Top 10 Entertainment News 25th April: सालों बाद साथ में दिखे सलमान खान-संजय लीला भंसाली, श्रुति हासन ने किया बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका से ब्रेकअप

​Top 10 Entertainment News 25th April: सिनेमा लवर्स के लिए आज का दिन काफी धमाकेदा रहा है। सलमान खान और संजय लीला भंसाली हीरामंडी की स्क्रीनिंग पर साथ में नजर आए। इसके अलावा साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका से ब्रेकअप कर लिया है।

Top 10 Entertainment News 25th April सालों बाद साथ में दिखे सलमान खान-संजय लीला भंसाली श्रुति हासन ने किया बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका से ब्रेकअप
01 / 08

Top 10 Entertainment News 25th April: सालों बाद साथ में दिखे सलमान खान-संजय लीला भंसाली, श्रुति हासन ने किया बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका से ब्रेकअप

​Top 10 Entertainment News 25th April: एंटरटेनमेंट जगत के लिए आज का दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा। एक तरफ सलमान खान और संजय लीला भंसाली की फोटो ने खूब सुर्खियां बटोरी। वहीं, श्रुति हजारिका और शांतनु हजारिका के ब्रेकअप की खबर ने फैंस को हैरान कर डाला। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहीं, रणवीर शोरी ने एक्स वाइफ कोंकणा सेन शर्मा और अमोल पराशार के रिलेशनशिप को कंफर्म किया है। आइए बिना देर किए आज की 10 बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।​और पढ़ें

अवैध IPL मैच स्ट्रीमिंग केस में बढ़ी संजय -तमन्ना की मुश्किलें
02 / 08

​अवैध IPL मैच स्ट्रीमिंग केस में बढ़ी संजय -तमन्ना की मुश्किलें

अवैध IPL मैच स्ट्रीमिंग केस में महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना भाटिया, संजय दत्त को पूछताछ के लिए 29 अप्रैल को बुलाया है। साल 2023 में वायाकॉम ने फेयरप्ले ऐप पर अवैध तरीके से आईपीएल मैच स्ट्रीम करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। इस वजह से वायाकॉम को 100 करोड़ का नुकसान हुआ है।

श्रुति हासन ने शांतनु हजारिका से किया ब्रेकअप
03 / 08

श्रुति हासन ने शांतनु हजारिका से किया ब्रेकअप

श्रुति हासन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ ब्रेकअप कर लिया है। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।

अक्षय की भांजी करेंगी डेब्यू
04 / 08

अक्षय की भांजी करेंगी डेब्यू

Peeping Moon की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय की भांजी सिमर भाटिया इंडस्ट्री में इक्कीस से डेब्यू करेंगी।

कोंकणा इस शख्स को कर रही हैं डेट
05 / 08

कोंकणा इस शख्स को कर रही हैं डेट

कोंकणा सेन शर्मा इन दिनों अमोल पाराशर को डेट कर रही हैं। एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड रणवीर शोरी ने दोनों के डेटिंग की खबरों को कंफर्म किया है।

मदालसा छोड़ेगी अनुपमा
06 / 08

मदालसा छोड़ेगी अनुपमा

गौरव खन्ना के बाद अब मदालसा शर्मा के अनुपमा छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस शो में काव्या का रोल प्ले कर रही हैं। अभी तक इस खबर पर एक्ट्रेस ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

हीरामंडी की स्क्रीनिंग पर साथ दिखे संजय- सलमान खान
07 / 08

हीरामंडी की स्क्रीनिंग पर साथ दिखे संजय- सलमान खान

हीरामंडी की स्क्रीनिंग पर सलमान खान और संजय लीला भंसाली साथ में नजर आए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

बाबिल ने पिता के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
08 / 08

बाबिल ने पिता के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

बाबिल खान ने अपने पिता इरफान खान को याद करते हुए क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने लिखा, कई बार मन करता है कि हार मान लूं और बाबा के पास चाल जाऊं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited