जानी दुश्मन से कम नहीं है ये TV एक्टर्स, लेकिन पर्दे पर करते हैं लवर्स जैसा रोमांस

TV Celebs who fought on Set: अनुपमा फेम रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को हमने पर्दे पर रोमांस करते हुए और बेहतरीन कैमिस्ट्री शेयर करते हुए देखा है। हालांकि रियल लाइफ में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि दोनों की सेट पर आपस में नहीं बनती हैं। हालांकि ऐसे और भी कई टीवी एक्टर्स हैं, जो ऑन स्क्रीन तो जमकर रोमांस करते हैं हालांकि कैमरा बंद होते ही दोनों की लड़ाइयां शुरू हो जाती हैं, जिनसे मेकर्स भी काफी तंग आ गए थे। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

दुश्मन से कम नहीं ये को स्टार
01 / 08

दुश्मन से कम नहीं ये को स्टार

जरूरी नहीं है कि सभी अच्छी दिखने वालीं चीजें सच में भी अच्छी हों। ऐसा एक्टिंग इंडस्ट्री में भी साफ दिखाई देता है। अनुपमा फेम रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को हमने पर्दे पर रोमांस करते हुए और बेहतरीन कैमिस्ट्री शेयर करते हुए देखा है। हालांकि रियल लाइफ में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि दोनों की सेट पर आपस में नहीं बनती हैं। हालांकि ऐसे और भी कई टीवी एक्टर्स हैं, जो ऑन स्क्रीन तो जमकर रोमांस करते हैं हालांकि कैमरा बंद होते ही दोनों की लड़ाइयां शुरू हो जाती हैं।और पढ़ें

करण मेहरा और हिना खान
02 / 08

करण मेहरा और हिना खान

करण मेहरा और हिना खान एक साथ हिट टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आए थे। नैतिक और अक्षरा के रोल में दोनों काफी अच्छे लगते थें। हालांकि सेट पर दोनों का एक दूसरे से नहीं बनती थी।

सिद्धार्थ शुक्ला और तोरल रसपुत्रा
03 / 08

सिद्धार्थ शुक्ला और तोरल रसपुत्रा

सिद्धार्थ शुक्ला और तोरल रसपुत्रा एक साथ बालिका वधु में नजर आए थे। दोनों को बड़े पर्दे पर यूं तो काफी पसंद किया गया, हालांकि सेट पर दोनों की आपस में खूब लड़ाइयों की खबरें सामने आती थीं।

दृष्टि धामी और विवियन
04 / 08

​दृष्टि धामी और विवियन

दृष्टि धामी और विवियन एक साथ कलर्स के हिट टीवी शो मधुबाला में नजर आए थे। यकीनन दोनों की कैमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था, हालांकि सेट पर दोनों के बीच काफी अनबन हो जाती थी।

दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल
05 / 08

दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल

दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल की जोड़ी को ये हैं मोहब्बतें टीवी शो में काफी पसंद किया शो में भी दोनों की नोक झोंक दिखाई देती थी। हालांकि सेट पर भी रियल लाइफ में दिव्यांका और करण की आपस में बिल्कुल नहीं बनती थी।

दीपिका सिंह और अनस राशिद
06 / 08

दीपिका सिंह और अनस राशिद

दिया और बाती हम टीवी सीरियल में दोनों के बीच का रोमांस दर्शकों को काफी पसंद आता था, हालांकि रियल लाइफ में तो एक बात दीपिका ने अनस को थप्पड़ तक जड़ दिया था।

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना
07 / 08

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच भी ऑनस्क्रीन तो प्यार दिखाया गया है, हालांकि सेट पर दोनों के अनबन की खबरें सामने आती रही हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मी देसाई
08 / 08

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मी देसाई

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मी देसाई की लड़ाई से तो हर कोई वाकिफ है, टीवी शो दिल से दिल तक में काफी झगड़ते थे। हालांकि ऑन स्क्रीन दोनों की कैमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited