परदेसी पार्टनर संग ब्याह रचाकर खूब पछताए ये स्टार्स, शादी करते ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गया परिवार
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया है। एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अब हार्दिक का घर छोड़ सीधा अपने होमटाउन लौट आई हैं। सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा खुद हार्दिक और नताशा ने की है। अब उन स्टार्स पर नजर डालते हैं, जिन्हें विदेशी पार्टनर संग शादी करना महंगा पड़ा है।
विदेशियों संग शादी पड़ी मंहगी!
हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं, इस बीच अब उन स्टार्स को लेकर भी बात होने लगी है, जिन्होंने विदेशी पार्टनर संग शादी की जो बुरी तरह से तहस-नहस हो गई। इस स्टार्स को अपनी शादी से काफी पछतावा भी हुआ। यहां इन स्टार्स के नामों पर एक नजर डालते हैं।
दलजीत कौर (Daljiet Kaur)
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर शादी में एक बार नहीं बल्कि दो बार बद्किस्मत रही हैं। एक्ट्रेस ने एनआरए बिजनेसमैन निखिल से शादी की जो अब टूट गई है। इसकी घोषणा खुद दलजीत कौर ने कर दी है।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने भी नताशा स्टेनकोविक के तौर पर एक विदेशी पार्टनर से शादी की और उन्हें अपना जीवनसाथी चुना, हालांकि दोनों की यह शादी नहीं चल पाई और तलाक हो गया।
रीना रॉय
रीना और एक पाकिस्तानी शख्स मोहसिन से शादी साल 1983 में हुई थी और महज 7 सालों बाद 1990 में दोनों के बीच तलाक हो गया था। इस वजह से दोनों की शादी भी काफी सुर्खियों में रही थी।
नहीं चली शादी
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक बार या दो बार नहीं बल्कि टोटल 3 बार शादी की थी। हालांकि फिर भी यह नहीं चली। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी पर लोग अपनी राय रख रहे हैं।
नताशा हो रही हैं ट्रोल
अब हार्दिक और नताशा के तलाक के बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। लोग इस शादी के टूटने के लिए नताशा को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा ने भी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग शादी करके उनपर खूब विश्वास जताया था। हालांकि दोनों की शादी नहीं चली और तलाक हो गया।
शिखर धवन
शिखर धवन ने भी ऑस्ट्रेलिया की रहने वालीं आयशा मुखर्जी संग शादी की थी, हालांकि दोनों की यह शादी नहीं चल पाई और उनका तलाक हो गया। सोशल मीडिया पर दोनों ही काफी चर्चा में रहते हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited