सांवलेपन की वजह से बॉलीवुड की इन टॉप हसीनाओं ने सुनी है, ट्रोलर्स की खरी खोटी बातें

बॉलीवुड अभिनेत्रियां अक्सर एक्टिंग के साथ साथ अपने रूप, रंग और अदाओं के लिए भी सुर्खियों में छाई रहती हैं। हिंदी सिनेमा में टॉप पोजिशन पर काम कर रही ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनका नाम अच्छी खबरों के साथ ट्रोलिंग से जुड़ी खबरों में भी खूब उछला है। कलर कॉम्पलेक्शन को लेकर भी अक्सर बॉलीवुड की हसीनाएं मीडिया और नेटिजन्स की खरी खोटी बातों का शिकार बन ही जाती हैं।

दीपिका पादुकोण
01 / 07

दीपिका पादुकोण

सांवले रंग की वजह से हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, को भी कई कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है। दीपिका की पुरानी तस्वीरों में साफ ज़ाहिर होता है कि, उन्होंने स्किन लाइटनिंग ट्रिटमेंट करवाया है। हालांकि उनकी काबिलियत के आगे रंग कुछ भी नहीं है।।

प्रियंका चोपड़ा
02 / 07

प्रियंका चोपड़ा

विश्व सुंदरी प्रियंका ने अपनी एक्टिंग और बढ़िया पर्सनेलिटी के दम पर दुनिया भर में बड़ा नाम कमाया है। प्रियंका को भी अक्सर उनकी डार्क कॉम्पलेक्शन की वजह से लोग बुरा भला कहते रहते हैं।

राधिका आपटे
03 / 07

राधिका आपटे

हिंदी के साथ साथ साउथ सिनेमा में भी बेहतरीन छवि रखने वाली राधिका, अपने बोल्ड किरदारों और अदाकारी के लिए अक्सर सराही जाती हैं। हालांकि काले रंग को लेकर उन्हें भी बहुत सी बातें का सामना करना पड़ा है।

काजोल
04 / 07

काजोल

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी काजोल का दीवाना कौन नहीं है। रोल कोई भी काजोल उसमें जान फूंक ही देती हैं। काम को लेकर काजोल को तारीफों के साथ भेद भाव और नेगेटिविटी का भी शिकार होना पड़ा है। काजोल का रंग भी पहले थोड़ा सांवला था।

शिल्पा शेट्टी
05 / 07

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा अक्सर डांस, एक्टिंग और कातिल फिजिक को लेकर लाइमलाइट बटोरती नजर आती हैं। इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में शिल्पा को काला होने के लिए बहुत ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी।

बिपाशा बासु
06 / 07

बिपाशा बासु

अभिनेत्री बिपाशा बासु को भी सांवली स्किन के लिए कई कई बार बुरी तरह ट्रोल किया गया है। बिपाशा अपने पुराने फोटोज काफी काली दिखती थीं, हालांकि बजाय इसके उन्होंने अपने टैलेंट के बल पर सिनेमा में नाम कमाया।

रानी मुखर्जी
07 / 07

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी के सांवली होने की वजह से नेटिजन्स ने उन्हें भी खूब बातें सुनाई हैं। रानी का रंग नो मेकअप वाले फोटोज में काफी डार्क दिखता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited