Shweta Tiwari के कारण 22वीं मंजिल से कूदकर जान देना चाहता था ये शख्स, एक्ट्रेस ने लगाया था इतना घिनौना इल्जाम

​श्वेता तिवारी हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनीं हुई रहती हैं। एक्ट्रेस 44 साल की हो गई है, लेकिन खूबसूरती में सभी बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती है। आइए जानते हैं कि वो कौन शख्स था जो एक्ट्रेस के कारण जान देने वाला था।

Shweta Tiwari के कारण 22वीं मंजिल से कूदकर जान देना चाहता था ये शख्स एक्ट्रेस ने लगाया था इतना घिनौना इल्जाम
01 / 08

Shweta Tiwari के कारण 22वीं मंजिल से कूदकर जान देना चाहता था ये शख्स, एक्ट्रेस ने लगाया था इतना घिनौना इल्जाम

श्वेता तिवारी हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई रहती है। श्वेता तिवारी ने दो शादियां की थी, लेकिन वो प्यार के मामले में कच्ची निकली। उनकी दोनों ही शादी नहीं चल पाई और तलाक हो गया। श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटी पलक तिवारी है। राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस ने तलाक ले लिया था। श्वेता तिवारी की दूसरी शादी अभिनव कोहली से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटा रेयांश है। एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया।

भोजपुरी इंडस्ट्री से की थी शुरुआत
02 / 08

भोजपुरी इंडस्ट्री से की थी शुरुआत

श्वेता तिवारी आज के समय में बड़ी एक्ट्रेस में से एक है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी इंडस्ट्री से की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने टेलीविजन इंडस्ट्री में भी अपना नाम बना लिया था। अब वो टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।

कितनी फीस लेती थी एक्ट्रेस
03 / 08

कितनी फीस लेती थी एक्ट्रेस

श्वेता तिवारी को फेमस सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से काफी ज्यादा फेम मिला। एक्ट्रेस रातों-रात काफी ज्यादा फेमस हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार वह शो की शुरुआत में लगभग 5000 रुपये कमाती थीं। लेकिन शो के समाप्त होने तक वह प्रतिदिन 2.25 लाख रुपये लेने लगीं थी।

नहीं चली दो शादी
04 / 08

नहीं चली दो शादी

श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटी पलक तिवारी है। एक्ट्रेस की दूसरी शादी अभिनव कोहली से हुई थी, जिनसे एक बेटा है, लेकिन अभिनव कोहली से भी एक्ट्रेस का तलाक हो गया।

पलक संग बद्सलूकी करते थे सौतेले पिता
05 / 08

पलक संग बद्सलूकी करते थे सौतेले पिता?

श्वेता तिवारी ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली पर कई आरोप लगाए थे। श्वेता तिवारी ने दावा किया था कि वो पलक के साथ बद्सलूकी करते थे।

जान देना चाहते थे अभिनव कोहली
06 / 08

जान देना चाहते थे अभिनव कोहली

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने दावा किया था। उन्हें श्वेता तिवारी के आरोप के कारण काफी ज्यादा तकलीफ हुई थी। साथ ही वो अपनी जान तक देना चाहते थे।

22वीं मंजिल से कूदना चाहते थे एक्ट्रेस के दूसरे पति
07 / 08

22वीं मंजिल से कूदना चाहते थे एक्ट्रेस के दूसरे पति

इस आरोप के बाद अभिनव इतने ज्यादा बिखर गए थे कि वो 22वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान देना चाहते थे। इस कठिन समय में अभिनव पूरी तरह से अकेले हो गए थे।

सिंघम अगेन में आई थी नजर
08 / 08

सिंघम अगेन में आई थी नजर

श्वेता तिवारी आखिरी बार सिंघम अगेन में नजर आई थी। एक्ट्रेस टीवी शो "कसौटी जिंदगी की", "मेरे डैड की दुल्हन", "इंडियाज बेस्ट डांसर", "खतरों के खिलाड़ी 11" और "डांस दीवाने 3"जैसी शो के लिए जानी जाती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited