Top 10 Bollywood Gossip: जहीर की दुल्हनिया बनेगी सोनाक्षी सिन्हा, काजोल की को-एक्टर नूर मलाबिका ने की आत्महत्या​

​Top 10 Bollywood Gossip: बॉलीवुड की आज की ताजा खबरों पर एक नजर डालते हैं। सोमवार को बॉलीवुड की दुनिया में क्या-क्या हुआ इसकी सारी जानकारी आप एक ही पोस्ट में ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड की मसालेदार खबरें।

आज की ताजा बॉलीवुड की खबरें
01 / 08

आज की ताजा बॉलीवुड की खबरें

बॉलीवुड की आज की ताजा खबरों पर एक नजर डालते हैं। दिन ढलने को आया है सुबह से लेकर शाम तक बॉलीवुड में आज खूब हलचल हुई। सबसे पहली खबर ने फैंस को खुश कर दिया तो वहीं दिन आते-आते ऐसी खबर सामने आई जो सबको हैरानी में डाल गई। बॉलीवुड की मसालेदार खबरें जानने के लिए पढ़ें ये स्टोरी जहां आपको पता चलेगी ए टू जेड सभी बड़ी खबरेंऔर पढ़ें

सोनाक्षी करेगी शादी
02 / 08

सोनाक्षी करेगी शादी

सोनाक्षी सिन्हा ने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी का एलान किया है। सोनाक्षी ने बताया कि वह 23 जून को शादी करने वाली है। इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया है, बता दें कि एक्ट्रेस लंबे समय से जहीर को डेट कर रही थी।

सिकंदर की शूटिंग होगी शुरू
03 / 08

सिकंदर की शूटिंग होगी शुरू

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पर बड़ा अपडेट आया है। खबरों के अनुसार भाईजान एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ मुंबई में सिकंदर की शूटिंग करने वाले हैं। 13 जून को शूटिंग शुरू होगी, जिसमें धांसू एक्शन सीन किए जाने हैं।

नूर मलाबिका ने की आत्महत्या
04 / 08

नूर मलाबिका ने की आत्महत्या

एक्ट्रेस नूर मलाबिका जिसने चरमसुख, ट्रायल जैसी सीरीज में काम किया है, बीती रात मुंबई फ्लैट पर उनकी लाश लटकती हुई पाई गई। नूर की मौत 6 तारीख को हुई थी और उनकी मौत का खुलासा कल हुआ।

पुश्तैनी का ट्रेलर हुआ रिलीज
05 / 08

पुश्तैनी का ट्रेलर हुआ रिलीज

अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोमवार को अपने अभिनय कोच विनोद रावत की पहली फीचर फिल्म पुश्तैनी का पहला ट्रेलर जारी किया। उन्होंने बताया कि जब विनोद ने उन्हें पहली बार यह कहानी सुनाई थी, तो वह इस विचार से कैसे रोमांचित हो गए थे। इंस्टाग्राम पर ट्रेलर साझा करते हुए ऋतिक ने याद किया कि कैसे वह शुरू में फिल्म की कल्पना नहीं कर पाए थे, हालांकि वह इसकी कहानी से रोमांचित थे।और पढ़ें

औरों में कहां दम था ट्रेलर
06 / 08

औरों में कहां दम था ट्रेलर

अजय देवगन और तब्बू की अपकमिंग फिल्म औरों में कहां दम था फिल्म की ट्रेलर रिलीज डेट सामने आई है। मेकर्स ने हाल ही में घोषणा की है कि 13 जून को फिल्म का ट्रेलर आएगा। वहीं फिल्म अगस्त में रिलीज हो सकती है।

वरुण ने किराए पर लिया ऋतिक का घर
07 / 08

वरुण ने किराए पर लिया ऋतिक का घर

वरुण धवन और नताशा दलाल जो हाल ही में मां-बाप बने हैं वह जल्द ही नए घर में शिफ्ट होने जा रहे है। यह नया घर कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन का मुंबई वाला घर है। जिसे वरुण ने किराए पर लिया है।

इक्कीस का नया लुक
08 / 08

इक्कीस का नया लुक

अमिताभ बच्चन की नाती अगस्त्य नंदा श्रीराम राघवन के साथ अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। द अर्चिज के बाद उनकी फिल्म 'इक्कीस' रिलीज होने वाली है। आज अगस्त्या ने फिल्म की एक झलक साझा की है जिसने फैंस की बेताबी को बढ़ा दिया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited