Top 10 Entertainment News of The Day: बादशाह ने छुए अरिजीत के पैर, LSD2 का नया गाना हुआ रिलीज

आज 10 अप्रैल 2024 को बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक कई खबरें सुर्खियों में रही हैं। आज रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा थडानी अपनी नई फोटोज शेयर की। बादशाह और अरिजीत सिंह का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। बादशाह ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसने सबरका दिल जीत लिया। इसके अलावा वेदांग रैना ने खुशी कपूर की फोटोज पर प्यारा सा रिएक्शन देकर सबका दिल जीत लिया। मलयालम सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता गांधीमथी बालन ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Top 10 Entertainment News of The Day बादशाह ने छुए अरिजीत के पैर LSD2 का नया गाना हुआ रिलीज
01 / 10

​Top 10 Entertainment News of The Day: बादशाह ने छुए अरिजीत के पैर, LSD2 का नया गाना हुआ रिलीज​

10 अप्रैल को बॉलीवुड और साउथ की कई खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। LSD2 का नया गाना 'गुलाबी अंखियां' आज रिलीज हो गया है। इसके अलावा तब्बू का नया लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। इसके अलावा मलयालम सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता गांधीमथी बालन के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। तो चलिए एक नजर डालते हैं, बॉलीवुड और साउथ की बड़ी खबरों पर।और पढ़ें

केआरके ने बोनी कपूर पर साधा निशाना
02 / 10

​केआरके ने बोनी कपूर पर साधा निशाना

केआरके ने अब सलमान खान के खिलाफ ट्वीट करने के बाद अब बोनी कपूर पर निशाना साधा है। केआरके ने लिखा बोनी कपूर के पास जो पैसा है वो मेहनत का नहीं है।

बेटी संग घूमने निकलीं रवीना टंडन
03 / 10

बेटी संग घूमने निकलीं रवीना टंडन

रवीना टंडन अभी हाल रही में अपनी बेटी के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस और उनकी बेटी देसी लुक में नजर आईं। ये तस्वीरें घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर और त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर के दर्शन के दौरान की हैं।

मडगांव एक्सप्रेस ने पार किया ये आंकड़ा
04 / 10

मडगांव एक्सप्रेस ने पार किया ये आंकड़ा

फिल्म मडगांव एक्सप्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। इसी के साथ अब फिल्म 30 करोड़ी होने की तरफ बढ़ रही है।

गांधीमथी बालन का हुआ निधन
05 / 10

​गांधीमथी बालन का हुआ निधन

मलयालम सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता गांधीमथी बालन का आज यानी 10 अप्रैल को निधन हो गया। गांधीमथी बालन 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए।

वेदांग रैना ने खुशी कपूर की फोटो पर किया कमेंट
06 / 10

वेदांग रैना ने खुशी कपूर की फोटो पर किया कमेंट

खुशी कपूर ने अभी हाल ही में अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं। इन फोटोज पर खुशी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड के कमेंट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

बादशाह ने छुए अरिजीत के पैर
07 / 10

​बादशाह ने छुए अरिजीत के पैर

एक इवेंट के दौरान बादशाह ने अपने से दो साल छोटे अरजीत सिंह के पैर छुए। इसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया। अरजीत सिंह और बादशाह का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

आर्यन की फिल्म के सेट से लीक हुईं फोटोज
08 / 10

आर्यन की फिल्म के सेट से लीक हुईं फोटोज

आर्यन खान की अपकमिंग फिल्म के सेट से नई फोटोज लीक हो गई। ये फोटोज उस दौरान की है जब फिल्म को बीच पर शूट किया जा रहा था।

तबू के नए लुक ने उड़ाए होश
09 / 10

तबू के नए लुक ने उड़ाए होश

तबू का नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तबू की नए फोटोशूट को फैंस के साथ-साथ ट्रोल्स भी काफी पसंद कर रहे हैं।

LSD2 का नया गाना हुआ रिलीज
10 / 10

LSD2 का नया गाना हुआ रिलीज

LSD 2 नया गाना 'गुलाबी अंखियां' आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के नए गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited