दुनिया के सामने इन साउथ एक्ट्रेस ने शादी का बना दिया तमाशा, 2-3 सालों में लिया तलाक

इन दिनों तलाक की खबरें बहुत तेज है। चाहे वे बॉलीवुड हो या साउथ। कई सितारो ने शादी का मजाक बना के रख दिया है। हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक की तलाक सामने आईं थी, जिस कारण फैंस को काफी झटका लगा था।

दुनिया के सामने इन साउथ एक्ट्रेस ने शादी का बना दिया तमाशा 2-3 सालों में लिया तलाक
01 / 08

दुनिया के सामने इन साउथ एक्ट्रेस ने शादी का बना दिया तमाशा, 2-3 सालों में लिया तलाक

इन दिनों तलाक की खबरें बहुत तेज है। चाहे वे बॉलीवुड हो या साउथ। कई सितारो ने शादी का मजाक बना के रख दिया है। हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक की तलाक सामने आईं थी, जिस कारण फैंस को काफी झटका लगा था। आज हम आपको साउथ के उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी शादी का तमाशा बना के रख दिया और दुनिया के सामने मजाक बन गया। इन एक्ट्रेस ने केवल 2-3 सालों में ही तलाक ले लिया था। और पढ़ें

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य
02 / 08

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य

सामंथा रुथ प्रभु साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। फैंस उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं। सामंथा रुथ प्रभु ने 2017 में नागा चैतन्य ने शाही अंदाज में शादी की और एक-दूजे के हो गए थे, लेकिन चीजें धीरे-धीरे खराब होते गई और 2021 में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।

नलिनी-रामरंजन
03 / 08

नलिनी-रामरंजन

नलिनी साउथ में बैक टू बैक सफल फिल्में दी थी, जिस कारण वे चर्चा में रहती थी। इसी तरह दूसरी ओर रामराजन भी कुछ शानदार फिल्मों से दर्शकों से तारीफें बटोर रहे थे। आगे चलकर दोनों ने शादी तो कर ली, लेकिन दो बच्चों के बाद दोनों को तलाक भी हो गया।

प्रताप पोथन-राधिका
04 / 08

प्रताप पोथन-राधिका

प्रताप पोथन ने साल 1985 में अभिनेत्री राधिका से शादी रचाई थी, लेकिन यहां किस्मत ने इनका साथ नहीं दिया और उनकी यह शादी लंबे समय तक टिक नहीं पाई। दोनों ही अगले ही साल यानी 1986 में अलग हो गए। इसके बाद एक्टर ने 1990 में अमला सत्यनाथ से दूसरी शादी की थी।

नागार्जुन-लक्ष्मी दग्गुबाती
05 / 08

नागार्जुन-लक्ष्मी दग्गुबाती

नागार्जुन ने साल 1984 में लक्ष्मी दग्गुबाती के साथ शादी की थी। नागार्जुन एक्ट्रेस अमाला मुखर्जी के प्यार में पड़ने लगे थे। काफी लड़ाई-झगड़े के बाद नागार्जुन ने साल 1990 में लक्ष्मी दग्गुबाती (Lakshmi Daggubati) को तलाक दे दिया और 1992 में अमाला मुखर्जी के साथ दूसरी शादी कर ली।

पवन कल्याण-रेणु देसाई
06 / 08

पवन कल्याण-रेणु देसाई

पवन कल्याण अपनी पहली शादी से खुश नहीं थे।शादी के बाद जब पवन कल्याण की मुलाकात रेणु देसाई से हुई तो वह अभिनेत्री के साथ प्यार करने लगे, उन्होंने शादी से पहले ही साल 2004 में एक बेटे को जन्म दे दिया था, जिसका नाम अकीरा है। पहली पत्नी के तलाक के बाद पवन कल्याण ने रेणु देसाई ने साल 2009 में शादी कर ली,लेकिन चीजें गलत हो गई और साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया।और पढ़ें

अमाला पॉल-एएल विजय
07 / 08

अमाला पॉल-एएल विजय

अमाला पॉल को साउथ की दीपिका पादुकोण कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस की शक्ल दीपिका से मिलती है, लेकिन अमाला की शादी वाली लाइफ अच्छी नहीं रही। 2011 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'दैवा थिरुमंगल' को एएल विजय ने डायरेक्ट किया था, जिसमें अमाला पॉल ने अहम भूमिका निभाई थी।

अमाला पॉल-एएल विजय
08 / 08

अमाला पॉल-एएल विजय

इस दौरान दोनों को प्यार हो गया और अमाला दिल दे बैठी।12 जून 2014 के दिन शादी कर ली, लेकिन फरवरी 2017 में उनका तलाक हो गया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited