​चकनाचूर हुआ टीवी की इन हसीनाओं का हीरोइन बनने का सपना, करियर के पीक पर छोड़ी थी इंडस्टी​

कई सितारे छोटे पर्दे पर नाम कामाने के बाद बड़े पर्दे की तरफ रुख करते हैं। लेकिन आज हम आपको टीवी की उन हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने करियर के पीक पर बॉलीवुड में जाने का फैसला किया और उन्हें बाद में काम भी नहीं मिला।

01 / 08
Share

​चकनाचूर हुआ टीवी की इन हसीनाओं का हीरोइन बनने का सपना, करियर के पीक पर छोड़ी थी इंडस्टी

सेलेब्स को उनकी दमदार एक्टिंग की वजह से दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मीडियम क्या है। फैंस अपने पसंदीदा सितारों को हमेशा प्यार देते हैं। आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। जब उन्हें टीवी इंडस्ट्री में पहचान बना ली तो बड़े पर्दे की तरफ रुख किया। बड़े पर्दे पर इन हसीनाओं को कुछ खास काम नहीं मिला। आइए टीवी की इन हसीनाओं के बारे में जानते हैं।

02 / 08
Share

सारा खान

सपना बाबुली की बिदाई ने सारा खान को रातोंरात स्टार बना दिया। शो में उनके कैरेक्टर साधना को लोगों ने खूब पसंद किया। एक्ट्रेस ने 2014 में मिड समर मिडनाई मुंबई से डेब्यू किया। लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई।

03 / 08
Share

अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी बॉलीवुड में अपना जादू चलाने में नाकमयाब रही। इसके बाद एक्ट्रेस ने दोबारा छोटे पर्दे पर वापसी की।

04 / 08
Share

श्रुति सेठ

श्रुति सेठ ने कई फिल्मों में साइड रोल प्ले किया। लेकिन एक्ट्रेस अपना जादू चलाने में नाकमयाब रही।

05 / 08
Share

प्राची देसाई

प्राची देसाई टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं। लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में उस तरह की पॉपुलैरिटी नहीं मिली। एक्ट्रेस ओटीटी मीडियम को एक्सप्लोर कर रही हैं।

06 / 08
Share

आमना शारीफ

आमना शारीफ ने साल 2009 में आलू चाट से डेब्यू किया था। एक्टर की डेब्यू फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

07 / 08
Share

डेलनाज ईरानी

डेलनाज ने टीवी के बाद कल हो ना हो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में छोटे मोटे रोल किए। लेकिन उन्हें वो नाम नहीं मिला।

08 / 08
Share

कश्मीरा शाह

कश्मीरा शाह का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा। एक्ट्रेस कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं।