दूध से मक्खी की तरह चलते शो से निकाल दिए गए ये TV सितारे, घमंड के चक्कर में हो गए बेरोजगार
TV Celebs who were Kicked out from Shows: टीवी सितारों का एक्टिंग करियर अक्सर काफी लंबा नहीं होता है। एक या दो टीवी सीरियल में काम करने के बाद अक्सर उन्हें साइडलाइन कर दिया जाता है। ऐसे कई बेहतरीन एक्टर रहे हैं जिन्हें रातों रात मेकर्स ने चलते शो से बाहर कर दिया। इसकी वजह आपसी अनबन या पैसा की ज्यादा डिमांड बताई जाती है। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर पारस कलनावत तक कई बेहतरीन कलाकारों के नाम भी शामिल हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
चलते शो से निकाले गए ये स्टार्स
जिस तरह से दूध में पड़ी मक्खी को हाथ से बाहर निकाल कर फेंक दिया जाता है, उसी तरह ऐसे कई बेहतरीन एक्टर रहे हैं जिन्हें रातों रात मेकर्स ने चलते शो से बाहर कर दिया। इसकी वजह आपसी अनबन या पैसा की ज्यादा डिमांड बताई जाती है। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर पारस कलनावत तक कई बेहतरीन कलाकारों के नाम भी शामिल हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। और पढ़ें
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)
बिग बॉस विनर और एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को हिट टीवी शो भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी की भूमिका में काफी पसंद किया जा रहा था। हालांकि मेकर्स के साथ अनबन के चलते उन्हें शो से तुरंत बाहर निकाल फेंका गया।
करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Gorver)
फिटनेस फ्रीक, करण सिंह ग्रोवर ने दिल मिल गए, दिल दोस्ती डांस और कई अन्य टीवी शो में नजर आ चुके हैं। वह कुबूल है शो में लीड रोल 'असद अहमन खान' का भी हिस्सा थे, हालांकि, कथित तौर पर सेट पर उनके गुस्सैल व्यवहार के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।
दृष्टि धामी (Drashti Dhami)
दृष्टि धामी टीवी का एक जाना माना चेहरा हैं, अब वह कई वेब सीरीज का भी हिस्सा बन रही हैं। इस बीच उन्हें डांस रियलिटी शो में उन्हें रणवीर शौरी के साथ शो के होस्ट के रूप में देखा गया था। हालांकि, जल्द ही पैशन की कमी और शो की गिरती TRP के कारण उनकी जगह अभिनेता मनीष पॉल को ले लिया गया।
ऋषभ सिन्हा (Rishabh Sinha)
एक्टर ऋषभ सिन्हा कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं। हालांकि कबूल है के निर्माताओं के साथ ऋषभ के खराब व्यवहार के कारण उनकी जगह विक्रांत मैसी को शो में ले लिया गया था और उस समय उन पर एक और शो लेने का भी आरोप लगाया गया था।
गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh)
एक्टर गुरुचरण सिंह को हर कोई तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में अपनी परफॉर्मेंस के लिए जानता है। हालांकि एक्टर को मेकर्स ने शो से अचानक निकाल दिया था। बताया गया था कि वह प्रोड्यूसर्स से पैसा बढ़वाले के लिए काफी फॉर्स करते थे।
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला (Jennifer Mistry Bansiwal)
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल लोकप्रिय रियलिटी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में शो के प्रोड्यूसर्स को नहीं बताया था। अचानक इस बारे में पता चलने पर शो के निर्माता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया और उनकी जगह दूसरी अभिनेत्री दिलखुश को ले लिया गया।और पढ़ें
पारस कलनावत (Paras Kalnawat)
पारस कलनावत भारत की सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल में से एक अनुपमा का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें रातों रात यह शो छोड़ना पड़ा। प्रोड्यूसर्स ने इसका कारण पारस का बिना बताए दूसरा शो साइन करना बताया था। जिस वजह से पारस को रिप्लेस कर दिया गया।
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को पवित्र रिश्ता टीवी सीरियल में काफी पसंद किया गया था। हालांकि एक्ट्रेस कॉमेडी नाइट्स का भी हिस्सा थीं, जिस शो से उन्हें अचानक ही बाहर निकाल दिया गया। जिसकी वजह उनका सेट पर लेट आना और सही तरह से प्रैक्टिस न करना बताया गया था। श्वेता तिवारी ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था।
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
पतली कमर के लिए गेहूं छोड़ इस आटे की रोटी खाती हैं विराट कोहली की पत्नी, इन चीजों को देख दूर से ही जोड़ लेती हैं हाथ
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
CM विष्णुदेव साय ने विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत पर दी बधाई, कांग्रेस पर साधा निशाना
Kundarki Seat: यूपी की कुंदरकी सीट का नतीजा चौंकाता है, 60 फीसदी मुस्लिम वोटर्स वाली सीट पर BJP की शानदार जीत
Jharkhand Assembly Elections Result: JMM गठबंधन की जीत पर बोले राहुल, कहा-संविधान,जल-जंगल-जमीन की रक्षा की विजय है
महाराष्ट्र में महायुति की बड़ी जीत, झारखंड में JMM ने बचाई विपक्ष की 'लाज'; देखें दोनों राज्यों का चुनाव परिणाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited