‘कटप्पा’ नहीं बॉलीवुड को धूल चटा चुके हैं साउथ के ये खूंखार विलेन, चुटकी बजाकर कमाए थे करोड़ों रुपये
बॉलीवुड के साथ-साथ आजकल साउथ का भी बोलबाला है। फैंस बॉलीवुड के अलावा साउथ की भी मूवी देखना बहुत पसंद करते हैं। साउथ की फिल्में भी समय-समय पर रिलीज होती है, जिसे फैंस बहुत प्यार देते हैं। साउथ की फिल्मों में फैंस एक्टर से ज्यादा विलेन को देखना पसंद करते हैं।

साउथ के ये खूंखार विलेन
बॉलीवुड के साथ-साथ आजकल साउथ का भी बोलबाला है। फैंस बॉलीवुड के अलावा साउथ की भी मूवी देखना बहुत पसंद करते हैं। साउथ की फिल्में भी समय-समय पर रिलीज होती है, जिसे फैंस बहुत प्यार देते हैं। साउथ की फिल्मों में फैंस एक्टर से ज्यादा विलेन को देखना पसंद करते हैं। जब फिल्म रिलीज होने वाली रहती हैं तो लोग ये सोचने लगते हैं कि इस फिल्म में विलेन कौन बनेगा। वही आज हम आपको साउथ के कुछ ऐसे विलेंस के बारे में बताएंगे जो बॉलीवुड के एक्टर्स को धूल चटा चुके हैं। इन विलेंस का किरदार फैंस को बहुत ही ज्यादा भाया था।

द फैमिली मैन में विलेन
किशोर साउथ के एक जाने माने अभिनेता हैं। इन्हें हिंदी दर्शकों के बीच मनोज वाजपाई की सुपरहिट वेब सीरीज द फैमिली मैन में विलेन के रोल में नजर आए थे।

पृथ्वीराज सुकुमारन
पृथ्वीराज सुकुमारन हाल ही में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में विलेन का किरदार निभाते नजर आए थे। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने मास्क वाले विलेन का रोल निभाया था, जो फिल्म में पहले दोस्त होता है और फिर बाद में दुश्मन बन जाता है।

प्रदीप रावत
प्रदीप रावत ‘अग्निपथ’, ‘बागी’, ‘कोयला’, ‘मेजर साब’, ‘सरफरोश’ समेत कई बड़ी फिल्में में विलेन बन चुके हैं। उन्हें फिल्म ‘गजनी’ के लिए जाना जाता है।

प्रकाश राज
प्रकाश राज बहुत बार विलेन के रोल में नजर आ चुके हैं, उन्होंने ‘वॉन्टेंड’ में गनी भाई और ‘दबंग 2’ में भी विलेन का किरदार निभाया था। वह‘सिंघम’ में भी दिखाई दिए थे।

जगपति बाबू
जगपति बाबू‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। 2014 से पहले जगपति बाबू का करियर काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा था, लेकिन विलेन बनकर उन्होंने बाजी पलट दी।

राणा दग्गुबाती
राणा दग्गुबाती ‘हाउसफुल 4’ में खूंखार विलेन के रोल में नजर आए थे। उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा था। वो फिल्म में अलग-अलग दो अवतार में दिखाई दिए हैं। पहला- राजा गामा और दूसरा- पप्पू रंगीला।

विजय सेतुपति
विजय सेतुपति ने ‘जवान’ में का विलेन का किरदार निभाया था, जिसका नाम काली गायक्वाड़ था, उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस को पागल कर दिया था। इससे पहले विजय भवानी, वेधा और संधानम जैसे कई फिल्मों में नेगेटिव रोल निभा चुके हैं।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

शरीर में जमा चर्बी और कोलेस्ट्रॉल का एक साथ सफाया कर सकती है ये चीज, पहले जान लें खाने का सही तरीका

2 राज्य 6 जिले करीब 40 नए स्टेशन, बिहार में बिछने वाली हैं 315 किमी. लंबी रेल लाइनें; किसानों की भरेगी तिजोरी!

भारत को दो हिस्सों में बांटती है ये नदी, जानें कितनी है लंबाई

63 साल के सुनील शेट्टी फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, ऐसा खाना खाकर दिखते हैं 40 जैसे यंग

Chaitra Navratri 2025 Day 1 Maa Shailputri Aarti, Katha: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की करें पूजा, यहां देखें इनकी आरती और कथा

Happy Navratri Vrat 2025 Wishes Images, Quotes: शेर पर सवार होकर आईं मां.. आज चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये 10+ कोट्स, इमेज

मुख्तार गैंग का शूटर अनुज कन्नौजिया मारा गया, लंबे समय से जमशेदपुर में छिपकर रह रहा था इनामी बदमाश

Pakistan: पाकिस्तानी सेना ने विद्रोहियों के नाम पर अपने ही नागरिकों को ड्रोन से बनाया निशाना? खैबर पख्तूनख्वा में 12 की मौत

Chaitra Navratri 2025 Puja Mantra And Shlok: चैत्र नवरात्रि में इन मंत्रों और श्लोकों से करें मां अंबे की उपासना, हर मनोकामना होगी पूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited