THROWBACK: नागार्जुन ने अपनी होने वाली बहू Sobhita Dhulipala को कहा था 'हॉट', थू-थू कर रही थी पूरी दुनिया
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज सात फेरे लेने वाले हैं। फैंस कपल की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच नागार्जुन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो होने वाली बहू शोभिता के बारे में कुछ बोल रहे हैं।
THROWBACK: नागार्जुन ने अपनी होने वाली बहू Sobhita Dhulipala को कहा था 'हॉट', थू-थू कर रही थी पूरी दुनिया
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए तैयार हैं। फैंस कपल की शादी का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार कपल हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधेंगे। इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और करीबी परिवार वाले ही शामिल होने वाले हैं। नागा चैतन्य दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं। वही शोभिता पहली बार ही दुल्हन बन रही हैं। इसी बीच नागा चैतन्य के पिता और शोभिता के होने वाले ससुर नागार्जुन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी होने वाली बहू के लिए कुछ बोल रहे हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर ने ऐसा क्या कहा है।
शादी में क्या पहनने वाले हैं कपल
आज 04 दिसंबर को कपल शादी करने वाले है। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला पारंपरिक और सांस्कृतिक जड़ों का सम्मान करते हुए शादी में ऐसे कपड़े पहन रहे हैं। बता दें नागा पांचा (एक तरह की घोती) पहनने वाले हैं। वहीं, शोभिता आंध्र प्रदेश के पोंडुरु की हाथ से बुनी हुई सफेद खादी की साड़ी पहनने वाली है।
नागार्जुन ने शोभिता धुलिपाला को कहा था हॉट
नागार्जुन का एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नागार्जुन शोभिता धुलिपाला की तारीफ करते हुए उन्हें 'हॉट' बोल रहे हैं।
शोभिता में कुछ ऐसा है जो बहुत आकर्षक है
नागार्जुन का यह पुराना वीडियो 2018 का है। इस वीडियो में नागार्जुन ने कहा था-"शोभिता धुलिपाला बहुत अच्छी हैं। मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए, वह फिल्म में हॉट थीं। मेरा मतलब है शोभिता में कुछ ऐसा है जो बहुत आकर्षक है।"
नागार्जुन हुए थे ट्रोल
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने नागार्जुन को खूब ट्रोल किया था। कई लोगों का कहना था कि ससुर के मुंह से बहू के लिए ऐसी बातें अच्छी नहीं लगती है।
कपल ने यूरोप में बिताया था समय
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के अफेयर की चर्चा सामंथा के तलाक के बाद से शुरू हो गई थी। बता दें दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया गया था। शोभिता और नागा चैतन्य यूरोप में समय बिताते हुए भी नजर आए थे।
कब हुई थी नागा और सामंथा की शादी
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का तलाक शादी के चार साल बाद आपसी सहमति से हुआ था।
IQ Test: दिमाग के बंद ताले खोलें और ढूंढ़ निकालें 818, सॉल्व करने में खराब हो जाएगी हालत
देखने में टमाटर का भाई, स्वाद में अमृत तो फायदों में अमरता का वरदान देने समान है ये फल, कई बीमरियों पर करता है एक साथ हमला
Natural Hair Dye at Home: केमिकल वाले हेयर डाई को करें अलविदा, घर पर बनाएं हर्बल हेयर डाई, सफेद बाल हो जाएंगे छूमंतर
ChatGPT ने चुनी सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग-11, विदेशी खिलाड़ी को मिली कप्तानी
IPL 2025 ऑक्शन में संजू की टोली के पांच महंगे खिलाड़ी, CSK के गेंदबाज के लिए खोल दिया था खजाना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited