बुढ़ापे में झिझक को दरकिनार कर इन सितारों ने दिया Kissing सीन, Aishwarya Rai के ससुर भी हैं लिस्ट में शामिल

​एक्टिंग एक ऐसी जगह है, जहां मेकर्स के बोलने पर एक्टर-एक्ट्रेस को कोइ भी रोल निभाना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बुढ़ापे में भी जमकर किसिंग सीन दिए हैं। आइए जानते हैं उन सितारों की लिस्ट।

01 / 08
Share

बुढ़ापे में झिझक को दरकिनार कर इन सितारों ने दिया Kissing सीन, Aishwarya Rai के ससुर भी हैं लिस्ट में शामिल

सच ही कहा गया है कि उम्र केवल एक नंबर है। आज के समय में लोग बुढ़ापे में क्या कुछ नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग बुढ़ापे में पढ़ाई शुरू कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग बुढ़ापे में घर बसा रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के कुछ सितारों हैं जिन्होंने ऑनस्क्रीन भर-भरकर किसिंग सीन दिए हैं। इन सितारों के किसिंग ने जमकर वबाल मचाया था। वहीं के किसिंग वायरल होने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। कुछ सितारों ने खुद से बहुत छोटी एक्ट्रेस के संग भी किसिंग किए हैं। चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है।

02 / 08
Share

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

अमिताभ बच्चन ने अपने समय में कई शानदार फिल्में दी है, लेकिन बिग बी ने भी ऑनस्क्रीन बोल्ड किसिंग सीन दिया थे, जिसकी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। एक्टर ने फिल्म 'निः शब्द' में 19 साल की जिया खान संग जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे।

03 / 08
Share

नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah)

नसीरुद्दीन शाह की इमेज हमेशा से एक गंभीर हीरो वाली रही हैं। 60 की उम्र से ही उन्होंने कई फिल्मों में बेहद बोल्ड सीन देने शुरू कर दिए हैं। एक्टर ने ‘बेगम जान’ में 42 साल छोटी एक्ट्रेस मिष्टी चक्रवर्ती के साथ इंटीमेट सीन दिए थे।

04 / 08
Share

विनोद खन्ना ( Vinod Khanna)

विनोद खन्ना अपने समय में बहुत ज्यादा फेमस एक्ट्रेस में से एक थे। बता दें विनोद खन्ना ने फिल्म दयावान में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ किसिंग सीन दिया था। इस सीन के बाद एक्टर को ट्रोल भी किया गया था।

05 / 08
Share

सलमान खान (Salman Khan)

सलमान खान 59 साल के हो गए है। एक्टर अक्सर एक्शन फिल्म करते नजर आते हैं, लेकिन सलमान खान ने राधे में दिशा पाटनी के साथ किसिंग सीन किया था, जो काफी ज्यादा वायरल हुआ था।

06 / 08
Share

धर्मेन्द्र ( Dharmendra)

इस लिस्ट में सुपरस्टार धर्मेंद्र का नाम शामिल है। बता दें धर्मेंद्र ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में और शबाना आजमी के साथ किसिंग सीन किया था। इस समय धर्मेंद्र की उम्र 87 साल थी।

07 / 08
Share

अजय देवगन ( Ajay Devgn)

काजोल के साथ-साथ अजय भी इस मामले में पीछ नहीं है। बता दें अजय देवगन ने फिल्म शिवाय में जमकर किसिंग सीन दिए थे।

08 / 08
Share

काजोल ( Kajol )

इस लिस्ट में काजोल का नाम भी है। बता दें काजोल ने द ट्रायल में जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे। ये सीन्स काफी ज्यादा वायरल हुए थे और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।