TV की इन 10 हसीनाओं ने जालिम सास बनकर बहुओं पर ढाए लाखों सितम, दर्शकों की भी कांप गई रूह
टीवी सीरियल में सुरेखा सीकरी से लेकर उर्वशी ढोलकिया तक, ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सीरियल में एक सख्त सास का किरदार निभाया है। इस किरदार ने इन एक्ट्रेस को काफी पॉपुलैरिटी तो दी है, हालांकि इन सास बनने के बाद इन एक्ट्रेस को दर्शक भी उसी रोल में इमैजिन करने लगे हैं। आइए टीवी की सबसे खतरनाक सासों पर एक नजर डालते हैं।
टीवी की भयानक सासें
टीवी सीरियल में सुरेखा सीकरी से लेकर उर्वशी ढोलकिया तक, ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सीरियल में एक सख्त सास का किरदार निभाया है। इस किरदार ने इन एक्ट्रेस को काफी पॉपुलैरिटी तो दी है, हालांकि इन सास बनने के बाद इन एक्ट्रेस को दर्शक भी उसी रोल में इमैजिन करने लगे हैं। आइए टीवी की सबसे खतरनाक सासों पर एक नजर डालते हैं।और पढ़ें
नीलू वाघेला
नीलू वाघेला ने 'दिया और बाती में' संध्या की सास का रोल निभाया था।
अल्पना बुच
अनुपमा में बा का किरदार निभाने वालीं अल्पना बुच को भी फैंस ने सास के किरदार में ही देखा है।
ज्याति भाटिया
ज्याति भाटिया ने ससुराल सिमर का सीरियल में माता जी का किरदार निभाया था। इस रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया था।
रूपल पटेल
रूपल पटेल ने भी साथ निभाया साथिया में कोकिला बेन का किरदार निभाया था। इस रोल में उन्हें जमकर प्रसिद्धी मिली थी।
सुधा चंद्रन
सुधा चंद्रन ने नागिन में एक भयानक सास का किरदार निभाया था, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था।
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया ने भी कमोलिका के किरदार में सभी का दिल जीत लिया था।
मेघना मलिक
मेघना मलिक ने ना आना इस देश लाडो में सास का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
सुरेखा सीकरी
सुरेखा सीकरी ने बालिका वधु में अपने किरदार से सभी का दिल जीत लिया था, वह एक भयानक सास बनी थीं।
दिमाग का दही करने वाले सवाल, दम है तो ट्राई करें
Nov 26, 2024
वेट लॉस के लिए Rishabh Pant से सीखें ये 5 आदतें, कम मेहनत में तेजी से कम होगा बैली फैट, पिचकेगा ढोलक जैसा पेट
इस मूलांक वालों से कभी नहीं लेना पंगा, इनकी कही हर बात हो जाती है सच!
अमीर लोग घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में जरूर रखते हैं ये खास चीजें
पति की किस्मत चमका देती हैं ऐसी लड़कियां, मां लक्ष्मी का मानी जाती हैं रूप
Diljit Dosanjh इन नक्षत्र के हैं जातक, दुनिया में खूब नाम कमाते हैं ऐसे लोग
Utpanna Ekadashi Parana Time 2024: आज उत्पन्ना एकादशी व्रत का पारण कितने बजे है, जानिए व्रत खोलने की विधि क्या है
Sambhal Violence: संभल में कब तक बंद रहेगा इंटरनेट? स्कूल-दुकान खुले; कब तक लौटेगा अमन चैन
Manipur Violence: मणिपुर के जिन जिलों में लगे हैं कर्फ्यू, वहां अनिश्चित काल के लिए बंद हो गए स्कूल और कॉलेज
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क
STF के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का साथी, वीडियो कॉल कर फंसा शातिर संपत नेहरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited