TV की इन बहुओं ने कदम रखते ही किया घर का सत्यानाश, छीन लिया अपनी सास का सुख-चैन
टीवी की ऐसी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने अपने सीरियल में एक ऐसी बहू का किरदार निभाया है, जिन्हें कोई भी सास रियल लाइफ में अपनी बहू नहीं बनाना चाहेगी। टीवी की इन फेमस बहुओं ने शादी के बाद घर पर कदम रखते हैं अपनी सास की नाक में दम कर दिया और एक के बाद एक कई कांड मचाए। इस लिस्ट में साथ निभाना साथिया की राशी बेन से लेकर दिया और बाती हम की मीनाक्षी का भी नाम शामिल है। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
चतुर चालाक निकलीं ये हसीनाएं
टीवी की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्हें कोई भी सास रियल लाइफ में अपनी बहू नहीं बनाना चाहेगी। टीवी की इन फेमस बहुओं ने शादी के बाद घर पर कदम रखते हैं अपनी सास की नाक में दम कर दिया और एक के बाद एक कई कांड मचाए। इस लिस्ट में साथ निभाना साथिया की राशी बेन से लेकर दिया और बाती हम की मीनाक्षी का भी नाम शामिल है। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
राशी (साथ निभाना साथिया)
स्टार प्लस के आइकॉनिक सीरियल साथ निभाना साथिया में राशी का किरदार काफी टॉक्सिक माना जाता है। राशी के किरदार नें सच में अपनी सास की नाक में दम कर दिया था।
कमोलिका (कसौटी जिंदगी की 2)
कसौटी जिंदगी की 2 में हिना खान कमोलिका का किरदार निभाया था। यह एक ऐसा किरदार था जिसे रियल लाइफ में शायद ही कोई झेल सकता है और कोई सास ऐसी बहू भी नहीं चाहेगी।
मीनाक्षी (दिया और बाती हम)
टीवी सीरियल दिया और बाती हम में मीनाक्षी का किरदार काफी चुलबुला था, वह समय समय पर अपनी सास भाबो की नाक में दम करती रहती थीं।
शगुन मेहता (ये हैं मोहब्बतें)
अनीता हस्सनंदनी ने ये हैं मोहब्बतें सीरियल में शगुन मेहता का किरदार निभाया था, कोई भी सास रियल लाइफ में शगुन मेहता जैसी बहू नहीं चाहेगी।
कमोलिका (कसौटी जिंदगी की)
कसौटी जिंदगी की सीरियल में कमोलिका जैसी बहू कोई सपने में भी नहीं चाहेगी। सीरियल में कमोलिका का किरदार काफी नकारात्मक दिखाया गया था।
पत्रलेखा (गुम हैं किसी के प्यार में)
गुम हैं किसी के प्यार में टीवी सीरियल में ऐश्वर्या शर्मा ने पत्रलेखा का किरदार निभाया था, जिसने अपने ससुराल वालों की नाक में दम कर दिया था।
डिंपी (अनुपमा)
डिंपी ने सीरियल अनुपमा में काफी नकारात्मक बहू का रोल निभाया था। कोई भी सास रियल लाइफ में डिंपी जैसी बहू कतई नहीं चाहेगी। उन्होंने अपने सास ससुर को काफी भला बुरा कहा था।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited