Throwback: 12 साल बड़ी पत्नी को एलिमनी देने पर इस एक्टर के छूट गए थे पसीने, कहा था-'मैं शाहरुख खान नहीं हूं...'
फिल्मी सितारों का अफेयर के साथ-साथ तलाक भी काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ रहता है। आज हम आपको एक ऐसे सितारे के बारे में बताएंगे, जिन्होंने खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस संग शादी रचाई थी, लेकिन कुछ सालों के बाद उनका तलाक हो गया। अपनी एक्स पत्नी को एलिमनी देने पर इस एक्टर के पसीने छूट गए थे। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये एक्टर।


Throwback: 12 साल बड़ी पत्नी को एलिमनी देने पर इस एक्टर के छूट गए थे पसीने, कहा था-'मैं शाहरुख खान नहीं हूं...'
आजकल सितारों के तलाक काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री ने तलाक ले लिया है। इस खबर को सुनकर फैंस को बड़ी झटका लगा है। तलाक के बाद एलमनी के रूप में चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए दिए हैं। आज हम आपको एक ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बता रहें हैं, जिन्हों खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस के साथ शादी की थी, लेकिन जब एलमनी देने की बात आई तो इनके पास पैसे नहीं बचे थे। आज ये एक्टर 4 बच्चों के पिता है। चालिए जानते हैं कौन है ये स्टार।


कब हुई थी कपल की मुलाकात
सैफ अली खान और अमृता सिंह की मुलाकात फिल्म ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। इस दौरान दोनों को प्यार हो गया था।
3 महीने डेट के बाद शादी
3 महीने डेट के बाद सैफ और अमृता ने साल 1991 में छुपकर सीक्रेट वेडिंग कर ली थी। अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 3 साल तक स्विस मॉडल रोजा कैटलानो को डेट किया था।
एक्टर ने दिया था ये बयान
एक पुराने इंटरव्यू में सैफ ने कहा था, "मुझे अमृता को 5 करोड़ रुपए देने हैं, जिसमें से मैं उन्हें लगभग 2.5 करोड़ रुपए दे चुका हूं। मैं अपने बेटे के 18 साल का होने तक हर महीने 1 लाख रुपए दे रहा हूं।
मैं शाहरुख खान नहीं हूं
इसी इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि-'मैं शाहरुख खान नहीं हूं। मेरे पास उस तरह के पैसे नहीं हैं। मैंने उनसे वादा किया है कि मैं बाकी पैसे चुका दूंगा और मैं चुकाऊंगा, भले ही मुझे मरते दम तक मेहनत करनी पड़े।"
कब हुआ था तलाक
सैफ अली खान ने बाताया था कि अपनी सारी एक्स पत्नी अमृता सिंह को देने के बाद उनके पास पैसे नहीं बचे थे। सैफ ने 1991 में 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए। 2004 में उनका तलाक हो गया था।
बेबो संग शादी
सैफ अली खान ने बाद में 2012 में करीना कपूर खान से शादी कर ली थी। दोनों की मुलाकात फिल्म टशन के सेट पर हुई थी। वे दोनों दो बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के माता-पिता हैं।
डायबिटीज के मरीज रोज सुबह कर लें ये 4 योगासन, बिना दवाई के मिलेगा हाई ब्लड शुगर से छुटकारा
Photos: धरती के पांच ऐसे जीव, जो पक्षी न होने पर भी आसमान में भर सकते हैं उड़ान
Hidden Puzzle: खूब सारे कांटा में छिपकर बैठा है टांका, खोज लिया तो कहलाएंगे बुद्धिजीवी
दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन? टॉप-10 की लिस्ट से आउट हुआ ये भारतीय दिग्गज; लेकिन इनकी बढ़ी अकूत संपत्ति
Kasganj-Etah Rail Line: 2 जिले 20 गांव 3 नए रेलवे स्टेशन, UP में बिछने वाली है नई रेल लाइन, किसानों की हो जाएगी चांदी
कठुआ एनकाउंटर में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, तीन SOG जवान शहीद; डीएसपी समेत 7 घायल
Sikar Viral Video: सांड की आहट से बाल-बाल बचे स्कूल संचालक, डंसने ही वाला था सांप तभी..
Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, गर्मी से मिलेगी राहत; अप्रैल की शुरुआत से दिखेंगे गर्मी के तीखे तेवर
Gold-Silver Price Today 28 March 2025: सोना-चांदी का दाम आज क्या है, चेक करें अपने शहर का रेट
Surya Grahan 2025 Horoscope Today: सूर्य ग्रहण से चमक उठेगी इन 4 राशियों की किस्मत, धन-दौलत की नहीं होगी कमी, लेकिन इन राशियों को रहना होगा सतर्क
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited