सलमान-शाहरुख की Tiger VS Pathaan में होगी इन 8 सुपरस्टार की एंट्री, बॉक्स ऑफिस पर मचेगी तबाही
These Bollywood Stars To Enter In Tiger VS Pathaan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान की 'टाइगर वर्सेज पठान' पर मेकर्स ने मुहर लगा दी है। 'टाइगर 3' की रिलीज के बाद फिल्म की तैयारियां भी जोरों-शोरों पर शुरू हो जाएंगी।बता दें कि टाइगर वर्सेज पठान में कई सितारों की धमाकेदार एंट्री हो सकती है।
सलमान-शाहरुख की Tiger VS Pathaan में होगी इन 8 सुपरस्टार की एंट्री, बॉक्स ऑफिस पर मचेगी तबाही
These Bollywood Stars To Enter In Tiger VS Pathaan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान की 'टाइगर वर्सेज पठान' पर मेकर्स ने मुहर लगा दी है। 'टाइगर 3' की रिलीज के बाद फिल्म की तैयारियां भी जोरों-शोरों पर शुरू हो जाएंगी। वहीं मार्च 2024 में 'टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग भी शुरू होगी। बता दें कि टाइगर वर्सेज पठान में कई सितारों की धमाकेदार एंट्री हो सकती है। कुछ जहां कैमियो के लिए नजर आएंगे तो वहीं कुछ सितारे अहम रोल निभाएंगे। इस लिस्ट में ऋतिक रोशन से लेक कैटरीना कैफ तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें
शाहरुख खान
'टाइगर वर्सेज पठान' में सबसे मुख्य किरदार शाहरुख खान का होने वाला है। एक बार फिर वह एक्शन अवतार में नजर आएंगे।और पढ़ें
सलमान खान
शाहरुख खान के सामने 'टाइगर वर्सेज पठान' में सलमान खान उतरेंगे। खबरों की मानें तो दोनों सितारों को आमने-सामने देखने का मौका मिलेगा।और पढ़ें
कैटरीना कैफ
'एक था टाइगर' से लेकर 'टाइगर 3' तक का कैटरीना कैफ रही हैं। ऐसे में 'टाइगर वर्सेज पठान' में भी उनका होना तय है।और पढ़ें
दीपिका पादुकोण
'पठान' में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी। ऐसे में वह भी 'टाइगर वर्सेज पठान' का हिस्सा बन सकती हैं।और पढ़ें
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड रिपोर्ट्स की मानें तो 'टाइगर वर्सेज पठान' में ऋतिक रोशन कैमियो कर सकते हैं। बता दें कि उन्होंने फिल्म 'वॉर' में मुख्य भूमिका निभाई थी जो कि वायआरएफ की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा थी।और पढ़ें
जूनियर एनटीआर
सलमान खान और शाहरुख खान की 'टाइगर वर्सेज पठान' में जूनियर एनटीआर के कैमियो की भी खबर है। माना जा रहा है कि वह वायआरएफ के स्पाई यूनिवर्स 'वॉर 2' में कदम रखेंगे।और पढ़ें
आशुतोष राणा
आशुतोष राणा अभी तक 'वायआरएफ' की सभी स्पाई यूनिवर्स मूवी का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में वह 'टाइगर वर्सेज पठान' में भी कदम रख सकते हैं।और पढ़ें
रणवीर शॉरी
रणवीर शौरी सलमान खान की टाइगर सीरीज का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में वह 'टाइगर वर्सेज पठान' में भी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।और पढ़ें
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट भी वायआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बन गई हैं। उनकी मूवी की शूटिंग 2024 में होगी। 'टाइगर वर्सेज पठान' में उनके कैमियो की भी उम्मीद है।और पढ़ें
शरवरी वाघ
वायआरएफ के स्पाई युनिवर्स का हिस्सा शरवरी वाघ भी हैं। उन्होंने आलिया संग अपनी फिल्म के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 'टाइगर वर्सेज पठान' का हिस्सा बन सकती हैं।और पढ़ें
CSK की गलती का फायदा अब इस टीम को होगा, चमक उठा श्रीलंका का जादूगर
हॉरर मूवी जैसी भयानक है लॉस एंजिल्स की आग, कार छोड़ चीखते हुए पैदल भागे लोग, कोठियों तक पहुंचीं लपटें
रोहित के बाद भारत का कप्तान कौन, कैफ ने सुझाया नाम
Ajith Kumar Accident: बाल-बाल बचे साउथ स्टार अजित कुमार, दुबई में हुआ बड़ा एक्सीडेंट
पलक तिवारी को छोड़ साउथ की इस हसीना को गले लगाकर घूम रहे हैं इब्राहिम, लोगों ने कहा सैफ का लड़का सही जा रहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited