सरेआम पत्नियों की धज्जियां उड़ाने से नहीं चूके राजा चौधरी-युजवेंद्र चहल समेत ये सितारे, चरित्र पर उठाई उंगली

​युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया। मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इन दोनों कपल को अलग होने की मंजूरी दे दी।हाल ही में उन्हें अंतिम फैसले के दौरान चहल ने - 'बी योर ओन शुगर डैडी' वाली टी-शर्ट पहनकर बिना कुछ बोले अपनी एक्स पत्नी को ताना मारा है।

सरेआम पत्नियों की धsupsupज्जियां उड़ाने से नहीं चूके राजा चौधरी-युजवेंद्र चहल समेत ये सितारे चरित्र पर उठाई उंगली
01 / 08

सरेआम पत्नियों की धज्जियां उड़ाने से नहीं चूके राजा चौधरी-युजवेंद्र चहल समेत ये सितारे, चरित्र पर उठाई उंगली

बॉलीवुड और टीवी सितारों हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। आखिरी फैसले के समय युजवेंद्र चहल ने बी योर ओन शुगर डैडी वाली टी-शर्ट पहनकर एक्स पत्नी धनश्री वर्मा की सरेआम ध​ज्जियां उड़ाई है। ऐसे कई हसीनाओं के पति है, जिन्होंने सरेआम अपनी पत्नियों की इज्जत का फालूदा किया था। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन से कौन से सितारों का नाम शामिल है।

अभिषेक बच्चन
02 / 08

अभिषेक बच्चन

ऐश्वर्या राय की फिल्म सरबजीत की स्क्रीनिंग के दौरान पूरा बच्चन परिवार शामिल हुआ था। इस दौरान पैपराजी के सामने पोज देने के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या का हाथ झटक दिया था, जिसके बाद लोगों ने अभिषेक बच्चन को काफी ज्यादा ट्रोल किया था।

अभिनव कोहली
03 / 08

अभिनव कोहली

साल 2013 में श्वेता तिवारी ने दूसरी शादी टीवी एक्टर अभिनव कोहली से की थी। लेकिन शादी के 6 साल बाद ही दोनों के बीच अनबन हुई। अभिनव ने मीडिया के आगे बताया था कि श्वेता तिवारी ने उन्हें छड़ी से पीटा था।

राखी सावंत
04 / 08

राखी सावंत

ड्रामा क्वीन राखी सावंत के दूसरे एक्स पति आदिल दुर्रानी ने भी एक्ट्रेस को लेकर कई आरोप लगाए थे, उन्होंने बताया की था कि राखी ने उनको केवल पैसों के लिए यूज किया था।

करण मेहरा
05 / 08

करण मेहरा

करण मेहरा ने अपनी एक्स पत्नी निशा पर गैर मर्द के साथ एक्स्ट्रा मटेरियल अफेयर के संगीन आरोप लगाए थे। करण ने मीडिया को ये भी बताया था कि उन्हें निशा और उनके बॉयफ्रेंड की ओर से जान से मारने की धमकियां दी जा रही है।

राजा चौधरी
06 / 08

राजा चौधरी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी सुंदरता को लेकर चर्चा में बनी हुई रहती हैं। एक्ट्रेस की निजी जिंदगी कई उतार-चढ़ाव से गुजर चुकी है। श्वेता तिवारी ने अपने एक्स पति राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। एक इंटरव्यू के दौरान राजा ने घरेलू हिंसा के आरोप को बेमतलब बताया था। उन्होंने कहा था कि कोर्ट में जाते हुए 2-4 केस झूठे लगाए जाते हैं। ये केस ऐसे चला कि मुझे राक्षस बना दिया गया था। इतना ही नहीं तलाक के बाद श्वेता ने सारी प्रॉपर्टी ले ली थी। बस मेरे पास रहने के लिए एक फ्लैट बचा था।

सैफ अली खान
07 / 08

सैफ अली खान

सैफ अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सैफ अली खान ने साल 2004 में अमृता सिंह से तलाक लिया था। एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा था कि उस वक्त मैं एक ऐसे दौर से गुजर रहा था जब मेरा खुद पर आत्मविश्वास खत्म हो चुका था। मैं और मेरा परिवार रोज ताने सुनता था। मैंने बहुत बुरे दिन देखे हैं।

युजवेंद्र चहल
08 / 08

युजवेंद्र चहल

कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में तलाक ले लिया है। वहीं मुंबई फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को इस केस में फैसला सुनाया। जिस दौरान चहल ने ऐसी टीशर्टल पहनी जिसमें लिखा था- 'बी योर ओन शुगर डैडी'। लोगों का कहना था कि युजवेंद्र चहल ने ये टी-शर्ट धनश्री वर्मा के लिए पहनी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited