गरीबी की चादर ओढकर इन स्टार्स ने रखा था बॉलीवुड में कदम, आज 1 दिन की सैलरी से भर सकते हैं हजारों का पेट
बॉलीवुड में सितारों को कामयाबी मिलने के पीछे स्टार्स की कड़ी मेहनत ही रहती है। कई स्टार्स का मानना है कि बॉलीवुड में जो आउटसाइडर उन्हें काम मिलने में मुश्किल होती है, लेकिन ऐसा नहीं है सितारों की कड़ी ही उसका फल होता है।
गरीबी की चादर ओढकर इन स्टार्स ने रखा था बॉलीवुड में कदम, आज 1 दिन की सैलरी से भर सकते हैं हजारों का पेट
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जिनका बचपन गरीबी में बिता है। इन सितारों ने कड़ी मेहनत करके आज अपने नाम बहुत कुछ किया है। साथ ही इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। कई लोगों का मनाना है कि आउटसाइडर को काम करने के लिए बहुत ही ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ता है, लेकिन ऐसा नहीं है बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने कम समय में ही बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया है। चलिए जानते हैं उन सितारों की लिस्ट।
राजकुमार राव (Rajkumar Rao)
राजकुमार राव आज के समय में बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर में से एक हैं। बता दें वो एक्टर बनने के लिए साल 2008 में मुंबई आए थे। जब वो मुंबई आए थे तो उनके पास सिर्फ 18 रुपये था। वो बिस्कुट खाकर और फ़्रूटी पीकर दिन काटते थे।
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)
नेहा कक्कड़ की गिनती आज देश की टॉप सिंगर्स में की जाती है। नेहा कक्कड़ का बचपन गरीबी में बीता था। बता दें उनके पापा समोसे बेचा करते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा कक्कड़ की नेट वर्थ करीब 104 करोड़ रुपये है।
रजनीकांत (Rajnikanth)
रजनीकांत के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। चार साल की उम्र में ही उनकी मां का निधन हो गया था। रजनीकांत ने कुली से लेकर बस कंडक्टर जैसे कई काम किए है। आज के समय में एक्टर के नाम करोड़ों की संपत्ति है।
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)
पंकज त्रिपाठी का भी बचपन भी गरीबी में बिता है। बता दें एक्टर थिएटर के साथ-साथ होटल में भी नौकरी करते थे। आज के समय में पंकज ने एक्टिंग की दुनिया में दौलत के साथ-साथ शोहरत भी हासिल की है।
नवाज़ुद्दीन (Nawazuddin)
नवाज़ुद्दीन के माता-पिता उन्हें बचपन में पैसें नहीं देते थे, जिस कारण उन्होंने बचपन में चौकीदारी का भी काम किया था। साल 2012 में गैंग्स ऑफ वासेपुर में नवाज लीड एक्टर्स में से एक थे, जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा फेम मिला।
शाहरुख खान ( shahrukh Khan)
शाहरुख खान जब मुंबई आए थे, तब उनके पास सिर्फ 100 रुपये थे। इसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत से एक अलग मुकाम हासिल किया। आज के समय में किंग खान बॉलीवुड में राज कर रहे हैं।
बेन स्टोक्स की क्यों नहीं हुई इंग्लैंड की ODI टीम में वापसी
दुनिया का इकलौता मांसाहारी फल, ताकत बढ़ाने के लिए खाते हैं पहलावन, खाते ही शरीर बन जाता है बलवान
Etawah-Hardoi Link Expressway करेगा कमाल, सीधे जुड़ेंगे गंगा-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे; इन गावों के किसानों की होगी चांदी
कटी स्लीव्स-गजब गला नई मम्मी दीपिका की हजारों वाली ड्रेस ने ढाया कहर.. दुआ की मां का स्टाइल देख पापा के भी उड़े होश
Top 7 TV Gossips: 'झनक' से कटेगा 'अर्शी' का पत्ता, BB 18 से निकलते ही दिग्विजय राठी ने लिया सन्यास!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited