Top 10 TV Gossips: अमेरिका में कैंसर का इलाज कराना चाहती थीं हिना खान, मौनी रॉय ने रेड बिकिनी पहन लगाई आग
Top 10 TV Gossips 27 September, 2024: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनाई देती हैं। हाल ही में महिमा चौधरी ने बताया कि हिना खान अपने कैंसर का इलाज अमेरिका में कराना चाहती थीं। वहीं दूसरी ओर पलक सिंधवानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कह दिया है।
टीवी की दुनिया की 27 सितंबर से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 27 September, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी पड़ी रहती है। आए दिन इंडस्ट्री के सितारे किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कह दिया, साथ ही मेकर्स पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए हैं। वहीं दूसरी ओर हिना खान के सिलसिले में महिमा चौधरी ने बताया है कि हिना खान कैंसर का इलाज अमेरिका में कराना चाहती थीं। तो चलिए एक नजर डालते हैं आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरों पर-
माही विज ने दिया ट्रोल्स को करारा जवाब
माही विज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मैं इस उम्र में पहुंच चुकी हूं, जहां मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई मुझे पसंद कर रहा है या नहीं। आप लोग मेरे बिल नहीं देते।"
'अनुपमा' में कदम रखेंगी गुरदीप पुंज?
'अनुपमा' में बीते कई दिनों से मदालसा शर्मा नजर नहीं आ रही हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि गुरदीप पुंज बकायदा काव्या शो में एंट्री कर सकती हैं। लेकिन इसपर आधिकारिक तौर से कुछ नहीं कहा जा सकता है।'
निया शर्मा के ग्लैमरस स्टाइल ने बटोरी सुर्खियां
निया शर्मा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट पहने नजर आईं। फोटो में निया शर्मा का ग्लैमरस अंदाज कमाल का रहा।
पलक सिंधवानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कहा अलविदा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार अदा करने वाली पलक सिंधवानी ने शो छोड़ दिया है। पलक ने अगस्त में ही शो छोड़ने का फैसला कर लिया था। उन्होंने मेकर्स पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही एक्ट्रेस ने बयान में कहा कि उन्हें उनके बकाया पैसे भी नहीं दिये गए।
'रियलिटी रानी' के चक्कर में इस हसीना ने ठुकराया बिग बॉस ओटीटी 3
एक्ट्रेस मीरा जगन्नाथ ने हाल ही में टेली टॉक संग बातचीत में बताया कि उन्हें 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उस वक्त उन्हें रियलिटी रानी ऑफर हुआ था। इसपर एक्ट्रेस ने कहा, "मैं पहले ही बिग बॉस मराठी कर चुकी हूं तो मैंने रियलिटी रानी चुना। मुझे पहाड़ों और एडवेंचर का लुत्फ उठाने का मौका मिला।"
रेड बिकिनी में मौनी रॉय ने ढाया कहर
मौनी रॉय अपने जन्मदिन से पहले मालदीव घूमने पहुंची हैं। उन्होंने रेड ड्रेस पहन अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें उनका लुक बेहद कमाल का लगा। मौनी रॉय की तस्वीरें देख दिशा पाटनी ने भी उन्हें कहा, "हॉटेस्ट।"
सलमान खान के साथ 'बिग बॉस 18' होस्ट करेंगे कृष्णा अभिषेक?
'बिग बॉस 18' को लेकर कृष्णा अभिषेक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें बिग बॉस का मैसेज मिला कि वह जल्द ही ट्रिप पर जाने वाले हैं। इसपर कृष्णा ने कहा कि ये बिग बॉस को कैसे पता। कृष्णा अभिषेक फैंस को बताते नजर आए कि इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का भविष्य तक देख सकते हैं। वीडियो शेयर कर कृष्णा अभिषेक ने लिखा, "हर साल की तरह बिग बॉस आ रहा है, बिग बॉस में हमारे सलमान भाई आ रहे हैं और उनके साथ मैं आ रहा हूं।"
अमेरिका में कैंसर का इलाज कराना चाहती थीं हिना खान
हिना खान के बारे में महिमा चौधरी ने बताया है कि वह इरफान खान, ऋषि कपूर और सोनाली बेंद्रे की तरह कैंसर का इलाज अमेरिका में कराना चाहती थीं। लेकिन महिमा चौधरी ने उन्हें समझाया कि वो भारत में रहते हुए भी अपना इलाज करा सकती हैं। बता दें कि हिना इस वक्त गोवा में हैं।
स्टार परिवार में एक भी अवॉर्ड न मिलने पर समृद्धि शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी
समृद्धि शुक्ला को 'स्टार परिवार 2024' में एक भी अवॉर्ड नहीं मिला। इसपर फैंस ने नाराजगी जाहिर की कि लगातार अच्छा परफॉर्म करने के बाद भी उन्हें खिताब नहीं दिया गया। इसपर समृद्धि ने कहा, "मुझे मालूम है कि वो मुझे प्यार करते हैं और अवॉर्ड की उम्मीद करना भी सही है। लेकिन ठीक है। लेकिन फैंस हमें प्यार करते हैं, ये सबसे ज्यादा मायने रखता है। अवॉर्ड आ जाएगा, थोड़ा लेट ही सही।"
पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?
Jan 18, 2025
कहां मौजूद है नंगा पर्वत और कैसे मिला उसे ये नाम?
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited