दरवाजा तोड़कर Mallika Sherawat के कमरे में रात 12 बजे घुसना चाहता था ये सुपरस्टार, दर्द सुनाकर हसीना ने उगली सच्चाई
Mallika Sherawat on Harassment in Bollywood: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेल मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) अब जल्द ही 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' फिल्म में नजर आने वाली हैं। अब उन्होंने बॉलीवुड के एक काले सच को उजागर किया है। जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। यहां इसपर नजर डालते हैं।
तोड़ना चाहता था मल्लिका का दरवाजा
मल्लिका शेरावत, बॉलीवुड की एक जानी मारी हसीना हैं। अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक ऐसा सच उगला है। जिसपर यकीन कर पाना भी कई लोगों के लिए मुश्किल है। एक वीडियो में मल्लिका ये खुलासा करती हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उसका लीड एक्टर रात 15 बजे उनके बेडरूम का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करता है। सिर्फ इतना ही नहीं मल्लिका ने पूरा सच बताया है। यहां इसपर नजर डालते हैं।
सुपरहिट कॉमेडी फिल्म का हीरो
मल्लिका ने बताया यह तब हुआ जब वह एक सुपरहिट कॉमेडी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। उस फिल्म में उनका रोल भी कॉमेडी वाला था। हालांकि उन्होंने किसी व्यक्ति या फिल्म का नाम नहीं लिया है।
'बैडरूम में आना चाहता था'
मल्लिका ने बताया कि वह रात को 12 बजे जोर जोर से उनके बैडरूम का दरवाजा खटखटा रहे थे, क्योंकि वह अंदर आना चाहते थे। पर एक्ट्रेस ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया।
फिर कभी नहीं किया काम
इसी के साथ ही मल्लिका ने बताया कि उस घटना के बाद फिर उस हीरो ने कभी उनके साथ काम नहीं किया। न ही वह कभी एक दूसरे से मिले।
उगली बॉलीवुड की काली सच्चाई
मल्लिका शेरावत ने अपने इस बयान के जरिए बॉलीवुड का वो काला सच बताया है, जिसके बारे में उनसे पहले भी कई हसीनाएं जिक्र कर चुकी हैं।
दुबई में कर रही थीं शूटिंग
मल्लिका शेरावत ने खुलासा करते हुए कहा कि उस समय वह भारत से बाहर थीं और दुबई में शूटिंग कर रही थीं। इस घटना ने मल्लिका को काफी परेशान कर दिया था।
कौन था वो एक्टर?
मल्लिका शेरवात के इस बयान के वायरल होने के बाद अब फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं कि आखिर वह कौन सा एक्टर था जिसने उनके साथ यह हरकत की। पर हसीना ने नाम बताने से इनकार कर दिया है।
कर रही हैं बॉलीवुड में वापसी
अब मल्लिका शेरावत आखिरकार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो के साथ बॉलीवुड फिल्मों में वापसी करने वाली हैं।
संतरा नींबू नहीं ये 5 चीजें हैं विटामिन सी का असली सरताज, इम्यूनिटी बढ़ाने से तेजी से वेट लॉस करने वालों के लिए हैं वरदान
शाम होते ही मीलों दूर तक फैल जाता है सन्नाटा, भारत का सबसे खतरनाक किला, हिम्मत हो तो ही जाना घूमने
Darshan Raval ने सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ, राम-सिया सी जोड़ी की नजर उतार रहे फैंस
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited