Throwback: अमिताभ बच्चन को देख बच्चों की तरह खुश हो गई थीं रेखा, सबकुछ भूल सीधा जया बच्चन को लगाया गले

आज हम यहां उस वाक्ये पर नजर डालते हैं, जब अमिताभ बच्चन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला था और वहां मौजूद रेखा जोर जोर से तालियां बजाने लगी थीं, उन्होंने सीधा जाकर जया बच्चन को ही गले लगा लिया था। यह सभी के लिए काफी हैरान कर देने वाला था।

01 / 08
Share

अपनी आंखों पर नहीं हो रहा था विश्वास

अमिताभ बच्चन को अवॉर्ड मिल रहा हो और रेखा व जया बच्चन एक साथ खड़े होकर तालियां बजा रही हों। इसके वह एक दूसरे को गले भी लगाएं। यह पढ़कर कई लोगों को आज भी यकीन नहीं होगा कि यह सच में हुआ था। पर एक ऐसे ही बॉलीवुड फ्लैशबैक पर एक नजर डालते हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। अब यहां इसपर नजर डालते हैं।

02 / 08
Share

रेखा ने जया को लगाया गले

अमिताभ बच्चन को अवॉर्ड मिलता देखा रेखा सीधा ही जया बच्चन के पास पहुंच गई थीं और उन्हें गले भी लगा लिया था। यह देखने के बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह गए थे।

03 / 08
Share

दिल से खुश हुईं थीं रेखा

जिसने भी उस लम्हें को देख वह यही कह रहा था कि अमिताभ बच्चन को अवॉर्ड मिलने के बाद रेखा दिल से खुश हुई थीं, जो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था।

04 / 08
Share

रेखा से मिलकर खिल उठती हैं जया

यह हमने अक्सर कई फोटोज में देखा है कि रेखा से मिलने के बाद जया बच्चन की तस्वीरें हमेशा हंसते हुए ही आती हैं। उन्हें भी एक्ट्रेस से मिलकर काफी खुशी होती है।

05 / 08
Share

कई बार मिल चुके हैं दोनों

जया बच्चन और रेखा को हमने कई बार एक साथ पब्लिकली मिलते देखा गया है। जया और रेखा के आपसी रिश्ते समय के साथ काफी बेहतर भी होते गए हैं।

06 / 08
Share

कई बार किया प्यार का इजहार!

नेशनल टेलिवीजन पर भी रेखा कई इंटरव्यू के दौरान अमिताभ को लेकर अपने प्यार को भी इजहार कर चुकी हैं। उनके ये इंटरव्यू काफी तेजी से वायरल भी होते आए हैं।

07 / 08
Share

विवादों से रहते हैं दूर

अमिताभ बच्चन अब अपने पुराने विवादों से कोसों की दूरी बनाकर ही रखते हैं और कभी भी पब्लिक में रेखा से जुड़ी किसी भी बात पर न तो रिएक्ट करते हैं और न ही खुद बात करते हैं।

08 / 08
Share

मजबूती से टिकी है शादी

रेखा और अमिताभ बच्चन की शादी इस समय भी बेहद मजबूती से टिकी हुई है, कई विवादों के बाद भी दोनों ने कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा है।