TMKOC के इस स्टार ने CID में भी किया है काम, 44 साल की उम्र में भी हाथ पीले करने का सजा रहे हैं ख्वाब

​भारतीय टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट पर जगह बनाए हुआ रहता है। इस शो के हर किरदार को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे किरदार के बारे में बताएंगे, जो सीआईडी में भी काम कर चुके हैं।

TMKOC के इस स्टार ने CID में भी किया है काम 44 साल की उम्र में भी हाथ पीले करने का सजा रहे हैं ख्वाब
01 / 07

TMKOC के इस स्टार ने CID में भी किया है काम, 44 साल की उम्र में भी हाथ पीले करने का सजा रहे हैं ख्वाब

तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने कॉमेडी एपिसोड्स के साथ दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है। इस शो के पुराने एपिसोड्स को भी देखना लोग आज भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इस शो के हर किरदार ने घर-घर पर अपनी अच्छी पहचान बना ली है। आज हम आपको एक ऐसे किरदार के बारे में बताने वाले हैं, जो भले ही शो में शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं, लेकिन रियल लाइफ में 44 साल की उम्र में भी वह सिंगल ही हैं। आइए जानते हैं कौन है वो एक्टर।

बबीता जी के पति
02 / 07

बबीता जी के पति

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी के पति का रोल करने वाले तनुज महाशब्दे यानी कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर को तो सभी जानते हैं। वो इस शो में एक साउथ इंडिया आदमी का रोल प्ले कर रहे हैं।

बुद्धिमान वैज्ञानिक
03 / 07

बुद्धिमान वैज्ञानिक

इस शो अय्यर एक बुद्धिमान गुस्सैल वैज्ञानिक का रोल करते हुए नजर आते हैं। फैंस अय्यर की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अय्यर और जेठालाल के बीच मजाकिया अंदाज देखना फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

CID में कर चुके हैं काम
04 / 07

CID में कर चुके हैं काम

अय्यर को सभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कारण जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अय्यर टीवी शो CID का भी हिस्सा रह चुके हैं।

चौकीदार का रोल
05 / 07

चौकीदार का रोल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने से पहले वो CID में काम किया करते थे। अब सोशल मीडिया पर उनकी CID शो वाली तस्वीरें वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर में अय्यर एक चौकीदार का रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो को देखने के बाद पता चल रहा है कि इंस्पेक्टर अभिजीत उनसे एक हत्यारे के बारे में सवाल कर रहे हैं।

नरियल पानी के दीवाने
06 / 07

नरियल पानी के दीवाने

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तनुज महाशब्दे एक साउथ इंडिया व्यक्ति का रोल कर रहे हैं। वही CID शो से वायरल हुई तस्वीर में भी अय्यर नरियल पानी के दीवाने नजर आ रहे हैं। इस फोटो में एक्टर नारियल पानी पीते नजर आ रहे हैं।

44 साल की उम्र में सिंगल
07 / 07

44 साल की उम्र में सिंगल

असल जिंदगी में तनुज महाशब्दे की अभी तक शादी नहीं हुई है। 44 साल की उम्र में भी वह सिंगल ही हैं। रियल लाइफ में पोपटलाल हैं अय्यर।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited