Throwback: बहू-पोती से भरी-पूरी बनती थी बच्चन परिवार की दिवाली, अब लगता है सुना-सुना रहेगा जलसा का आँगन !!
बच्चन परिवार में इन दिनों मनमुटाव चल रहा है। बॉलीवुड के इस सबसे बड़े परिवार के बहू-बेटे के बीच शायद कुछ ठीक नहीं है, इस मौके पर फैंस परिवार की पिछली दिवाली को याद कर रहे हैं जब पूरा परिवार साथ में मिलकर दिवाली मनाता था। आइए आपको दिखाते हैं कुछ यादगार तस्वीरें
बच्चन परिवार की दिवाली को मिस कर रहे फैंस
एक एक कर सभी स्टार्स की दिवाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ रही है। काई अपने परिवार के साथ तो कोई अपने पार्टनर के साथ दिवाली मना रहा है। वहीं फैंस उन पुराने दिनों को याद कर रहे हैं जब बच्चन परिवार साथ मिलकर दिवाली का जश्न मनाता था। दिवाली पर ऐश्वर्या आरध्या पूरे परिवार के साथ पूजा करती थी। अब ऐसा लगता है कि बच्चन परिवार बहू-पोती के बिना ही दिवाली मनाएगा।
वायरल हो रही तस्वीरें
बच्चन परिवार की ये पिछली दिवाली की तस्वीरें वायरल हो रही है। दिवाली पर कैसे सारा परिवार साथ बैठकर दिवाली की पूजा करता था फैंस इस खास दिन को याद कर रहे हैं।
पूरी थी अभिषेक की फैमिली
अभिषेक ऐश्वर्या और आरध्या साथ में दिवाली की पूजा करते थे। अभिषेक की फैमिली तब पूरी थी। ये तस्वीरें दो साल पहले की दिवाली की है।
श्वेता बच्चन भी आती थी घर
अपने मम्मी-पापा के साथ दिवाली मनाने श्वेता बच्चन दोनों बच्चों को साथ लेकर आती थी। ये तब कि तस्वीर है जब अगस्त्या 12-13 साल के थे।
मिस कर रहे हैं फैंस
बच्चन परिवार की दिवाली का सभी को इंतजार रहता है। सभी स्टार्स में से जब बच्चन परिवार की दिवाली की तस्वीरें आती थी तब आते ही वायरल हो जाती थी, अब फैंस उनके साथ आने का इंतजार कर रहे हैं।
अलग-अलग रहते हैं अभिषेक-ऐश्वर्या
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या अब अलग-अलग रहते हैं। अभिषेक जहां अपने परिवार के साथ जलसा में रहते हैं वहीं ऐश्वर्या आरध्या के साथ अपनी मां के घर में रहती है।
डिवोर्स की अफवाह
बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की तलाक की अफवाह हर जगह तेज है। ऐश्वर्या और अभिषेक जब से अलग-अलग नजर आए हैं तब से उनके अलग होने की अफवाह तेज है। हालांकि अभी तक बच्चन परिवार में से किसी ने इस बात पर रीऐक्ट नहीं किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को चैंपियन बना सकते हैं ये 5 गेंदबाज
Bigg Boss 18: बिग बॉस में बेटी और दामाद बन ठाठ से रहे ये 7 TV सितारे, कुछ को तो थाल में परोसकर मिली ट्रॉफी
किडनी स्टोन को तोड़कर बाहर कर देगी भूरे रंग की दाल, जल्द खत्म होगी स्टोन की समस्या
सिर्फ ₹100 रुकने का जुगाड़, घर जैसा होगा आदर-सत्कार, प्रयागराज में जाओ यहां
दिल्ली-श्रीनगर के बीच कब से चलेगी Vande Bharat Express, रेलवे का आया नया अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited