15 साल बाद बदल गया है TMKOC की टप्पू सेना का सारा हुलिया, सोनू बन चुकी है जवां दिलों की धड़कन
TMKOC Tappu Sena: टीवी का सबसे पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी दर्शकों की दिलों में राज कर रहा है। इस शो में सभी स्टार्स को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। वहीं शो में टप्पू सेना को फैंस आज भी पसंद किया जाता है , क्या आप जानते हैं पुराने वाली टप्पू सेना बिल्कुल बदल गई है।


टप्पू सेना
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो किसे पसंद नहीं है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई इसे देखना पसंद करता है। शो को शुरू हुए 15 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। बचपन के सभी किरदार अब बदल चुके हैं। गोकुलधाम की टप्पू सेना जिसे हर बच्चा खूब पसंद करता है वह भी बड़ी हो गई है। आइए आपको बताते हैं कि सालों बाद कैसी दिखती है आपकी टप्पू सेना।


समय शाह
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नटखट बच्चे गोगी का किरदार करने वाले समय शाह। 15 साल से शो का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने नन्हे किरदार से लेकर बड़े होने तक शो में काम किया है और अब भी कर रहे हैं।
तरुण उप्पल
तरुण उप्पल ने शो में पिंकू का किरदार किया था। वह टप्पू सेना के सबसे बड़े सदस्य थे। तरुण अब भी शो का हिस्सा हैं। हालांकि उनका किरदार बेहद कम ही दिखाया जाता है। वह पीछे 10-12 साल से शो में काम कर रहे हैं।
भव्य गांधी
टप्पू सेना के लीडर भव्य गांधी हर बच्चे के पसंदीदा स्टार में से एक थे। उन्होंने शो में अपनी दमदार एक्टिंग से सबको फैन बना लिया था। भव्य ने शो में 9 साल तक काम किया। इसके बाद वह एक्टिंग में अपना करियर बनाने निकल पड़े। भव्य अब काफी स्मार्ट हो गए हैं।
झील मेहता ( Jhel Mehta)
शो में बड़ी सोनू का किरदार करने वाली झील मेहता ने शो को जल्द ही छोड़ दिया था। अपनी पढ़ाई के लिए झील ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। हाल ही में खबर सामने आई थी कि झील ने सगाई कर ली है। अब वह मेकअप आर्टिस्ट में अपना करियर बना रही है।
कुश शाह
हाल ही में खबर सामने आई थी कि 15 साल बाद कुश शाह जिसने गोलू का किरदार किया था, शो को छोड़ दिया है। उन्होंने टप्पू सेना में बचपन से लेकर जवानी तक का किरदार किया था। उनके जाने से फैंस काफी उदास नजर आए थे।
निधि भानुशाली
निधि ने शो में छोटी सोनू का किरदार किया था। वह भिड़े और माधवी की बेटी बनी थी। निधि ने कुछ सालों में शो को छोड़ दिया था। हालांकि वह बड़ी होने के बाद शो में दिखाई दी थी। निधि अब एक्टिंग में अपना करियर बना रही है।
5 दशक बाद पूर्वोत्तर के इस एयरपोर्ट को एक्टिवेट करना जा रहा भारत? बांग्लादेश की बढ़ेगी बेचैनी
GHKKPM 7 Maha Twist: नील को केस से भटकाने की कोशिश करेंगे जीतू काका, रिद्धी की खातिर कानून को ताक पर रखेगी सवि
ये है आलिया भट्ट का पसंदीदा ब्लाउज डिजाइन, आज इस फैशन की वजह भी जान लें, बिना गहनों के भी मिलता है खूबसूरत लुक
RBSE 10th Result 2025 Topper: तीन विषयों में 100 में से 100, दो विषयों में 99 अंक लाकर पूजा भादू ने किया कमाल
ये भूरे रंग की दाल खाते हैं सद्गुरु जग्गी वासुदेव, बनाने में है इतनी आसान.. स्वाद भी एक नंबर
IPL 2025, PBKS vs RCB Playing 11: विदेशी खिलाड़ियों में होगा बड़ा बदलाव, आज के मैच में ऐसी होगी पंजाब और बेंगलुरू की प्लेइंग 11
Delhi Fire: राजौरी गार्डन मॉल में लगी धमाके के साथ लगी आग, एक फायर कर्मी घायल
GRM Overseas को Q4 में 20.47 करोड़ का नेट प्रॉफिट, एक साल में दे चुका है 115 फीसदी का रिटर्न
आलिया-करीना की योगा टीचर ने इस योगा को बताया बेस्ट, गर्दन से लेकर पीठ तक का दर्द होगा छूमंतर
दीपिका कक्कर को हुआ स्टेज-2 का कैंसर, डॉक्टर से जानें क्या है Liver Cancer और कैसे करें इलाज?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited