बुढ़ापे में लाज शर्म छोड़कर इन सितारों ने दिया Kissing सीन, Aishwarya Rai के ससुर भी नहीं थे पीछे
आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बुढ़ापे में लाज शर्म छोड़कर ऑनस्क्रीन भर-भरकर किसिंग सीन दिए है। इन किसिंग सीन ने खूब बवाल मचाया था। इस लिस्ट में बड़े-बड़े सितारे भी शामिल है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से सितारे शामिल है, जिनके किसिंग सीन से बवाल मचा था।
बुढ़ापे में लाज शर्म छोड़कर इन सितारों ने दिया Kissing सीन, Aishwarya Rai के ससुर भी नहीं थे पीछे
ऐसा कहा जाता है कि उम्र केवल एक नंबर है। प्यार तो किसी भी उम्र में किया जाता है। ऐसी चीजें फिल्मों में भी दिखाई जाती है कि सितारों को किसी भी उम्र में प्यार हो जाता है। वही आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बुढ़ापे में लाज शर्म छोड़कर ऑनस्क्रीन भर-भरकर किसिंग सीन दिए है। इन किसिंग सीन ने खूब बवाल मचाया था। इस लिस्ट में बड़े-बड़े सितारे भी शामिल है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से सितारे शामिल है, जिनके किसिंग सीन से बवाल मचा था। और पढ़ें
शबाना आजमी
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन था। जो काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ था। शबाना आजमी 73 साल की उम्र में भी बोल्ड सीन देकर खूब सुर्खियां बटोरी थी।
अमिताभ बच्चन
इन दिनों सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपने परिवार के कारण काफी ज्यादा चर्चा में है। आपको बता दें कि ऑनस्क्रीन बिग बी ने बोल्ड किसिंग सीन दिया था, जिसके बाद काफी चर्चा हुई थी। अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस जिया खान के साथ ये किसिंग सीन दिया था।
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने-जाते हैं, लेकिन नसीरुद्दीन शाह ने भी अपनी लाइफ में बोल्ड किसिंग सीन दिया था, जिसके बाद काफी बवाल मचा था। एक्टर ने ये बोल्ड सीन फिल्म द डर्टी पिक्चर में दिया था।
विनोद खन्ना
विनोद खन्ना इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उन्हें आज भी उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए याद किया जाता है। बता दें विनोद खन्ना ने भी ऑनस्क्रीन किसिंग सीन दिया था। बता दें एक्टर ने फिल्म दयावान में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित संग ये सीन किया था।
सलमान खान
सलमान खान 55 साल की उम्र में भी एक्शन फिल्मों में नजर आते है, लेकिन अब वो भी बुढ़ापे के दहलीज में कदम रख चुके हैं। बता दें सलमान खान ने राधे में अदाकारा दिशा पाटनी को पहली बार किस किया था। उनका ये किसिंग सीन जमकर वायरल हुआ था।
अजय देवगन
अजय देवगन हमेशा एक्शन और गंभीर फिल्मों में नजर आते हैं। फैंस उनकी एक्टिंग काफी पसंद करते हैं। मानो ऐसा लगता था कि एक्टर ने ये ठान कर बैठा है कि वो फिल्मों में किसिंग सीन नहीं देंगे, लेकिन उन्होंने फिल्म शिवाय में ये बातों को तोड़कर जमकर किसिंग सीन दिया।
काजोल
अजय देवगन तो अजय देवगन उनकी पत्नी भी इस मामले में पीछे नहीं थी। काजोल ने भी ऑनस्क्रीन बोल्ड किसिंग सीन दिए हैं, जिसकी जमकर चर्चा हुई थी। द ट्रायल में एक्ट्रेस एली खान के साथ लिप-लॉक करती नजर आईं थी।
THAR गाड़ी का नाम तो खूब सुना, अब मतलब भी जान लीजिए
Jan 11, 2025
महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था NSG ने संभाली, आतंकी हमलों से बचाव की ट्रेनिंग की; ATS-NDRF भी तैनात
SA20 में 18 साल के खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में मचाया धमाल
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ये खिलाड़ी बना सूर्या का सेनापति
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का ऐलान, ऐसी होगी सूर्या की प्लेइंग-11
गंगा किनारे प्रयागराज तो यमुना किनारे दिल्ली, जानें किस नदी पर बसा कौन-सा शहर
पृथ्वी का कैसे मापते हैं तापमान? जल रहा लॉस एंजिलिस; सबसे गर्म साल रहा 2024
Pakistan: क्या इमरान खान जेल से रिहा होकर घर में रहेंगे नजरबंद? रक्षा मंत्री ने एक-एक कर दी सारी जानकारी
Maha Kumbh 2025: 'चलो प्रयागराज महाकुंभ चलें' गाना लॉन्च, साईं ब्रदर्स ने बनाया थीम सॉन्ग
'यंग इंडिया' के लिए काम के घंटों का कॉन्सेप्ट एकदम गलत, OYO फाउंडर ने क्यों कही ये बात
भारत की सिर्फ एक मीटिंग से उड़ गई पाकिस्तान की नींद, इस्लामाबाद में बंद कमरों में बैठकों का दौर शुरू!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited