‘कटप्पा’ नहीं बॉलीवुड को धूल चटा चुके हैं साउथ के ये खूंखार विलेन, चुटकी बजाकर कमाए थे करोड़ों रुपये
बॉलीवुड के साथ-साथ आजकल साउथ का भी बोलबाला है। फैंस बॉलीवुड के अलावा साउथ की भी मूवी देखना बहुत पसंद करते हैं। साउथ की फिल्में भी समय-समय पर रिलीज होती है, जिसे फैंस बहुत प्यार देते हैं। साउथ की फिल्मों में फैंस एक्टर से ज्यादा विलेन को देखना पसंद करते हैं।
साउथ के ये खूंखार विलेन
बॉलीवुड के साथ-साथ आजकल साउथ का भी बोलबाला है। फैंस बॉलीवुड के अलावा साउथ की भी मूवी देखना बहुत पसंद करते हैं। साउथ की फिल्में भी समय-समय पर रिलीज होती है, जिसे फैंस बहुत प्यार देते हैं। साउथ की फिल्मों में फैंस एक्टर से ज्यादा विलेन को देखना पसंद करते हैं। जब फिल्म रिलीज होने वाली रहती हैं तो लोग ये सोचने लगते हैं कि इस फिल्म में विलेन कौन बनेगा। वही आज हम आपको साउथ के कुछ ऐसे विलेंस के बारे में बताएंगे जो बॉलीवुड के एक्टर्स को धूल चटा चुके हैं। इन विलेंस का किरदार फैंस को बहुत ही ज्यादा भाया था।और पढ़ें
द फैमिली मैन में विलेन
किशोर साउथ के एक जाने माने अभिनेता हैं। इन्हें हिंदी दर्शकों के बीच मनोज वाजपाई की सुपरहिट वेब सीरीज द फैमिली मैन में विलेन के रोल में नजर आए थे।
पृथ्वीराज सुकुमारन
पृथ्वीराज सुकुमारन हाल ही में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में विलेन का किरदार निभाते नजर आए थे। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने मास्क वाले विलेन का रोल निभाया था, जो फिल्म में पहले दोस्त होता है और फिर बाद में दुश्मन बन जाता है।
प्रदीप रावत
प्रदीप रावत ‘अग्निपथ’, ‘बागी’, ‘कोयला’, ‘मेजर साब’, ‘सरफरोश’ समेत कई बड़ी फिल्में में विलेन बन चुके हैं। उन्हें फिल्म ‘गजनी’ के लिए जाना जाता है।
प्रकाश राज
प्रकाश राज बहुत बार विलेन के रोल में नजर आ चुके हैं, उन्होंने ‘वॉन्टेंड’ में गनी भाई और ‘दबंग 2’ में भी विलेन का किरदार निभाया था। वह‘सिंघम’ में भी दिखाई दिए थे।
जगपति बाबू
जगपति बाबू‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। 2014 से पहले जगपति बाबू का करियर काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा था, लेकिन विलेन बनकर उन्होंने बाजी पलट दी।
राणा दग्गुबाती
राणा दग्गुबाती ‘हाउसफुल 4’ में खूंखार विलेन के रोल में नजर आए थे। उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा था। वो फिल्म में अलग-अलग दो अवतार में दिखाई दिए हैं। पहला- राजा गामा और दूसरा- पप्पू रंगीला।
विजय सेतुपति
विजय सेतुपति ने ‘जवान’ में का विलेन का किरदार निभाया था, जिसका नाम काली गायक्वाड़ था, उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस को पागल कर दिया था। इससे पहले विजय भवानी, वेधा और संधानम जैसे कई फिल्मों में नेगेटिव रोल निभा चुके हैं।
मां-पापा से बिछड़ने के गम में फुट-फुटकर रोईं ये हसीनाएं.. तो विदाई में ऐसा था कुछ का हाल, आलिया जैसी है हर दुल्हन की ख्वाहिश
Top 7 TV Gossips: हिमांशी खुराना के पिता को हुई जेल, TRP के लिए 'अनुपमा' में हुई इस YRKKH स्टार की एंट्री
चंदेरी अनारकली सेट में नई-नवेली दुल्हन लग रही नम्रता शिरोडकर, कीमत इतनी की 6 महीने की सैलरी भी पड़े कम
मिडिल ईस्ट में कितने और कौन-कौन से देश हैं?
कश्मीरी सेब महंगा हो गया, सैलरी बढ़ने पर पठान ने ली चुटकी
Kantara 2: ऋषभ शेट्टी की कांतारा 2 के सेट पर नहीं हुआ कोई हादसा, मेकर्स ने जारी की सफाई
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: नितिन गडकरी की मौजूदगी में होगी इस मुद्दे पर बात
'कनेक्टेविटी' होगी भारत-भूमध्य सागर क्षेत्र वाले देशों के रिश्तों की नई कड़ी, IMEC साबित होगा गेम चेंजर: जयशंकर
JKSSB Constable Admit Card 2024: जारी हुआ जम्मू और कश्मीर पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड, एक क्लिक से तुरंत करें डाउनलोड
DU Student Union Elections Result: NSUI और ABVP ने जीती 2-सीटें, जानें किसे मिला कौन सा पद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited