महाबोरिंग हो गई है इन 7 TV सीरियल की कहानी, फालतू का ड्रामा दिखाकर कर डाला शो का सत्यानाश
भारतीय टीवी सीरियल की अक्सर खिल्ली उड़ाई जाती है कि शुरुआत में अच्छी और नई कहानी दिखाने के बाद स्टोरी खींचने के चक्कर में मेकर्स फालतू का ड्रामा दिखाने लग जाते हैं और जिस वजह से यह टीवी सीरियल काफी बोरिंग बन जाते हैं। यहां अनुपमा से लेकर गुम हैं किसी के प्यार में तक ऐसे कई टीवी शो के नाम शामिल हैं, जो पहले काफी पसंद किए जा रहे थे। हालांकि अब यह सीरियल काफी बोरिंग हो गए हैं। इस लिस्ट पर यहां नजर डालते हैं।
महाबोरिंग बन गए हैं ये TV सीरियल
अनुपमा (Anupama) से लेकर गुम हैं किसी के प्यार तक (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) टीवी सीरियल में अच्छी और नई कहानी दिखाने के बाद स्टोरी खींचने के चक्कर में मेकर्स फालतू का ड्रामा दिखाने लग जाते हैं। और जिस वजह से यह टीवी सीरियल काफी बोरिंग बन जाते हैं। यहां अनुपमा से लेकर गुम हैं किसी के प्यार में तक ऐसे कई टीवी शो के नाम शामिल हैं, जो पहले काफी पसंद किए जा रहे थे। हालांकि अब यह सीरियल काफी बोरिंग हो गए हैं। इस लिस्ट पर यहां नजर डालते हैं।
ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein)
टीवी सीरियल ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein) को काफी पसंद किया जाता था, सीरियल को काफी अच्छी TRP भी मिल रही थी, हालांकि अब शो की कहानी को बस खींचा जा रहा है।
पांड्या स्टोर (Pandya Store)
पांड्या स्टोर में जब से लीप आया है, ऐसा लग रहा है कि मेकर्स टीवी सीरियल की पुरानी TRP को देखते हुए बस सीरियल को खींचे ही जा रहे हैं। क्योंकि कहानी काफी बोरिंग हो गई है।
सुहागन (Suhagan)
कलर्स के टीवी सीरियल सुहागन (Suhagan) को शुरू में काफी यूनीक कहानी के चक्कर में दर्शक देख रहे थे, हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि टीवी सीरियल की कहानी को बस खींचा जा रहा है।
कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)
टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में अब दूसरा जेनरेन लीप आ चुका है, सीरियल सालों से चल रहा है, जिसके बाद अब मेकर्स बस इसकी कहानी को स्ट्रेच किए जा रहे हैं।
अनुपमा (Anupama)
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) अभी तक TRP में नंबर वन स्पॉट पर बना हुआ है, हालांकि दर्शक अब सीरियल की खींची हुई कहानी से बोर हो गए हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक समय पर काफी पसंद किया जाता था, हालांकि अब शो के नए एपिसोड काफी बोरिंग हो गए हैं और कहानी भी काफी फीकी नजर आ रही है।
गुम हैं किसी के प्यार में (GMKKPM)
गुम हैं किसी के प्यार में एक समय पर स्टार प्लस का टॉप का सीरियल था हालांकि जेनरेशन लीप के बार अब दर्शकों को यह सीरियल बोरिंग लगने लगा है।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited