होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Tira Grazia Fashion Awards 2025: तमन्ना से लेकर सामंथा तक ने पिंक कार्पेट पर बिखेरा हुस्न का जलवा, इंटरनेट पर छाया टाइगर का लुक

Tira Grazia Fashion Awards 2025: बीती देर रात टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 का आयोजन हुआ। इस इवेंट में बॉलीवुड, साउथ और टीवी के कई सितारों ने अपना जलवा बिखेरा है। ये सभी स्टार्स अलग-अलग लुक में नजर आए। अब इन सितारों का लुक इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। आइए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कौन से स्टार्स ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 का हिस्सा बने।

टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में नजर आए ये सितारे टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में नजर आए ये सितारे
01 / 10
Share

टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में नजर आए ये सितारे

Tira Grazia Fashion Awards 2025: मुंबई में बीती रात टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 (Tira Grazia Fashion Awards 2025) का आयोजन हुआ। इसमें बॉलीवुड के स्टाइल आइकन सेलेब्स को अवॉर्ड दिया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड, टीवी और साउथ के कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस नजर आए। इस लिस्ट में साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु, तेजस्वी प्रकाश, मलाइका अरोड़ा और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों के नाम शामिल है। इन सितारों ने अपने स्टाइलिश लुक्स से सभी को दीवाना बना दिया है।

खुशी कपूर खुशी कपूर
02 / 10
Share

खुशी कपूर

टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में मौजूद खुशी कपूर ने ऑफ-शोल्डर गाउन पहन एक से एक पोज दिए हैं। खुशी कपूर का लुक काफी एलीगेंट लग रहा था। खुशी की हर अदा पर लोग फिदा हो गए हैं।

03 / 10
Share

जैस्मिन भसीन

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में अपना जलवा बिखेरा है। इस इवेंट में जैस्मिन ब्लैक ड्रेस में बेहद किलर लग रही थी। सभी की नजरें जैस्मिन पर ही टिक गई थी।

04 / 10
Share

उर्फी जावेद

टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में सोशल मीडिया स्टार और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। सामने आई इस तस्वीर में उर्फी शीयर गोल्डन बॉडीसूट और स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं।

05 / 10
Share

टाइगर श्रॉफ

इस इवेंट में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर टाइगर श्रॉफ भी नजर आए। उन्होंने ऑल व्हाइट आउटफिट में चार चांद लगा दिए।

06 / 10
Share

मलाइका अरोड़ा

टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में मलाइका अरोड़ा ने भी अपना खूबसूरत अवतार दिखाया है। इस इवेंट में मलाइका का लुक काफी ज्यादा बोल्ड एंड एलीगेंट लग रहा था।

07 / 10
Share

तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस 15 की विनर और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में अपने किलर लुक से सभी को घायल कर दिया। वहां मौजूद सभी लोगों की नजरें तेजस्वी पर टिक गई थी।

08 / 10
Share

सामंथा रुथ प्रभु

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने भी टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इस इवेंट में सामंथा ब्लैक आउटफिट में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी।

09 / 10
Share

तमन्ना भाटिया

इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम शामिल है। तमन्ना ने टीरा ग्राजिया फैशन अवार्ड्स 2025 में अपने लुक से सभी को दीवाना बना दिया है। तमन्ना की ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।

10 / 10
Share

तृप्ति डिमरी

बॉलीवुड की बोल्डनेस क्वीन तृप्ति डिमरी ने भी टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स में अपनी हाजिरी लगाई है। इस समारोह में तृप्ति ब्लैक ड्रेस में हुस्न परी लग रही हैं। तृप्ति की हर अदा पर लोग फिदा हो गए हैं।