Top 10 TV Gossips: शिव ठाकरे ने फैंस को दिखाई गर्लफ्रेंड की झलक, मुनव्वर फारूकी ने एक्टिंग में रखा कदम

Top 10 TV Gossips 1 August: टीवी की दुनिया आज कई बड़ी खबरों से भरी पड़ी है। जहां शिव ठाकरे ने अपनी गर्लफ्रेंड की झलक दिखाई है तो वहीं मुनव्वर फारूकी ने वेब शो की शूटिंग शुरू कर दी है।

टीवी की दुनिया से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की दुनिया से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 1 August: टीवी की दुनिया से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। ये चटपटी गपशप लोगों को खुश भी करेंगी और हैरान भी कर सकती हैं। जहां एक तरफ शिव ठाकरे की जिंदगी में प्यार की बहार आई है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की झलक सोशल मीडिया पर भी साझा की है। वहीं पति के जन्मदिन पर अंकिता लोखंडे उनपर जमकर प्यार लुटाती नजर आईं। इससे इतर मुनव्वर फारूकी अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की आज की 10 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

बिग बॉस तेलुगू फेम महबूब शेख के खिलाफ केस दर्ज
02 / 10

'बिग बॉस तेलुगू' फेम महबूब शेख के खिलाफ केस दर्ज

​'बिग बॉस तेलुगू' फेम महबूब शेख की मुसीबतें अचानक बढ़ गई हैं। उनपर एक रिजॉर्ट में रेव पार्टी के आयोजन का आरोप है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था, जहां से बड़ी मात्रा में शराब, बियर, वोडका, व्हिस्की जैसी चीजें पाई गई हैं।​

कुशाल टंडन ने आसिम रियाज के फैन के खिलाफ लिया एक्शन
03 / 10

कुशाल टंडन ने आसिम रियाज के फैन के खिलाफ लिया एक्शन

​कुशाल टंडन ने आसिम रियाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था, जिसे लेकर एक यूजर ने कुशाल टंडन को खूब भला-बुरा कहा। इतना ही नहीं, उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां भी दी थीं। आसिम रियाज के इस फैन के खिलाफ कुशाल टंडन ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई, साथ ही सोशल मीडिया पर भी उसकी पोल खोली।​

मुनव्वर फारूकी ने शुरू की वेब शो की शूटिंग
04 / 10

मुनव्वर फारूकी ने शुरू की वेब शो की शूटिंग

​मुनव्वर फारूकी ने रैप की दुनिया में, रियलिटी शो में और स्टैंडअप कॉमेडी में हाथ आजमा लिया है। वहीं अब वह एक्टिंग में कदम रखने के लिए तैयार हैं। मुनव्वर फारूकी जल्द ही एक वेब शो में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम है 'फर्स्ट कॉपी।' मुनव्वर फारूकी ने इस वेब शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है।​

धर्मेंद्र के कारण रो पड़ीं जन्नत जुबैर
05 / 10

धर्मेंद्र के कारण रो पड़ीं जन्नत जुबैर

​जन्नत जुबैर और रीम शेख ने 'लाफ्टर शेफ' में धर्मेंद्र के लिए मेथी मलाई मटर और फुल्का बनाया। उनका बनाया ये खाना धर्मेंद्र को इस कदर पसंद आया कि उन्होंने इसे पैक करने के लिए भी कह दिया। धर्मेंद्र के मुंह से तारीफ सुनकर जन्नत जुबैर की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।​

मंदिर जाने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं रुबीना दिलैक
06 / 10

मंदिर जाने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं रुबीना दिलैक

​रुबीना दिलैक ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शिव भक्ति में लीन नजर आईं। लेकिन पूजा के दौरान रुबीना दिलैक ने ब्लैक कोटी पहनी थी, जिसे लेकर लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिये। एक यूजर ने लिखा, "तुम्हारी चुन्नी कहां है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "पूजा में काले कपड़े नहीं पहनते।"​

शिव ठाकरे की जिंदगी में आई प्यार की बहार
07 / 10

शिव ठाकरे की जिंदगी में आई प्यार की बहार

​शिव ठाकरे ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड की झलक दिखाई है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक लड़की के साथ नजर आए। हालांकि उन्होंने उसका चेहरा नहीं दिखाया। लेकिन फैंस में ये जानने की उत्सुकता है कि वो लड़की कौन है।​

अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के जन्मदिन पर लुटाया प्यार
08 / 10

अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के जन्मदिन पर लुटाया प्यार

​अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के जन्मदिन पर उनपर जमकर प्यार लुटाया है। उन्होंने अपना और विक्की जैन का वीडियो साझा कर कैप्शन में लिखा, "ये मेरे वन एंड ओनली का जन्मदिन है। तुम वो सब हो जो जिंदगी में मुझे चाहिए था, बल्कि उससे ज्यादा हो। तुम वो हो जिसे में अपना घर कह सकती हूं, क्योंकि तुम हमेशा ही मुझमें बेस्ट चीजें लाते हो। ये बहुत लंबा दिन था, जिसे मैं तुम्हारी बाहों में खत्म करना चाहती हूं। अगर ये छोटा दिन होता तो मैं सारा वक्त तुम्हारे साथ बिताना चाहती।"​और पढ़ें

प्रतीक सहजपाल संग कोजी हुईं ईशा मालवीय
09 / 10

प्रतीक सहजपाल संग कोजी हुईं ईशा मालवीय

​ईशा मालवीय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह प्रतीक सहजपाल संग नजर आए। दरअसल, दोनों एक गाने में नजर आएंगे, जिसका नाम 'वे रांझेया' है।​

शाइनी दोशी ने दिखाया ग्लैमरस अवतार
10 / 10

शाइनी दोशी ने दिखाया ग्लैमरस अवतार

​टीवी की चर्चित एक्ट्रेस शाइनी दोशी इन दिनों एक्टिंग से दूर छुट्टियां बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह ग्रे कलर की टॉप और ब्लैक जॉगर्स पहने पोज देती नजर आईं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited