Tira Grazia Fashion Awards 2025: तमन्ना से लेकर सामंथा तक ने पिंक कार्पेट पर बिखेरा हुस्न का जलवा, इंटरनेट पर छाया टाइगर का लुक
Tira Grazia Fashion Awards 2025: बीती देर रात टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 का आयोजन हुआ। इस इवेंट में बॉलीवुड, साउथ और टीवी के कई सितारों ने अपना जलवा बिखेरा है। ये सभी स्टार्स अलग-अलग लुक में नजर आए। अब इन सितारों का लुक इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। आइए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कौन से स्टार्स ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 का हिस्सा बने।


टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में नजर आए ये सितारे
Tira Grazia Fashion Awards 2025: मुंबई में बीती रात टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 (Tira Grazia Fashion Awards 2025) का आयोजन हुआ। इसमें बॉलीवुड के स्टाइल आइकन सेलेब्स को अवॉर्ड दिया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड, टीवी और साउथ के कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस नजर आए। इस लिस्ट में साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु, तेजस्वी प्रकाश, मलाइका अरोड़ा और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों के नाम शामिल है। इन सितारों ने अपने स्टाइलिश लुक्स से सभी को दीवाना बना दिया है।


खुशी कपूर
टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में मौजूद खुशी कपूर ने ऑफ-शोल्डर गाउन पहन एक से एक पोज दिए हैं। खुशी कपूर का लुक काफी एलीगेंट लग रहा था। खुशी की हर अदा पर लोग फिदा हो गए हैं।
जैस्मिन भसीन
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में अपना जलवा बिखेरा है। इस इवेंट में जैस्मिन ब्लैक ड्रेस में बेहद किलर लग रही थी। सभी की नजरें जैस्मिन पर ही टिक गई थी।
उर्फी जावेद
टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में सोशल मीडिया स्टार और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। सामने आई इस तस्वीर में उर्फी शीयर गोल्डन बॉडीसूट और स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं।
टाइगर श्रॉफ
इस इवेंट में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर टाइगर श्रॉफ भी नजर आए। उन्होंने ऑल व्हाइट आउटफिट में चार चांद लगा दिए।
मलाइका अरोड़ा
टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में मलाइका अरोड़ा ने भी अपना खूबसूरत अवतार दिखाया है। इस इवेंट में मलाइका का लुक काफी ज्यादा बोल्ड एंड एलीगेंट लग रहा था।
तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस 15 की विनर और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में अपने किलर लुक से सभी को घायल कर दिया। वहां मौजूद सभी लोगों की नजरें तेजस्वी पर टिक गई थी।
सामंथा रुथ प्रभु
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने भी टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इस इवेंट में सामंथा ब्लैक आउटफिट में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी।
तमन्ना भाटिया
इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम शामिल है। तमन्ना ने टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में अपने लुक से सभी को दीवाना बना दिया है। तमन्ना की ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
तृप्ति डिमरी
बॉलीवुड की बोल्डनेस क्वीन तृप्ति डिमरी ने भी टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स में अपनी हाजिरी लगाई है। इस समारोह में तृप्ति ब्लैक ड्रेस में हुस्न परी लग रही हैं। तृप्ति की हर अदा पर लोग फिदा हो गए हैं।
आईपीएल और वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय
शरीर में जमा चर्बी और कोलेस्ट्रॉल का एक साथ सफाया कर सकती है ये चीज, पहले जान लें खाने का सही तरीका
2 राज्य 6 जिले करीब 40 नए स्टेशन, बिहार में बिछने वाली हैं 315 किमी. लंबी रेल लाइनें; किसानों की भरेगी तिजोरी!
भारत को दो हिस्सों में बांटती है ये नदी, जानें कितनी है लंबाई
Yes Bank को 2209 करोड़ का फटका, आयकर विभाग ने भेजा बड़ा नोटिस
Gudi Padwa 2025 Rangoli Designs: गुड़ी पड़वा विशेष रंगोली डिजाइंस, नव वर्ष पर इन रंगोली डिजाइंस से सजाएं घर आंगन, देखें ट्रेडिशनल मराठी रंगोली
Ganesh Ji Ki Aarti: जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा...महाशिवरात्रि पर शिव आरती से पहले जरूर करें गणेश जी की आरती
वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर इन कोट्स, WhatsApp Messages, ग्रीटिंग्स से दें अपनों को बधाई
Eid Namaz Ka Tarika: ईद की नमाज पढ़ने का सुन्नत तरीका क्या है, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited