परदेसी पार्टनर संग ब्याह रचाकर खूब पछताए ये स्टार्स, शादी करते ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गया परिवार
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया है। एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अब हार्दिक का घर छोड़ सीधा अपने होमटाउन लौट आई हैं। सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा खुद हार्दिक और नताशा ने की है। अब उन स्टार्स पर नजर डालते हैं, जिन्हें विदेशी पार्टनर संग शादी करना महंगा पड़ा है।


विदेशियों संग शादी पड़ी मंहगी!
हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं, इस बीच अब उन स्टार्स को लेकर भी बात होने लगी है, जिन्होंने विदेशी पार्टनर संग शादी की जो बुरी तरह से तहस-नहस हो गई। इस स्टार्स को अपनी शादी से काफी पछतावा भी हुआ। यहां इन स्टार्स के नामों पर एक नजर डालते हैं।


दलजीत कौर (Daljiet Kaur)
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर शादी में एक बार नहीं बल्कि दो बार बद्किस्मत रही हैं। एक्ट्रेस ने एनआरए बिजनेसमैन निखिल से शादी की जो अब टूट गई है। इसकी घोषणा खुद दलजीत कौर ने कर दी है।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने भी नताशा स्टेनकोविक के तौर पर एक विदेशी पार्टनर से शादी की और उन्हें अपना जीवनसाथी चुना, हालांकि दोनों की यह शादी नहीं चल पाई और तलाक हो गया।
रीना रॉय
रीना और एक पाकिस्तानी शख्स मोहसिन से शादी साल 1983 में हुई थी और महज 7 सालों बाद 1990 में दोनों के बीच तलाक हो गया था। इस वजह से दोनों की शादी भी काफी सुर्खियों में रही थी।
नहीं चली शादी
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक बार या दो बार नहीं बल्कि टोटल 3 बार शादी की थी। हालांकि फिर भी यह नहीं चली। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी पर लोग अपनी राय रख रहे हैं।
नताशा हो रही हैं ट्रोल
अब हार्दिक और नताशा के तलाक के बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। लोग इस शादी के टूटने के लिए नताशा को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा ने भी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग शादी करके उनपर खूब विश्वास जताया था। हालांकि दोनों की शादी नहीं चली और तलाक हो गया।
शिखर धवन
शिखर धवन ने भी ऑस्ट्रेलिया की रहने वालीं आयशा मुखर्जी संग शादी की थी, हालांकि दोनों की यह शादी नहीं चल पाई और उनका तलाक हो गया। सोशल मीडिया पर दोनों ही काफी चर्चा में रहते हैं।
IQ Test: तेज-तर्रार नजर पाने वाले ही 883 की भीड़ में ढूंढ़ पाएंगे 888, दम है तो खोजकर दिखाएं
IPL के टॉप-5 स्पिनर, भारतीयों का है जलवा
Hidden Test: इस तस्वीर में छिपा है असली वाला EFFECT, खोज लिया तो कहलाएंगे नजरों के बादशाह
Photos: दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क, जहां ड्राइव करना हर किसी के बस की बात नहीं, हैवी ड्राइवर की भी हालत हो जाती है पंचर
IPL 2025 के शुरुआती मैच में ये 5 कप्तान रहे सुपरहिट
SRH vs LSG Dream11 Prediction: हैदराबाद में भिड़ेगी SRH और LSG, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
UP Weather: यूपी में गर्मी का कहर शुरू, प्रयागराज-झांसी में 40 डिग्री पार पहुंचा पारा, आज कई जिलों में हॉट डे का अलर्ट
Is Bank Holiday Today: क्या आज बैंक बंद रहेंगे, 27 मार्च को शब-ए-कद्र पर बैंक खुले हैं या नहीं
Stocks to buy today: गिरावट के बीच बटोर लें ये स्टॉक्स, तगड़ा मुनाफा के लिए हैं तैयार, जानें एक्सपर्ट की राय
KKR vs RR: क्विंटन डीकॉक ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited