TMKOC के जेठालाल की कमाई जान उड़ जाएंगे आपके होश, शो के सबसे महंगे एक्टर बनकर ले रहे हैं जिंदगी के मजे
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का नाम लेते ही आंखों के सामने दिलीप जोशी का चेहरा सामने आता है। दिलीप जोशी शो के सबसे पुराने और चहेते स्टार हैं, क्या आपको पता है दिलीप की एक दिन की कमाई कितनी है। वह इतने सालों में शो से कितना पैसा जोड़ चुके हैं। आइए आपको बताते हैं।
दिलीप जोशी की कमाई
टीवी के जाने-माने कलाकार दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से हर जगह छा गए हैं। भारत के बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर इंसान को दिलीप जोशी बेहद पसंद आते हैं। अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले दिलीप की कमाई जानकर आप हैरान होने वाले हैं। क्या आपको पता है वह एक एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं। आइए आपको बताते हैं दिलीप जोशी कहां-कहां से पैसा कमाते हैं।
करियर की शुरुआत
दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म 'हम आपके हैं कौन' से की थी। फिल्म में वह रामू के किरदार में थे। अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए उन्हें बेहद पसंद किया गया था।
गुजराती कलाकर
दिलीप जोशी का जन्म गुजरात में हुआ था। उन्होंने कई गुजराती सीरियल और फिल्मों में काम किया। वह हमेशा अपने कॉमेडी भरे किरदार के लिए पहचाने गए। बचपन से ही एक्टर बनने का सपना लेकर आए दिलीप ने कई हिन्दी शो में भी काम किया है।
2008 में बदली किस्मत
साल 2008 में दिलीप जोशी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल का किरदार मिला, जिसके बाद उनकी पहचान रातों-रात बढ़ गई। आज भारत का बच्चा-बच्चा दिलीप जोशी को जानता है। वह 2008 से अब तक इस शो का हिस्सा बने हुए हैं।
एक एपिसोड की फीस
रिपोर्ट्स की माने तो दिलीप जोशी tmkoc शो के सबसे महंगे स्टार हैं। वह एक हफ्ते के लैये 7 से 8 लाख चार्ज करते हैं। लगातार शो में नजर आने वाले दिलीप जोशी पूरी मेहनत के साथ काम करते हैं।
नेट वर्थ
दिलीप जोशी की नेट वर्थ की बात करें तो 2023 तक उनकी कुल कमाई 47 से 50 करोड़ है। जिसे वह ब्रांड प्रमोशन, टीवी शो, एड से कमाते हैं। दिलीप मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं।
दिलीप जोशी का परिवार
दिलीप जोशी ने जयमाला जोशी से शादी की है। कपल की एक बेटी और बेटा है, कुछ समय पहले दिलीप ने अपनी बेटी की शादी की थी।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited