TOIFA OTT Awards 2023: ईशा गुप्ता ने बैकलेस ड्रेस में दिए पोज, सितारों से सजी टोइफा अवॉर्ड की शाम

​27 जुलाई को मुंबई में TOIFA OTT अवार्ड्स 2023 का आयोजन किया गया। जिस दौरान हिंदी वेब फिल्मों और सीरीज में बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेसस को अवॉर्ड दिया गया।

01 / 08
Share

TOIFA OTT Awards 2023: ईशा गुप्ता ने बैकलेस ड्रेस में दिए पोज

27 जुलाई को मुंबई में TOIFA OTT अवार्ड्स 2023 का आयोजन किया गया। जिस दौरान हिंदी वेब फिल्मों और सीरीज में बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेसस को अवॉर्ड दिया गया। सोनाक्षी सिन्हा को दहाड़ के लिए अवॉर्ड मिला। वही कोहरा के लिए सुविंदर पाल विक्की और फर्ज़ी के लिए शाहिद कपूर को अवॉर्ड दिया गया।

02 / 08
Share

सौम्या टंडन

सौम्या टंडन टोइफा ओटीटी अवार्ड में शामिल हुईं। इस दौरान वो काफी खूबसूरत लग रही थी। ​सौम्या टंडन को भाभी जी घर पर है के लिए जाना जाता है।​

03 / 08
Share

विजय वर्मा

विजय वर्मा टोइफा अवॉर्ड में शामिल हुए। एक्टर को उनकी फिल्म जाने जा के लिए अवॉर्ड भी मिला।

04 / 08
Share

रवीना टंडन

रवीना टंडन टोइफा अवॉर्ड में हिस्सा लिया। एक्ट्रेस ने काले पफ-स्लीव गाउन से सभी का ध्यान खींचा।

05 / 08
Share

जरीन खान

जरीन खान टोइफा अवार्ड्स में रेड कार्पेट पर स्टाइल में पहुंचीं। वह जानती हैं कि अपनी चमक को कैसे बरकरार रखना है।

06 / 08
Share

ईशा गुप्ता

ईशा गुप्ता ने अपने हॉट लुक से रेड कार्पेट पर आग लगा दी। इस दौरान एक्ट्रेस की खूबसूरती देख सब दीवाने हो गए।

07 / 08
Share

मनीषा रानी

मनीषा रानी रेड कार्पेट पर चमक रही हैं। वह इस डिजाइनर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

08 / 08
Share

राजपाल यादव

राजपाल यादव कॉमेडी किंग टोइफा अवॉर्ड में शामिल हुए थे। इस दौरान एक्टर ने पूरा ब्लैक कोट पैंट पहना था।