ऐश-अभिषेक की खुशहाल जिंदगी में इस डॉक्टर ने किया छेद!! कोजी पिक्स इंटरनेट पर हैं मौजूद

Aishwarya Rai-Zirak Marker Pics: अभिषेक संग तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय का नाम एक डॉक्टर के साथ जुड़ रहा है। कई लोगों ने कयास लगाए हैं कि इनके बीच एक रिश्ता है।

01 / 07
Share

ऐश-अभिषेक की खुशहाल जिंदगी में इस डॉक्टर की वजह से आया भूचाल!

Aishwarya Rai-Zirak Marker Pics: बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्यूट जोड़ियों में से एक ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि कई दिनों पहले अभिषेक ने तलाक की अफवाहों पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि हम अभी भी शादीशुदा हैं लेकिन ऐश्वर्या ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। अभिषेक से तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या का नाम एक डॉक्टर के साथ जुड़ रहा था, जिनका नाम जिरक मार्कर है। इंटरनेट पर ऐश्वर्या और जिरक की कई फोटोज मौजूद हैं, जिन्हें देख लोगों ने ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक के कयास लगाए थे। जानिए क्या है पूरा मामला...

02 / 07
Share

ऐश्वर्या राय की है पुरानी दोस्ती

इस डॉक्टर का नाम कोई और नहीं बल्कि जिरक मार्कर है। ऐश्वर्या और जिरक काफी सालों से दोस्त हैं और दोनों की अच्छी बोन्डिंग है।

03 / 07
Share

बुक लॉन्च पर हुई थी मुलाकात

ऐश्वर्या राय और जिरक मार्कर की मुलाकात एक बुक लॉन्च पर हुई थी। दोनों को साथ में देखने फैन्स ने भी इस जोड़ी जमकर तारीफ की थी।

04 / 07
Share

हाथों में हाथ डाले आए थे नजर

ऐश्वर्या राय को इस फोटो में जिरक मार्कर के हाथों में हाथ डाले हुए देखा जा सकता है। यह फोटो जब सामने आई तो लोगों का दिमाग भी हिल गया था।

05 / 07
Share

सरेआम की थी किस

ऐश्वर्या राय बुक लॉन्च पर दोस्त जिरक मार्कर को किस की थी। इस फोटो ने इंटरनेट पर बवाल काट दिया था। फोटो आज भी इंटरनेट पर खूब वायरल होती है।

06 / 07
Share

इस तरह उड़ी थीं तलाक की अफवाहें

ऐश्वर्या राय को बेटी आराध्या के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देखा गया था। एक तरफ अभिषेक अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे, वहीं ऐश्वर्या अलग से पहुंची थीं। तभी से लोगों ने ऐश-अभिषेक की तलाक की अफवाहें उड़ाना शुरू कर दिया था।​

07 / 07
Share

तलाक की अफवाहों पर अभिषेक ने तोड़ी थी चुप्पी

ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों के खूब फैलने के बाद अभिषेक ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि हम अभी भी शादीशुदा हैं। इन खबरों पर अभिषेक ने फुलस्टॉप लगा दिया था।