चन ने गिफ्ट में बंगला दिया था।
सुहाना और आर्यन खान के पास भी हैं लक्जरी कार
आर्यन खान को किंग खान ने ऑडी A6 गिफ्ट में दी थी। रिपोर्ट के अनुसार इस ऑडी की कीमत 70.41 लाख रुपये है। वहीं शाहरुख खान ने सुहाना खान को मर्सिडीज-बेंज GLE 43 AMG कूप गिफ्ट में दी थी। जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है।
वियान कुंद्रा के पास है लेम्बोर्गिनी
रिपोर्ट्स के अनुसार शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने अपने बेटे वियान कुंद्रा को 3.21 करोड़ रुपये की कीमती लेम्बोर्गिनी गिफ्ट में दी थी।
राहा के नाम है एक बंगला
रिपोर्ट के अनुसार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा को 250 करोड़ का एक बंगला गिफ्ट किया था। ये बंगला बॉलीवुड सितारों में सबसे महंगे बंगले में एक है।
गुलाबी गुसलखाने में नहाते हैं करण जौहर, बाथरूम में ही रख डाला Tiffin Box तो कागज फाइल का डेकोरेशन देख पकड़ लेंगे सिर, अतरंगी है पसंद
प्रिंस नरुला-युविका चौधरी ने बेटी संग मनाई लोहड़ी 2024, महीनों बाद मिटी गलतफहमी
भारत-इंग्लैंड T20 सीरीज में सूर्यकुमार बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, बस करना होगा इतना काम
लिवर की गंदगी को खींच निकालती है ये चाय, रोज बस 1 कप पिएंगे तो बेहतर काम करेगा Liver
पानी से बिजली कैसे बनती है?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited