लैला-मजनू जैसी रही इन TV सितारों की प्रेम कहानी, सालों तक प्यार के बाद भी मुकम्मल नहीं हुआ इश्क

TV Celebs who broke up: टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो सालों तक एक रिलेशनशिप में रहने के बाद भी अलग हो गए और उनका प्यार सफल नहीं हो पाया। ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने पब्लिकली अपना प्यार न सिर्फ माना था बल्कि शादी करने तक का वादा कर दिया था। सुशांत और अंकिता ने तो शादी की डेट तक मीडिया को बता डाली थी। हालांकि इन स्टार्स का रिश्ता शादी के अटूट बंधन में नहीं बंध पाया। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

परवान चढ़ा पर मुकम्मल नहीं हुआ इन स्टार्स का प्यार
01 / 08

परवान चढ़ा पर मुकम्मल नहीं हुआ इन स्टार्स का प्यार

ऐसे कई टीवी स्टार्स हैं जिन्होंने पब्लिकली अपना प्यार न सिर्फ माना था बल्कि शादी करने तक का वादा कर दिया था। हालांकि इन सितारों का प्यार परवान तो चढ़ा पर मुकम्मल नहीं हो पाया। सुशांत और अंकिता ने तो शादी की डेट तक मीडिया को बता डाली थी। हालांकि इन स्टार्स का रिश्ता शादी के अटूट बंधन में नहीं बंध पाया। आइए इसपर एक नजर डालते हैं। और पढ़ें

कुशाल टंडन- गौहर खान
02 / 08

कुशाल टंडन- गौहर खान

बिग बॉस 7 में कुशाल टंडन और गौहर खान के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थीं. दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहें हालांकि साल 2014 में उनका ब्रेकअप हो गया था।

दिव्यांका त्रिपाठी-शरद मल्होत्रा
03 / 08

दिव्यांका त्रिपाठी-शरद मल्होत्रा

दिव्यांका त्रिपाठी-शरद मल्होत्रा तो 10 सालों से भी ज्यादा रिलेशनशिप में थे, हालांकि दोनों के बीच लड़ाईयां शुरू हो गईं, जिसके बाद उन्होंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
04 / 08

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल के बीच भी बिग बॉस के घर में नजदीकियां नजर आने लगी थीं, हालांकि साल 2021 में सिद्धार्थ की मौत हो गई जिसके बाद कायनात ने ही दोनों को अलग कर दिया।

करण कुंद्रा और अनुषा डांडेकर
05 / 08

करण कुंद्रा और अनुषा डांडेकर

मशहूर अभिनेत्री अनुषा दांडेकर एक्टर करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशन को लेकर खूब सुर्खियों में रही थीं, हालांकि 5 साल लंबे रिश्ते के बाद दोनों ने आपनी अनबन के चलते ब्रेकअप कर लिया था।

पारस कलनावत और उर्फी जावेद
06 / 08

पारस कलनावत और उर्फी जावेद

पारस कलनावत और उर्फी जावेद ने भी कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था, दोनों के बीच काफी प्यार था। हालांकि आपसी अनबन के कारण ही ये जोड़ी भी अलग हो गई।

सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे
07 / 08

सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे

सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे कई सालों तक रिलेशनशिप में थे दोनों ने तो मीडिया के सामने अपनी शादी की डेट का भी खुलासा कर दिया था। हालांकि बाद में दोनों ने एक दूसरे को छोड़ दिया।

ऋत्विक धन्जानी और आशा नेगी
08 / 08

ऋत्विक धन्जानी और आशा नेगी

ऋत्विक और आशा सबसे पहले पवित्र रिश्ता के सेट पर मिले थे, जिसके बाद दोनों ने 2013 में डेटिंग शुरू की। कई सालों तक एक दूसरे को पब्लिकली डेट करने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited