​ईद पर धना-धन कमाई कर गई ये 10 बॉलीवुड फिल्में, मैदान और छोटे मियां बड़े मियां पर अटकी फैंस की निगाहें​

Top 10 EID Openers of Bollywood : सुल्तान से लेकर कभी खुशी कभी गम तक बॉलीवुड की इन फिल्मों ने ईद के मौके पर खूब कमाई की। ईद पर रिलीज होकर इन फिल्मों ने फैंस के दिल पर राज किया और छप्परफाड़ कमाई की। अब अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और मैदान पर फैंस टकटकी लगाए बैठे हैं।

ईद पर हुई इन फिल्मों की तगड़ी कमाई
01 / 11

ईद पर हुई इन फिल्मों की तगड़ी कमाई

बॉलीवुड में बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज होना किसी त्योहार से कम नहीं है लेकिन वहीं जब फिल्में किसी त्योहार पर रिलीज होती हैं तो फैंस के साथ-साथ मेकर्स की चांदी हो जाती है। बॉलीवुड में जो भी फिल्में ईद के मौके पर रिलीज होती हैं वे लगभग हिट साबित होती है। इस लिस्ट में सलमान खान की सबसे ज्यादा फिल्में हैं सुल्तान से लेकर एक था टाइगर तक हर फिल्मों ने धाकड़ कमाई की । वहीं अब दो और बड़ी फिल्में ईद पर रिलीज होने जा रही हैं और मर्कस को इससे बड़े उम्मीदें हैं। अजय देवगन की मैदान और बड़े मियां छोटे मियां कल ईद पर रिलीज होने जा रही है। और पढ़ें

दबंग
02 / 11

दबंग

2010 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दबंग ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। सोनाक्षी सिन्हा ने दबंग से डेब्यू किया था और ये सलमान खान की सबसे हिट फिल्मों की लिस्ट में आती है।

भूल भुलैया
03 / 11

भूल भुलैया

अक्षय कुमार-विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया 2007 में ईद पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। प्रियदर्शन की फिल्म ने विश्व स्तर पर 86 करोड़ करीब कलेक्शन किया था।

सुल्तान
04 / 11

सुल्तान

सुल्तान ईद पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी हिट फिल्म में से एक है। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 623 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिला था और मेकर्स ने ईद का भरपूर फायदा उठाया था।

चेन्नई एक्स्प्रेस
05 / 11

चेन्नई एक्स्प्रेस

रोहित शेट्टी निर्देशित शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्स्प्रेस ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने एतिहासिक जीत दर्ज की थी और अपनी कमाई से मेकर्स की झोली भर दी थी।

बॉडीगार्ड
06 / 11

बॉडीगार्ड

सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड 2011 में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया था। करीना कपूर और सलमान खान की जोड़ी को फैंस का भरपूर प्यार मिल था और यह हिट साबित हुई थी।

एक था टाइगर
07 / 11

एक था टाइगर

कबीर खान निर्देशित फिल्म एक था टाइगर 2012 में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने 334 करोड़ का कलेक्शन किया था।

बजरंगी भाईजान
08 / 11

बजरंगी भाईजान

कबीर खान निर्देशित सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने ईद के मौके पर रिलीज होकर छप्परफाड़ कमाई की थी । फिल्म ने वर्ल्ड वाइड करीब 969 करोड़ का कलेक्शन किया था। यह सलमान खान की सबसे बड़ी हिट फिल्म की लिस्ट में आती है।

कभी खुशी कभी गम
09 / 11

कभी खुशी कभी गम

बॉलीवुड की मल्टी स्टार मूवी कभी खुशी कभी गम ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फैमिली स्टार मूवी ने फैंस का दिल जीत लिया था।

बड़े मियां छोटे मियां
10 / 11

बड़े मियां छोटे मियां

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टार मूवी बड़े मियां छोटे मियां कल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। इस एक्शन मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, फिल्म रिलीज पर लोगों की निगाहें टिकी हुई है।

मैदान
11 / 11

मैदान

अजय देवगन की फिल्म मैदान कल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म का क्लैश बड़े मियां छोटे मियां से हो रहा है। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है जो रियल लाइफ बेस कहानी पर बनी है। फैंस को फिल्मों से बेहद उम्मीद है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited