Flashback: 36 साल पहले गोलियों से भूनकर की गई थी धर्मेंद्र के भाई की हत्या, सफलता बन गई थी जान की दुश्मन
36 साल पहले कुछ ऐसा हुआ था जिसने सभी को हिलाकर रख दिया था। दरअसल धर्मेन्द्र देओल के भाई वीरेंद्र देओल की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी । इस कहानी को बेहद कम लोग जानते हैं, आइए आपको बताते हैं उस दिन ऐसा क्या हुआ था।
धर्मेन्द्र का वो भाई जिसकी गोलियों से भूनकर की थी हत्या
कहा जाता है कामयाबी आपको जमीन से उठाकर आसमान पर बैठा देती है, लेकिन इसके विपरीत भी होता है जब कामयाबी ही आपकी जान की दुश्मन बन जाती है। आज हम आपको ऐसी ही कहानी सुनाने जा रहे हैं जब धर्मेन्द्र के भाई की कामयाबी उसकी जान की दुश्मन बन बैठी। बेहद कम लोग जानते हैं कि धर्मेन्द्र के भाई की बुरी तरह हत्या कर दी गई थी। आइए आपको बताते हैं ये पुराना किस्सा
पंजाब का धर्मेन्द्र
वीरेंद्र सिंह देओल जो धर्मेन्द्र देओल के चचेरे भाई थे, जिन्हें पंजाब का धर्मेन्द्र कहा जाता था। दिखने में वह अपने भाई के तरह ही लंबे चौड़े और स्मार्ट लगते थे। 1970 से 1988 के दशक तक वीरेंद्र का इंडस्ट्री पर राज चला था।
हिट फिल्में
बताया जाता है कि वीरेंद्र ने लगभग 25 पंजाबी फिल्मों में काम किया। उनकी लगभग हर फिल्म हिट साबित होती है। वीरेंद्र की फिल्मों में शामिल है धर्म जीत, तेरी मेरी एक जिंदड़ी, कुंवारा मामा , राँझा मेरा यार शामिल है।
फिल्म के सेट पर चली ताबड़तोड़ गोलियां
बात 6 दिसम्बर 1988 की है जब वह फिल्म जट ते जमीन की शूटिंग कर रहे थे, उस समय कुछ लोग आए और सेट पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इतनी गोलियां चली थी कि तुरंत मौके पर उनकी मौत हो गई थी।
कामयाबी बनी थी दुश्मन
कहा जाता है कि लोग वीरेंद्र की कामयाबी से जलने लगे थे, वह पंजाबी इंडस्ट्री के उभरते सितारे थे जिसे देखकर हर कोई जलता था। कहा जाता है कि यही वजह थी कि कुछ लोगों ने उसकी जान ले ली।
आज तक सामने नहीं आई वजह
वीरेंद्र की मौत को करीब 36 साल हो गए हैं, लेकिन आज तक उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। कहा जाता है कि पंजाब में उस समय गोलाबारी का दौर था, कोई भी किसी को सरेआम मौत के घाट उतार देता था।
भाई के जाने पर खूब रोए थे धर्मेन्द्र
धर्मेन्द्र देओल को जब पता चल कि उनके भाई की मौत हो गई है तब वह सदमें में चले गए थे। एक्टर को उनकी मौत से बड़ा झटका लगा था।, वीरेंद्र ने धर्मेन्द्र के साथ भी फिल्म में काम किया है।
चाचा के साथ बॉबी देओल
ये बॉबी देओल और वीरेंद्र देओल की तस्वीर है जिसमें दोनों चाचा भतीजा साथ बैठे हैं। अब लोग वीरेंद्र के बारे में कम ही बात करते हैं।
दिल्ली या मुंबई, कौन है भारत का सबसे बड़ा शहर
Nov 18, 2024
KBC 7 Crore Question: किस फील्ड से और क्या था KBC में 7 करोड़ का सवाल
MMS लीक कांड ने नयनतारा पर लगाया कभी ना मिटने वाला धब्बा, शादीशुदा मर्द संग अफेयर के बाद यूं बिता रही हैं जिंदगी
दिन में प्राइवेट जॉब रात में पढ़ाई, श्वेता बिना कोचिंग किए PCS के बाद UPSC में टॉपर
UPSC की तैयारी करने वाले क्यों नहीं निकाल पाते SSC? डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताई वजह
Budh Vakri: ग्रहों के राजकुमार नवंबर के महीने में चलेंगे वक्री चाल, इन राशियों का करेंगे बुरा हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited