होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

परदेसी पार्टनर संग ब्याह रचाकर खूब पछताए ये स्टार्स, शादी करते ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गया परिवार

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया है। एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अब हार्दिक का घर छोड़ सीधा अपने होमटाउन लौट आई हैं। सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा खुद हार्दिक और नताशा ने की है। अब उन स्टार्स पर नजर डालते हैं, जिन्हें विदेशी पार्टनर संग शादी करना महंगा पड़ा है।

विदेशियों संग शादी पड़ी मंहगी विदेशियों संग शादी पड़ी मंहगी
01 / 08
Share

विदेशियों संग शादी पड़ी मंहगी!

हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं, इस बीच अब उन स्टार्स को लेकर भी बात होने लगी है, जिन्होंने विदेशी पार्टनर संग शादी की जो बुरी तरह से तहस-नहस हो गई। इस स्टार्स को अपनी शादी से काफी पछतावा भी हुआ। यहां इन स्टार्स के नामों पर एक नजर डालते हैं।

दलजीत कौर Daljiet Kaur दलजीत कौर Daljiet Kaur
02 / 08
Share

दलजीत कौर (Daljiet Kaur)

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर शादी में एक बार नहीं बल्कि दो बार बद्किस्मत रही हैं। एक्ट्रेस ने एनआरए बिजनेसमैन निखिल से शादी की जो अब टूट गई है। इसकी घोषणा खुद दलजीत कौर ने कर दी है।

03 / 08
Share

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने भी नताशा स्टेनकोविक के तौर पर एक विदेशी पार्टनर से शादी की और उन्हें अपना जीवनसाथी चुना, हालांकि दोनों की यह शादी नहीं चल पाई और तलाक हो गया।

04 / 08
Share

रीना रॉय

रीना और एक पाकिस्तानी शख्स मोहसिन से शादी साल 1983 में हुई थी और महज 7 सालों बाद 1990 में दोनों के बीच तलाक हो गया था। इस वजह से दोनों की शादी भी काफी सुर्खियों में रही थी।

05 / 08
Share

नहीं चली शादी

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक बार या दो बार नहीं बल्कि टोटल 3 बार शादी की थी। हालांकि फिर भी यह नहीं चली। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी पर लोग अपनी राय रख रहे हैं।

06 / 08
Share

नताशा हो रही हैं ट्रोल

अब हार्दिक और नताशा के तलाक के बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। लोग इस शादी के टूटने के लिए नताशा को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

07 / 08
Share

सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा ने भी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग शादी करके उनपर खूब विश्वास जताया था। हालांकि दोनों की शादी नहीं चली और तलाक हो गया।

08 / 08
Share

शिखर धवन

शिखर धवन ने भी ऑस्ट्रेलिया की रहने वालीं आयशा मुखर्जी संग शादी की थी, हालांकि दोनों की यह शादी नहीं चल पाई और उनका तलाक हो गया। सोशल मीडिया पर दोनों ही काफी चर्चा में रहते हैं।