Throwback: सलमान के लिए ऐश्वर्या ने खुल्लम खुल्ला किया था इजहार-ए-इश्क!! बोलीं, 'सांसों में बसा तेरा ही नाम..'

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी में आ रही अनबन की खबरों के बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन एक रोमांटिक गाना गा रही हैं। वो भी सलमान खान समेत कई स्टार्स के सामने। इसे ऐश्वर्या राय का इजहार-ए-इश्क बताया जा रहा है।

01 / 08
Share

सलमान से किया था प्यार का इजहार!

सलमान और ऐश्वर्या के रिलेशनशिप के चर्चे आज भी हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके रिलेशनशिप को लेकर बातें होती हैं। फैंस का मानना है कि दोनों एक साथ काफी प्यारे लगते थे। एक वायरल वीडियो में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने तो स्टेज पर सभी के साथ एक रोमांटिक गाना गाकर सलमान के प्रति इजहार-ए-इश्क कर दिया था।

02 / 08
Share

'सांसों में बसा तेरा ही एक नाम'

एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस गाने को स्टेज पर गाकर सलमान के प्रति अपना इजहार-ए-इश्क किया था। क्या यह सच है?

03 / 08
Share

सलमान के लिए गाया था गाना?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप को एडिट किया गया है। ऐश्वर्या राय बच्चन 'तेरी याद हमसफर सुबह और शाम' गा रही हैं, पर उसपर सलमान का रिएक्शन किसी और क्लिप से एड किया गया है।

04 / 08
Share

अभिषेक से हुआ प्यार!

सलमान खान संग ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन को एक्टर अभिषेक बच्चन से प्यार हो गया था। जिसके बाद साल 2007 में ही दोनों ने शादी भी कर ली थी।

05 / 08
Share

ऐश्वर्या-अभिषेक में सब ठीक?

इस बीच अब सभी फैंस सोशल मीडिया पर यही सवाल कर रहे हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी में सब ठीक हुआ भी है या नहीं।

06 / 08
Share

टूट जाएगा रिश्ता?

अभिषेक बच्चन ने तलाक की एक पोस्ट को लाइक किया था। जिससे दोनों के बीच अनबन की खबरें और भी तेजी से वायरल होने लगीं, अभी तक इसपर बच्चन परिवार का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

07 / 08
Share

अकेली नजर आईं ऐश्वर्या!

अंबानी परिवार की शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन पूरे बच्चन परिवार से अलग अकेली नजर आ रही थीं, इनकी साथ बस बेटी आराध्या ही मौजूद रही थी। बाकी सभी सदस्य अलग अलग थे।

08 / 08
Share

सास से अनबन?

पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा था कि सास जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच चल रहे झगड़ों की वजह से ही अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच दरार आई है।