Top 10 TV Gossips 1 June: सवि का नया हीरो बन एंट्री मारेगा ये हैंडसम हंक, शोएब की इस बात पर रो पड़ीं दीपिका

Top 10 TV Gossips 1 June: टीवी की दुनिया में रोजाना ही नई-नई खबरें सुनने को मिल रही हैं। आज के मुताबिक, 'गुम है किसी के प्यार में' में नए हीरो की एंट्री होगी। वहीं नीति टेलर को लेकर खबर है कि वह शादी के 4 साल बाद पति से तलाक ले रही हैं।

टीवी से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 1 June: टीवी की दुनिया में रोजाना ही हलचल मची रहती है। आए दिन टीवी की दुनिया से कई बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं, जिससे हैरानी भी होती है और दुख भी। आज सुबह ही नीति टेलर को लेकर खबर आई कि वह पति से तलाक ले सकती हैं। वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स ने लीप की बात पर मुहर लगा दी है, साथ ही नये एक्टर का नाम भी शो के लिए सामने आ रहा है। इसके अलावा दलजीत कौर को फिर से पति की याद आई है और उन्होंने अपनी शादी का वीडियो साझा किया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

सागर पारेख ने जन्मदिन पर निशी सक्सेना पर लुटाया प्यार
02 / 10

सागर पारेख ने जन्मदिन पर निशी सक्सेना पर लुटाया प्यार​

​'अनुपमा' फेम निशी सक्सेना का आज जन्मदिन है। ऐसे में सागर पारेख ने उनपर जमकर प्यार लुटाया है। उन्होंने एक्ट्रेस संग फोटोज शेयर कर लिखा कि मैं तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर बेहद खुश हूं। सागर पारेख ने हर पल में साथ देने के लिए निशी सक्सेना का शुक्रिया भी अदा किया।​

दीपिका ने शोएब को दिया सफलता का क्रेडिट
03 / 10

दीपिका ने शोएब को दिया सफलता का क्रेडिट​

​दीपिका कक्कड़ ने यू-ट्यूब की दुनिया में सफलता हासिल की है और उन्हें 4 साल पूरे भी हो गए। इसपर शोएब ने उन्हें सरप्राइज दिया था। लेकिन दीपिका ने अपनी सफलता का सारा श्रेय शोएब इब्राहिम को दिया और कहा कि मेरे लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है। ये बात कहते हुए एक्ट्रेस भावुक भी हो गईं।​

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सर्गुन की काबिलियत पर उठे सवाल
04 / 10

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सर्गुन की काबिलियत पर उठे सवाल​

​सर्गुन मेहता एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टीवी की हिट प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। उनका शो 'उडारियां' लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लेकिन सर्गुन ने बताया कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में उनके प्रोड्यूसर बनने की बात पर सवाल उठे थे। कुछ लोगों ने उनका मजाक उड़ाने की भी कोशिश की थी।​

नीति टेलर पति से ले रही हैं तलाक
05 / 10

नीति टेलर पति से ले रही हैं तलाक

​नीति टेलर को लेकर खबर है कि वह पति से तलाक ले रही हैं। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया से पति का सरनेम हटा दिया है, साथ ही उन्हें अनफॉलो भी कर दिया है।​

दलजीत कौर ने शेयर किया शादी का वीडियो
06 / 10

दलजीत कौर ने शेयर किया शादी का वीडियो

​दलजीत कौर ने निखिल पटेल संग तलाक की खबरों के बीच अपनी शादी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आए। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "एक साल तीन महीने पहले।"​

TMKOC में शैलेश लोढ़ा संग तुलना होने पर बोले सचिन श्रॉफ
07 / 10

TMKOC में शैलेश लोढ़ा संग तुलना होने पर बोले सचिन श्रॉफ

​सचिन श्रॉफ इन दिनों 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक की भूमिका अदा कर रहे हैं। हालांकि उनकी तुलना बार-बार शैलेश लोढ़ा से होती है। इसपर उन्होंने कहा, "इन तुलनाओं ने कभी मुझे परेसान नहीं किया। शैलेश जी ने इस किरदार में जान फूंकी है। जब भी तुलना होती है तो मुझे परेशानी नहीं होती। मुझे लगता है कि तुलना होनी चाहिए, क्योंकि वो नहीं होगी तो दूसरा इंसान ज्यादा मेहनत कैसे करेगा।"​और पढ़ें

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से डर गए थे अभिषेक कुमार के पिता
08 / 10

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से डर गए थे अभिषेक कुमार के पिता​

​अभिषेक कुमार ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उनके पिता इस कदर डर गए थे कि अगर एक्टर अपना गला भी साफ कर रहे होते थे तो भी वह चिंतित हो जाते थे। इतना ही नहीं, उन्हें देखने के लिए मुंबई भी दौड़े आते थे।​

गुम है किसी के प्यार में का नया हीरो बनेगा ये हैंडसम हंक
09 / 10

'गुम है किसी के प्यार में' का नया हीरो बनेगा ये हैंडसम हंक

​'गुम है किसी के प्यार में' में लीप आना तय हो चुका है। वहीं शो से शक्ति अरोड़ा की छुट्टी होना भी तय है। इसी बीच खबर आ रही है कि एक्टर हितेश भारद्वाज शो में नए लीड के तौर पर एंट्री करेंगे।​

पवन सिंह को सपोर्ट करने पहुंची मनीषा को देखने के लिए उमड़ी भीड़
10 / 10

पवन सिंह को सपोर्ट करने पहुंची मनीषा को देखने के लिए उमड़ी भीड़

​मनीषा रानी आज लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। वह पवन सिंह का सपोर्ट करने के लिए बिहार गई थीं। लेकिन वहां उन्हें देखने वालों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो रहे थे।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited