इन सितारों को तीन शादी करने के बाद मिला पत्नी का सुख, बिना क्लेश किए खुशी-खुशी बिता रहे जीवन

​बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चां में बनी रहती हैं। कई सेलेब्स तो एक से ज्यादा शादी करके सुर्खियों में रहे है। आइए जानते हैं कौन-कौन से सितारे हैं जो तीन शादी करके अभी खुशी से जीवन बिता रहे हैं।

01 / 07
Share

इन सितारों को तीन शादी करने के बाद मिला पत्नी का सुख, बिना क्लेश किए खुशी-खुशी बिता रहे जीवन

बॉलीवुड सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। बॉलीवुड के कई सितारे हैं जो एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादी रचा चुके हैं। अब ये सितारे तीसरी पत्नी के साथ खुशी-खुशी जीवन बिता रहे हैं। जब-जब इन सितारों ने अपने तलाक का ऐलान किया, लोग हैरान हो गए। इनमें से कुछ के नाम तो आपसे नहीं छिपे होंगे, लेकिन कुछ नाम नए हो सकते हैं।आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल हैं जो दूसरी पत्नी से तलाक लेने के बाद तीसरी के साथ खुशी-खुशी जीवन बिता रहे हैं। चलिए जानते हैं उन सितारों की लिस्ट।

02 / 07
Share

करण सिंह ग्रोवर

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर का नाम इस लिस्ट में शामिल है। बता दें करण सिंह ग्रोवर ने पहली शादी श्रद्धा निगम से की, दूसरी शादी जेनिफर विंगेट से और तीसरी शादी बिपाशा बसु से की।

03 / 07
Share

कबीर बेदी

कबीर बेदी ने तीन नहीं बल्क चार-चार शादियां की हैं। तीन पत्नियों प्रोतिमा बेदी, सुजैन हम्प्रेज और निक रिड्स से तलाक के बाद कबीर बेदी ने परवीन दोसांझ से चौथी शादी की।

04 / 07
Share

पवन कल्याण

पवन कल्याण ने 1997 में नंदिनी से शादी की थी, जो कि केवल 10 साल तक ही चली। पहली पत्नी से तलाक लिए बिना पवन कल्याण दूसरी पत्नी रेणु के साथ रहना शुरू कर दिए थे, लेकिन दूसरी पत्नी से भी रिश्ता ज्यादा नहीं चला। एक्टर ने तीसरी बार पत्नी अन्ना लेजनेवा से शादी की थी।

05 / 07
Share

सिद्धार्थ रॉय कपूर

टीवी चैनल के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने तीन शादियां की थी। पहली शादी उनकी बचपन की दोस्त से हुई थी। दूसरी शादी टीवी प्रोड्यूसर कविता से हुई थी। वहीं तीसरी शादी विद्या बालन से हुई

06 / 07
Share

कमल हासन

कमल हासन ने पहली शादी डांसर वाणी गणपति से की थी। एक्टर की दूसरी शादी एक्ट्रेस सारिका से हुई थी। वहीं दूसरी शादी के बाद एक्टर को गौतमी से प्यार हो गया था। एक्टर ने शादी नहीं की थी, लेकिन दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। 13 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग हो गए थे।

07 / 07
Share

संजय दत्त

संजय दत्त अपनी तीसरी पत्नी मान्यता के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। एक्टर की पहली शादी ऋचा शर्मा से हुई थी। वहीं एक्टर ने दूसरी शादी रिया पिल्लई से की थी।