Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के जेठालाल का ऑफर ठुकरा कर पछताते हैं ये सितारे, अब काम की तलाश में कुछ भटके रहे दरबदर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय से चल रहा टीवी सीरियल है। इस शो की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। आज भी लोग इस शो को देखना पसंद करते हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर बना रहता है।
जेठालाल का ऑफर ठुकरा कर पछताते हैं ये सितारे
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय से चल रहा टीवी सीरियल है। इस शो की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। इस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर बना रहता है। इस शो को आज भी देखना पसंद करते हैं और इस शो को हर किरदार को उतना ही प्यार देते हैं। इस शो में दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभाते हैं। फैंस उनके किरदार पर जान छिड़कते हैं। उनके हर डायलॉग और एक्टिंग पर जान देते हैं। आइए जानते हैं कि जेठालाल का किदार जेठालाल से पहले किन-किन लोगों को ऑफर हुआ था।
दिलीप जोशी जेठालाल बन छाए
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं। दिलीप जोशी गुजरात के रहने वाले हैं।
जेठालाल के रोल के लिए ऑडिशन
दिलीप जोशी यानी जेठालाल को पहले जेठालाल का नहीं बल्कि चंपकलाल का रोल मिला था। लेकिन एक्टर ने जेठालाल के रोल के लिए ऑडिशन दिया और वो आज घर-घर में जेठालाल की पहचान बना लिए हैं।
राजपाल यादव ( Rajpal Yadav)
राजपाल यादव के एक्टिंग को सभी पसंद करते हैं। एक्टर ने छोटे पंडित का रोल निभाकर घर-घर पहचान बनाई है। जेठालाल का किरदार पहले राजपाल यादव को ऑफर किया गया था। एक्टर बॉलीवुड करियर पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं।
किकू शारदा ( Kiku Sharda)
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के स्टार किकू शारदा की कॉमेडी सभी पसंद करते हैं। किकू शारदा को भी जेठालाल का ऑफर मिला था, लेकिन एक्टर राजी नहीं हुए थे।
अहसान कुरैशी (Ahsaan Qureshi)
अहसान कुरैशी बेस्ट स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। बता दें अहसान कुरैशी को भी जेठालाल का ऑफर मिल था, लेकिन कॉमेडियन इस बात पर राजी नहीं हुए।
अली असगर ( Ali Asgar )
कपिल शर्मा शो में दादी बनकर हर किसी को दीवाने बनाने वाले अली असगर को भी जेठालाल बनने का ऑफर मिला था। लेकिन एक्टर ने जेठालाल बनने से मना कर दिया था।
योगेश त्रिपाठी
हप्पू की उलटन पलटन के योगेश त्रिपाठी को भी इस किरदार को निभाने का मौका मिला था, लेकिन एक्टर ने इस शो को रिजेक्ट कर दिया था। ऐसा कहा जाता है कि उस समय उनके पास काफी ज्यादा काम था, जिस कारण उन्होंने इस किरदार को ठुकरा दिया था।
Indian Railways: वंदे भारत और राजधानी भी रूककर करती हैं इंतजार, जब गुजरती है ये वाली ट्रेन
किसान ने बना डाली लकी कार की समाधि, 1,500 लोग अंतिम यात्रा में आए
लंबे समय से एसिडिटी से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, एक झटके में मिलेगी समस्या से निजात
Top 7 TV Gossips: 'कुंडली भाग्य' का टीवी से कटेगा पत्ता, BB 18 में सारा के बाद एक और शख्स पर गिरी गाज
Anupamaa: रियल लाइफ में रूपाली गांगुली से एकदम जुदा है सौतेली बेटी ईशा, समुंदर किनारे यूं देती है बिकिनी पोज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited