Bigg Boss के लिए इन स्टार्स ने मिनटों में छोड़ा अपना हिट TV शोज, आज तक नहीं हुआ पछतावा
Actors Quit TV Shows for Bigg Boss: टीवी इंडस्ट्री के कुछ कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए अपने हिट टीवी शोज को एक झटके में छोड़ दिया। हैरानी की बात तो ये है की उनको आज तक इसके लिए कोई पछतावा भी नहीं हुआ।
Bigg Boss के लिए इन स्टार्स ने मिनटों में छोड़ा अपना हिट TV शोज, आज तक नहीं हुआ पछतावा
Actors Quit TV Shows for Bigg Boss: सलमान खान के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए कई स्टार्स काफी दीवान होते हैं। ऐसे में मेकर्स टीवी के कई स्टार्स को शो का हिस्सा बनने के लिए ऑफर भी देते हैं। इसी के साथ कई कलाकार अपने हिट टीवी शो को लात मार बिग बॉस में चले आते हैं। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर दलजीत कौर जैसे टीवी स्टार्स का नाम है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिये आखिर कौन हैं वो स्टार्स।
रोहन मेहरा
एक्टर रोहन मेहरा ने भी फेमस टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को छोड़ दिया था। लेकिन उन्होंने इस शो से खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
निशांत सिंह मलकानी
टीवी एक्टर निशांत सिंह ने बिग बॉस 14 के ऑफर को अपनाकर अपने सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' को छोड़ दिया था, जो फैंस के लिए चौंका देने वाला फैसला था।
दलजीत कौर
निशांत की तरफ एक्ट्रेस दलजीत कौर ने सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' को लात मार दी थी। हालांकि एक्ट्रेस बिग बॉस 13 के शुरुआत में ही वो बाहर हो गई थीं।
हिना खान
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने भी अपने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को बिग बॉस के खातिर छोड़ दिया था।
प्रियंका चाहर चौधरी
टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने भी अपने हिट सीरियल 'उडारियां' को छोड़ दिया था। इसी के साथ प्रियंका ने बिग बॉस 16 से कई लोगों का दिल जीता।
नैना सिंह
टीवी एक्ट्रेस नैना सिंह ने अपने हिट शो कुमकुम भाग्य को बिग बॉस के चलते लात मार दी थी। लेकिन कुछ दिनों बाद अपने इस फैसले पर उन्हें अफसोस हुआ था।
सितारों जैसे चमके ये तीन टॉप शहर, इन क्षेत्रों में पकड़ी रफ्तार; नाम सुनकर करेंगे गर्व
दामाद की सेहत जानने पहुंचे रणधीर कपूर, हाथ में वॉकिंग स्टैन्ड लेकर लड़खड़ाते हुए आए बेटी के ससुराल
KKR को लगा करारा झटका, चोटिल हुआ पौने चौबीस करोड़ का खिलाड़ी
सर्दियों में भी भरपूर पीएं पानी वरना हो सकता है डिहाइड्रेशन, शरीर को होता है भारी नुकसान
सगाई की अंगूठी को हाथों से छिन ले गया था सच्चा प्यार, रश्मिका मंदाना ने जीवन में झेला था इस बदनामी का दाग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited