TMKOC की महिला मंडली की कमाई जान उड़ जाएंगे होश, बबीता जी और माधवी भाभी लाखों में शूट करती हैं एपिसोड

​टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो के स्टार्स फैंस के दिलों पर छाए रहते हैं। आज हम आपको शो की महिला मंडल की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं। बबीता जी से लेकर माधवी भाभी तक एक एपिसोड से कितना कमाती है।

tmkoc की महिला मण्डल
01 / 08

tmkoc की महिला मण्डल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका फेवरेट है । यह शो पिछले 16 सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। शो में नए किरदार आते हैं जाते हैं लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो आज भी दिलों में बसे हुए हैं। इनमें ही शामिल है गोलकुलधाम सोसाइटी की महिला मंडली , आज हम आपको इन महिला मंडली की सदस्यों की नेट वर्थ और एक एपिसोड की कमाई बताने जा रहे हैं। यहाँ देखें पूरी लिस्ट और पढ़ें

बबीता जी  Munmun Dutta
02 / 08

बबीता जी ( Munmun Dutta)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की जान कही जाने वाली मुनमुन दत्ता बबीता जी बनकर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 40 से 45 हजार तक चार्ज करती है। उनकी नेट वर्थ भी 10 करोड़ के करीब है।

माधवी भाभी  Sonalika Joshi
03 / 08

माधवी भाभी ( Sonalika Joshi)

माधवी भाभी बनकर सोनालिका जोशी घर-घर में फेमस हो चुकी है। उनकी नेट वर्थ की बात करें तो वह 10 करोड़ के करीब है। एक्ट्रेस शो की सबसे पुरानी स्टार है जो एक एपिसोड के लिए 35 से 40 हजार चार्ज करती है।

कोमल भाभी Ambika Ranjankar
04 / 08

कोमल भाभी( Ambika Ranjankar)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में कोमल भाभी का किरदार करने वाली अंबिका शो की शुरुआत से ही इसका हिस्सा बनी हुई है। पिछले कई सालों से वह शो में काम कर रही है। उनकी नेट वर्थ की बात करें तो वह करीब 2 से 5 करोड़ है। वह एक एपिसोड के लिए 30 से 35 हजार चार्ज करती है।

अंजली भाभी  Sunanya Fozdar
05 / 08

अंजली भाभी ( Sunanya Fozdar)

सुनैना फौजदार अंजली भाभी के किरदार में एकदम परफेक्ट लग रही है। सुनैना शो में लंबे समय से काम कर रही है। वह एक एपिसोड के लिए 30 से 32 हजार चार्ज करती है।

मिसेज सोढ़ी  Monaz Mevawala
06 / 08

मिसेज सोढ़ी ( Monaz Mevawala)

मोनाज मेवावाला इन दिनों शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार कर रही है। एक्ट्रेस शो की ग्लैमर्स भाभी में से एक है। वह एक एपिसोड के लिए 25 से 30 हजार चार्ज करती है।

सोनू  Khushi Mali
07 / 08

सोनू ( Khushi Mali)

शो में सोनू का किरदार कर रही खुशी ने कुछ महीने पहले ही शो जॉइन किया है। सोनू के किरदार में खुशी बेहद प्यारी लग रही है। वह एक एपिसोड के लिए 20 से 25 हजार तक चार्ज करती है।

दया भाभी  Disha Vakani
08 / 08

दया भाभी ( Disha Vakani)

शो की अहम किरदार रह चुकी और सबकी फेवरेट दया भाभी बेशक अब शो में नजर नहीं आ रही। लेकिन जब वह शूट करती थी तब वह शो की सबसे महंगी एक्ट्रेस थी। दिशा वकानी शो के लिए 40 हजार तक चार्ज करती थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited