TV सीरियल में सती सावित्री बनने वाले ये हसीनाएं नहीं बचा पाईं अपना उजड़ता घर, तलाक लेकर पति को मारी लात
TV Actress who took Divorce: साथ निभाना साथिया, ससुराल सिमर का, ये रिश्ता क्या कहलाता है, इन सभी टीवी सीरियल में एक चीज कॉमन है। वो है इनकी संस्कारी बहुएं। टीवी सीरियल में अक्सर बहुओं की छवि बेहद संस्कारी और दूसरों के लिए त्याग करने वाली व्यक्ति की दिखाई जाती है। वह ऐसी भी कई एक्ट्रेस हैं जो पर्दे पर तो बेहद संस्कारी बहुएं बनीं लेकिन रियल लाइफ में यह अपना घर नहीं चला पाई। इन एक्ट्रेस ने अलग-अलग वजहों से अपने पति का तलाक दे दिया और अपना अलग घर बसा लिया। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
ये हसीनाएं नहीं बसा पाईं अपना घर
टीवी पर अक्सर जो दिखाई देता है, रियल लाइफ में सच उससे कहीं अलग होता है। सीरियल में अक्सर संस्कारी दिखने वाली बहुएं रियल लाइफ में अपना घर नहीं संभाल पाती हैं। टीवी सीरियल में अक्सर बहुओं की छवि बेहद संस्कारी और दूसरों के लिए त्याग करने वाली व्यक्ति की दिखाई जाती है। इन एक्ट्रेस ने अलग-अलग वजहों से अपने पति का तलाक दे दिया और अपना अलग घर बसा लिया। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। और पढ़ें
जूही परमार (Juhi Parmar)
टीवी शो 'कुमकुम' में संस्कारी बहू का रोल निभाने वालीं जूही परमार ने अपने पति सचिन श्राॅफ से साल 2018 को तलाक ले लिया। जिसपर रिएक्ट करते हुए सचिन ने कहा कि जूही को कभी भी मुझसे प्यार नहीं था। रियल लाइफ में जूही अपना घर नहीं बसा पाईं।
जेनिफर विंगेट (Jennifer Vinget)
करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर ने साल 2012 में शादी रचाई थी, जेनिफर से शादी के लिए करण ने पहली पत्नी को तलाक दे दिया था लेकिन करण और जेनिफर की शादी लंबी नहीं चल पाई। शादी के 2 साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया।
स्नेहा वाघ (Sneha Wagh)
वीरा टीवी सीरियल में संस्कारी बहू बनने वालीं एक्ट्रेस स्नेहा वाघने 19 साल की उम्र में ही पहली शादी की थीं लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया जिसके करीब 7 साल बाद स्नेहा ने दोबारा शादी की लेकिन 8 महीने बाद ही उनका घर दोबारा उजड़ गया और तलाक हो गया।
दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal)
दीपशिखा नागपाल ने 20 साल की उम्र में जीत उपेंद्र से शादी की जिसके करीब 10 साल बाद उनका तलाक हो गया, इसके बाद 2012 में एक्ट्रेस से दूसरी शादी की। संस्कारी बहू का रोल निभानें वालीं दीपशिक्षा की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही।
चारू असोपा (Charu Asopa)
ये रिश्ता क्या कहलाता है और मेरे अंगने में फेम एक्ट्रेस चारु असोपा ने 2023 में अपने पति राजीव सेन को तलाक दे दिया। जिसपर चारू ने लिखा था, 'कोई अलविदा नहीं होता! बस दो लोग जो एक-दूसरे को होल्ड नहीं कर सके।
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
टीवी सीरियल में संस्कारी बहुओं के कई रोल निभा चुकीं श्वेता तिवारी ने एक बार नहीं बल्कि दो बार अपना घर बसाने की कोशिश की लेकर वह नाकामयाब रहीं। दोनों बार उनका तलाक हो गया। प्यार में श्वेता का अनुभव काफी खराब रहा है।
रश्मि देसाई (Rashmi Desai)
दिल से दिल तक में एक आइडियल बहू का रोल निभाने वालीं रश्मि देसाई खुद का घर नहीं बसा पाईं। रश्मि देसाई और नंदीश संधु (Nandish Sandhu) की शादी 4 साल में ही टूट गई, रश्मि ने नंदीश से तलाक ले लिया और दोनों का घर टूट गया।
दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)
दलजीत कौर ने साल 2009 में टीवी एक्टर शालीन भनोट से पहली शादी की थी। लेकिन साल 2015 में दोनों का डिवोर्स हो गया। जिसके बाद उन्होंने निखिल पटेल के साथ दोबारा शादी की हालांकि कुछ समय से दोनों के बीच भी अनबन की खबरें सामने आ रही हैं।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited