सगाई की अंगूठी पहनने के बाद शादी टूटने का सदमा झेल चुके हैं ये स्टार्स, बनने से पहले ही उजड़ गया मोहब्बत का आशियाना

​बॉलीवुड के सितारे हमेशा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। फैंस अक्सर अपने फेवरेट सितारों को हंसी-खुशी से शादी करना देखना चाहते हैं।

सगाई की अंगूठी पहनने के बाद शादी टूटने का सदमा झेल चुके हैं ये स्टार्स बनने से पहले ही उजड़ गया मोहब्बत का आशियाना
01 / 07

सगाई की अंगूठी पहनने के बाद शादी टूटने का सदमा झेल चुके हैं ये स्टार्स, बनने से पहले ही उजड़ गया मोहब्बत का आशियाना

बॉलीवुड सितारे हमेशा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अक्सर हमे सितारों के अफेयर से लेकर शादी और ब्रेकअप की खबरें सुनने को मिलती है। कई सितारे हैं जो शूटिंग सेट से प्यार शुरू करते हैं और शादी कर लेते हैं, लेकिन कई बार चीजे सही नहीं होती और शादी होते-होते रह जाती है। आइए इसी मौक पर जानते हैं ऐसे कौन-कौन से सितारे हैं, जिनकी बात शादी तक आते आते रह गई है। बता दें इन सितारों की सगाई तक हो गई थी, लेकिन शादी नहीं हो पाईं। चलिए देखते हैं उन स्टार्स की लिस्ट। और पढ़ें

अभिषेक और करिश्मा  Abhishek and Karishma
02 / 07

अभिषेक और करिश्मा ( Abhishek and Karishma)

अभिषेक और करिश्मा की साल 2002 में सगाई हुई थी। शादी से कुछ वक्त पहले ही इनका रिश्ता टूट गया था। अभिषेक ने ऐश्वर्या से शादी कर ली थी और करिश्मा ने संजय कपूर से शादी कर ली थी।

साजिद खान और गौहर खान Sajid Khan and Gauhar Khan
03 / 07

साजिद खान और गौहर खान (Sajid Khan and Gauhar Khan)

साजिद खान और गौहर खान का अफेयर भी पहले काफी ज्यादा चर्चा में थे। रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों की सगाई तक हो गई, लेकिन शादी होने से पहले दोनों की राह अलग हो गई थी।

रश्मिका मंदाना और रक्षित शेट्टी Rashmika Mandanna and Rakshit Shetty
04 / 07

रश्मिका मंदाना और रक्षित शेट्टी (Rashmika Mandanna and Rakshit Shetty)

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने फिल्म किरिक पार्टी के स्टार रक्षित शेट्टी संग 2017 सगाई की थी, लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई और रिश्ता टूट गया।

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल Karishma Tanna and Upen Patel
05 / 07

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल (Karishma Tanna and Upen Patel)

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का भी अफेयर एक समय में काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ था। ऐसा कहा जाता है कि दोनों की सगाई हो गई थी, लेकिन कपल की शादी नहीं हो पाई।

अक्षय कुमार और रवीना टंडन Akshay Kumar and Raveena Tandon
06 / 07

अक्षय कुमार और रवीना टंडन (Akshay Kumar and Raveena Tandon)

अक्षय कुमार और रवीना टंडन की भी शादी नहीं हो पाईं। रिपोर्ट के अनुसार दोनों काफी लंबे समय से अफेयर में थे और दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन शादी होने से पहले दोनों की राहें अलग हो गई थी।

सलमान खान और संगीता बिजलानी Salman Khan and Sangeeta Bijlani
07 / 07

सलमान खान और संगीता बिजलानी (Salman Khan and Sangeeta Bijlani)

सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की है। एक समय में उनका संगीता बिजलानी के साथ अफयेर था। दोनों की सगाई तक हो गई थी। कपल के शादी के कार्ड तक छप गए थे, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और ये रिश्ता टूट गया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited